जिले में अब तक 603 मि.मी. औसत वर्षा
जिले में आज 24 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 28.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले मे 603 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 392.2 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 23.3, श्यामपुर में 25, आष्टा में 17, जावर में 27, इछावर में 14, नसरुल्लागंज में 26, बुधनी में 49, रेहटी में 48 मिमी बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 900.4, श्यामपुर में 527, आष्टा में 552 जावर में 467, इछावर में 665, नसरूल्लागंज में 382.2, बुधनी में 599 तथा रेहटी में 731 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 384.4, श्यामपुर में 374.5, आष्टा में 270, जावर में 284, इछावर में 378.2, नसरूल्लागंज में 474, बुधनी में 539 तथा रेहटी में 433.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।
अन्तर्राष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन 1 अगस्त को
कौशल एवं रोजगार पंचायत 2018 के अन्तर्गत 1 अगस्त को भोपाल में दूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी सेक्टर स्किल काउन्सिल द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। जिसमें चयनित युवाओं को विदेशों में दूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में लगभग एक हजार पदों पर योग्यता एवं अनुभव अनुसार रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं कि युवा सशक्तिकरण मिशन के अन्तर्गत गठित जिला मिशन ईकाई की बैठक आयोजित कर युवाओं के मोबालाईजेशन हेतु जिला स्तरीय रणनीति बनाई जाए। कौशल एवं रोजगार पंचायत 2018 हेतु पूर्व में नियुक्त समन्वयकर्ता 1 एवं 2 को इस रोजगार मेले के आयोजन हेतु संलग्न कर दायित्व सौंपे जाएं। जिला स्तरीय पर युवा कल्याण से संलग्न विभागों, शासकीय, अर्द्धशासकीय संस्थानों को युवाओं के मोबालाईजेशन हेतु लक्ष्यों का आंवटन किया जाए। जिले में केन्द्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित विभिन्न कौशल विकास कार्यक्रमों, उच्च शिक्षा संस्थानों, निजी महाविद्यालयों एवं तकनीकी शिक्षण संस्थानों के अन्तर्गत टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं को ही मोबलाईज किया जाए। रोजगार मेले में चयनित युवाओं को विदेशों में टूरिज्म एंड हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे इसलिए ऐसे युवाओं का मोबालाईजेशन किया जाए जो अंग्रेजी भाषा से पूर्णत:दक्ष हों।
प्रशिक्षण कार्यशाला में दी महत्वपूर्ण जानकारियां
चन्द्रशेखर आजाद स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय में 07 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के दूसरे दिन विषय विशेषज्ञों द्वारा महत्वपूर्ण जानकारियां आई.सी.टी के संबंध में दी गई। कार्यशाला के समन्वयक डॉ अनिल राजपूत ने कार्यशाला के उददेश्य एवं उससे संबंधित विभिन्न पक्षों पर जानकारी दी। तकनीकी सत्र में डॉ निखिल राजपूत, सहायक प्राध्यापक रामानुजन कालेज, दिल्ली ने ऑनलाईन एवं महत्वपूर्ण साफटवेयर लेटेक्स के बारे में जानकारी देते हुए उसके व्यावहारिक पक्ष पर प्रकाश डाला। दूसरा व्याख्यान डॉ. शालिगराम प्रजापत, आई.आई.पी.एस. डी.ए.व्ही.व्ही. इन्दौर द्वारा बेबसाईटस का निर्माण अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया में आई.सी.टी. के प्रयोग पर दिया गया। डॉ विभा ठाकुर ने गुगल फार्म पर आधारित व्याख्यान दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अनिल राजपूत, एफ.डी.पी. संयोजक एवं अभार डॉ इला जैन, सह संयोजक एफ.डी.पी. द्वारा दिया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्पा दुबे एवं कार्यशाला में विभिन्न प्रदेशों से आये प्रतिभागी उपस्थित थे।
मिल बांचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम 7 अगस्त को
जिले की समस्त शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में अभिनव प्रयोग के रूप में “मिल बांचे मध्यप्रदेश” कार्यक्रम का आयोजन 7 अगस्त को किया जायेगा। मिल बांचे मध्यप्रदेश 2018-19 के प्रथम चरण का आयोजन 7 अगस्त को गुरू रवीन्द्रनाथ टैगोर की पुण्यतिथि पर होगा। मिल बांचे कार्यक्रम के तहत प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में जनप्रतिनिधियों अथवा अन्य व्यक्तियों द्वारा ज्ञानवर्धक पुस्तकों के पाठ का वाचन किया जायेगा एवं विद्यार्थियों से रूचिकर प्रश्नोत्तरी, परिचर्चा, संवाद कर पाठन की कला से परिचित कराया जायेगा। मिल बांचे कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, सेवानिवृत्त शासकीय अधिकारी, शिक्षक, स्कूल चलें अभियान के तहत पंजीकृत प्रेरक, निजी क्षेत्र में कार्यरत डाक्टर्स, इंजीनियर आदि भाग ले सकते हैं। कार्यक्रम में सहभागिता के इच्छुक व्यक्ति ऑनलाईन पंजीयन वेबसाइट www.schoolchalehum.mp.gov.in पर करा सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें