मधुबनी : इप्टा मधुबनी ने एकदिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 2 जुलाई 2018

मधुबनी : इप्टा मधुबनी ने एकदिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया

one-day-dramaa-function-by-madhubani-ipta
जयनगर/मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 02 जुलाई, भारतीय जननाट्य संघ (इप्टा) मधुबनी के द्वारा विगत शनिवार को जयनगर अनुमंडल के किसान भवन में एकदिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह इप्टा के राष्ट्रीय स्तर पर 75 वर्ष प्लेटेनियम जुबली वर्ष पूरा होने पर हो रहा है। स्थानीय जयनगर चैम्बर ऑफ कॉमर्स एवं जीवनदीप चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक सीताराम यादव, चैम्बर के अध्यक्ष अखिलेश्वर सिंह, महासचिव अनिल बैरोलिया, जीवनदीप के विमल मशकरा, सरदार कृपाल सिंह, मैथिली सीने कलाकार अनिल मिश्रा, बिहार इप्टा के राज्य सचिव इंद्रभूषण रमण व मधुबनी इकाई के सचिव श्रीप्रसाद दास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद राष्ट्रगान एवं उद्घाटन भाषण के साथ कार्यक्रम की विधिवत शूरुआत की गई। वक्ताओं ने कहा  1943 में समाज को कुरीतियों से  अपने विभिन्न क्रियाकलापों के द्वारा जागरूक करने के लिए इप्टा की स्थापना की गई। इस वर्ष इप्टा 'सबके लिए एक सुंदर दुनिया' विषय पर विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन कर रही है। कार्यक्रम में स्थानीय छात्रा रिया गुप्ता द्वारा गणेश वंदना, राजनीति रंजन द्वारा जनवादी गीत व लोकगीत, राष्ट्रीय गीत, नृत्य व मधुबनी इप्टा द्वारा एकांकी नाटक 'महाभारत एक्सटेंशन' एवं 'अपराधी कौन'  का मंचन किया गया।  कार्यक्रम का मंच संचालन राजनीति रंजन और धन्यवाद ज्ञापन चैम्बर के महासचिव अनिल बैरोलिया ने किया।कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अर्जुन राय थे। इस कार्यक्रम में अभिषेक, रमेश, पंचम, अर्जुन, रंजीत, रौशन, मिथिलेश, मृत्युंजय, मिन्नी, अंशु, जूही, रिया, शुभांगी, ऋतु व अन्य ने भी अपनी प्रस्तुतियाँ दी। सैकड़ो की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने कार्यक्रम का लुप्त उठाया और खूब सराहना भी की।

कोई टिप्पणी नहीं: