- एलएनएमयु में आधे दर्जन प्रधानाचार्यों का तबादला
दरभंगा (आर्यावर्त डेस्क) 12 जुलाई, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सुरेन्द्र सिंह ने आज विश्वविद्यालय अधिनियम में मिले अधिकार का उपयोग करते हुए आधा दर्जन महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया है. कुलसचिव कर्नल एन.के राय ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार एमआरएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. विद्यानाथ झा को एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा का प्रधानाचार्य बनाया है. सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार झा को एमआरएम कॉलेज, दरभंगा का प्रधानाचार्य बनाया है. वहीं एमएलएसएम के प्रधानाचार्य डॉ. मुश्ताक अहमद को सीएम कॉलेज, दरभंगा का प्रधानाचार्य बनाया है. सीएमडी कॉलेज, घोघडीहा डॉ. श्यामचंद्र गुप्ता को मारवाड़ी कॉलेज का प्रधानाचार्य बनाया है. जेएन कॉलेज, मधुबनी के प्रधानाचार्य डॉ. प्रेम कुमार प्रसाद को सीएम साइंस कॉलेज, दरभंगा का प्रधानाचार्य बनाया गया है. जबकि सीएम कॉलेज, दरभंगा के प्रधानाचार्य डॉ. विरेन्द्र कुमार चौधरी को एएनडी कॉलेज, शाहपुर पटोरी, समस्तीपुर का प्रधानाचार्य बनाया गया है. वहीं सीएमबी कॉलेज, घोघडीहा और जेएन कॉलेज, मधुबनी में वरिष्टतम शिक्षक को प्रभार देने का आदेश दिया गया है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें