बिहार : फा० फुलजेन्स का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


गुरुवार, 12 जुलाई 2018

बिहार : फा० फुलजेन्स का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

fuljens-father-retire
बेतिया धर्मप्रान्त का चुहड़ी पल्ली में आयोजित-  फा० फुलजेन्स की विशप पद के लिए चयन होने पर सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन चुहड़ी पल्ली में किया गया। बेतिया धर्मप्रान्त के चुहड़ी पल्ली के आवर लेडी ऑफ असम्पसन गिरजाघर में विशप स्वामी गोवियास पीटर और फा० फुलजेन्स ने संयुक्त रूप से मिस्सा बलिदान चढ़ाया। मिस्सा बलिदान चढ़ाते हुए विशप स्वामी ने कहा बेतिया धर्मप्रांत के साथ- साथ सभी धर्मप्रान्त के ईसाई श्रद्धालुओं के लिये काफी हर्ष और गर्व की बात है कि हमारे धर्मप्रान्त के फा० फुलजेन्स का चयन रायगंज के विशप के लिए हुआ है। फा० फुलजेन्स का विशप के लिए चयन पोप फ्रांसिस के द्वारा रोम में 8 जून 2018 को किया गया। विशप स्वामी ने कहा एक पुरोहित का जीवन ईश्वर की महिमा करने के साथ- साथ लोगों की, समाज की सेवा करने में व्यतीत होता है। किसी भी पुरोहित का जीवन उतना आसान नहीं होता, ईश्वर की बुलाहट के बाद पुरोहिताई जीवन मे प्रवेश करने के साथ ही वे अपने जीवन को पूर्णरूप से ईश्वर और समाज के लिए खुद को समर्पित कर देते है। फा० फुलजेन्स ने कहा परमपिता परमेश्वर की महिमा अपरंपार है। मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने मुझे एक पुरोहित के लिए चुना और मानवता की सेवा करने के लिए मुझे प्रेरित किया। ईश्वर मेरा मार्गदर्शक बनकर मुझे मार्ग दिखाते रहे ताकि मैं आजीवन प्रभु की सेवा करते हुए त्याग और तपस्या के साथ मानवता की सेवा करता रहूं। मिस्सा पूजा में चुहड़ी पल्ली के फा० तोबियास फा० पाकिया राज, बेतिया पल्ली के फा० हेनरी, फा० सुशील साह, फा० अनूप, फ० रोबर्ट, के० आर० कम्युनिटी के रेक्टर फा० जो० मारिमपुर, फा० क्रिस्टोफर, चनपटिया पल्ली के फा० विंसेंट लुक्स, रामनगर से फा० सचिन, नरकटियागंज पल्ली से फा० जॉन राज, रामपुर पल्ली से फा० येसुदास, फा० अमित, चखनी पल्ली से फा० पॉल जिसेफ, फा० हरमन, सिरिसिया पल्ली से फा० जौम्बरलीन, मोतिहारी पल्ली से फा० विलियम, छपरा से फा० मोसेस डेविड, सिवान से फा० सुरेन्द्र, गोपालगंज पल्ली से फा० नॉर्बेर्ट, भितहाँ पल्ली से फा० राजेश्वर सहित मदर तरेसा समाज, पवित्र हृदय समाज, होली क्रॉस समाज सहित अन्य समाज की धर्मबहनें और ईसाई श्रद्धालु मिस्सा बलिदान और विदाई समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर पूरा गिरजाघर और परिसर रंग-बिरंगे फूल और रंगीन बत्तियों से सजाया गया था। साथ ही सिस्टर नीलिमा, लीना संजय संगीत मंडली के द्वारा खूबसूरत और मधुर गानों की प्रस्तुति किया गया। 
मिस्सा पूजा के समापन के उपरांत लोयोला विद्यालय के हॉल में विदाई समारोह हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सबसे पहले धर्माध्यक्ष गोवियास पीटर, फा० फुलजेन्स के साथ- साथ विभिन्न धर्मप्रांत और पल्लियों से आये पुरोहितगण और धर्मबहनों और पल्लीवासियों का स्वागत किया गया। उसके बाद छोटी - छोटी बच्चियों ने प्रार्थना नृत्य प्रस्तुत किया। विशप स्वामी गोवियास पीटर ने उपस्थित अतिथियों को संबोधित किया और फा० फुलजेन्स के जीवन बारे में विस्तार से बताया और उनके विशप पद के चयन के लिए बधाइयाँ और शुभकामनाएं दिया। वहीं फा० फुलजेन्स ने उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए अपने व्यक्तिगत जीवन और पुरोहिताई जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि मैंने काफी संघर्षरत जीवन भी व्यतीत किया है। पुरोहित बनने के बाद से लेकर अब तक का सफर ईश्वर और मानवता के लिये मैंने गुजारा है। फा० फुलजेन्स ने कहा कई बार, कितने लोगों से मुझे सुनने को मिलता रहा कि मुझे धर्माध्यक्ष पद के लिए चुना जा रहा है। लेकिन मुझे इस बात को लेकर मैंने किसी प्रकार की बेचैनी या घमंड महसूस नहीं किया। मैं ईश्वर से सिर्फ यही प्रार्थना करता हूँ कि मेरा पुरोहिताई जीवन सदैव सफल रहे, मैं पूरी ईमानदारी, लग्न, त्याग और सेवा भाव से ईश्वर की महिमा, समाज की सेवा करता और मानवता धर्म निभाता रहूं। अब नए जिम्मेदारी मुझे मिलने जा रही है, इसके लिए मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूं। आप सभी मेरे लिए प्रार्थना कीजियेगा कि मैं निःस्वार्थ भाव से अच्छी तरह इसका निर्वहन कर सकूं। कार्यक्रम में फा० फुलजेन्स के बारे में अभिनंदन प्रत्र पढ़ गया, शिक्षिका रोज मेरी के द्वारा बधाई और विदाई पत्र पढा गया। एलिसा कुमारी की वंदना नृत्य प्रस्तुति किया गया, संत आग्नेस विद्यालय चुहड़ी की सिस्टर और शिक्षिकाओं के द्वारा विदाई गीत की प्रस्तुति किया गया। शिक्षिका जसिंता नताल के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: