रिलायंस का पहली तिमाही का मुनाफा 9,459 करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 28 जुलाई 2018

रिलायंस का पहली तिमाही का मुनाफा 9,459 करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर

reliance-net-profit-in-first-quarter-9459
नयी दिल्ली , 27 जुलाई, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 9,459 करोड़ रुपये के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी को उसके पेट्रोरसायन कारोबार से लाभ करीब दोगुना हो गया।  कंपनी के आज जारी एक विज्ञप्ति में बताया है कि 2018- 19 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में उसका शुद्ध मुनाफा 18 प्रतिशत बढ़कर 9,459 करोड़ रुपये हो गया जबकि इससे पिछले वर्ष इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 8,021 करोड़ रुपये रहा था।  इस दौरान कंपनी की आय 56.5 प्रतिशत बढ़कर 1,41,699 करोड़ रुपये हो गयी। कंपनी ने कहा है कि उसने इस गणना में अप्रैल - जून 2017 के मुनाफे में गल्फ अफ्रीका पेट्रोलियम कारपोरेशन की बिक्री से प्राप्त 1,087 करोड़ रूपये की असाधारण आय अलग रखा गया है।  रिलायंस इंडस्ट्रीय के चेयरमैन मुकेश अबंनी ने कहा कि उनके पेट्रोरसायन कारोबार का कर और अन्य प्रावधानों से पूर्व का मुनाफा , बेहतर मार्जिन के चलते 94.9 प्रतिशत बढ़कर 7,857 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जो एक रिकार्ड वृद्धि दर्शाता है।  कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा , ‘‘ पालिएस्टर चेन मार्जिन बेहतर होने और कारोबार की वृद्वि से हमारे पेट्रोकेमिकल्स व्यावसाय में कर , ब्याज भुगतान से पूर्व रिकार्ड कारोबार हुआ। कैकिंग के काम में मौसमी नरमी के बावजूद रिफाइनिंग कारोबार का प्रदर्शन स्थिर बना रहा। ’’  कंपनी ने कहा है कि जहां खुदरा कारोबार राजस्व दोगुने से अधिक हुआ है और आय , कर , मूल्यह्रास का भुगतान तीन गुणा हो गया , दूरसंचार कारोबार जियो ने इस दौरान रिकार्ड नये ग्राहक अपने साथ जोड़े हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं: