सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 जुलाई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 जुलाई

पंचायत उप निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त

मध्यप्रदेश पंचायत राज्य अधिनियम 1993 की धारा 42-क तथा मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन नियम 20 तथा 21 (1) द्वारा  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े द्वारा पंचायत उप निर्वाचन 2018 (पूर्वार्द्ध) में रिक्त पदों के निवाचन के लिए अपने अधिकार क्षेत्र के लिए रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) पदाभिहीत किए गए हैं। तहसील श्यामपुर के अन्तर्गत पंचायतों के एक सरपंच तथा 3 पंच के रिक्त पद हेतु रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार श्यामपुर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार दोराहा, तहसील सीहोर के अन्तर्गत पंचायत के 4 पंच के रिक्त पद हेतु रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार सीहोर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार सीहोर, तहसील आष्टा के अन्तर्गत पंचायत के 5 पंच के रिक्त पद हेतु रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार आष्टा एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार आष्टा, तहसील इछावर के अन्तर्गत पंचायत के 25 पंच के रिक्त पद हेतु रिटर्निंग आफिसर तहसीलदार इछावर एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर नायब तहसीलदार इछावर, तहसील नसरुल्लागंज के अन्तर्गत पंचायत के 4 पंच के रिक्त पद हेतु रिटर्निंग आफिसर (पंचायत) नायब तहसीलदार नसरुल्लागंज एवं सहायक रिटर्निंग आफिसर  (पंचायत)पदाभिहीत पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक नसरुल्लागंज को नियुक्त किया गया है।  

आष्टा में लोक जनकल्याण शिविर संपन्न

आष्टा तहसील के ग्राम पंचायत गोविंदपुरा के ग्राम पीथापुरा में जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभाग प्रमुखों ने अपने विभागवार योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी। शिविर में लगभग 100 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से 90 आवेदनों का मौके पर निराकण किया गया। शेष आवेदन संबंधित विभाग को सौंपकर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा दिए गए. इस अवसर पर विधायक रणजीत सिंह गुणवान, जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा, जनपद अध्यक्ष धारासिंह, अध्यक्ष कृषि स्थाई समिति डॉ भीष्म सिंह सहित सभी विभाग प्रमुख तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे। 

अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को उद्योग स्थापित हेतु अनेक योजनाएं संचालित

sehore news
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को उद्योग स्थापित करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं जिन्में  मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना एवं सावित्री बाई फूले स्वसहायता समूह योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं। अनुसूचित जाति वर्ग के लोग इन योजनाओं में आवेदन कर अपना उद्योग स्थापित कर सकते हैं। 

मुख्यमंत्री कृषक योजना
इस योजना अन्तर्गत कृषक पुत्र-पुत्रियों को उद्योग स्वरोजगार स्थापना के लिए 50 हजार रुपए से दो करोड़ तक का बैंक ऋण राशि पर मार्जिनमनी सहायता रुपए 12.00 लाख एवं बी.पी.एल हेतु पूंजी लागत का 20 % प्रदाय किया जाएगा। स्वरोजगार स्थापना के इच्छुक आवेदक कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समति कलेक्ट्रेड भवन कक्ष क्रं.122 से आवेदन प्राप्त कर सकते हैं 

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना अन्तर्गत आवेदक की उम्र 18 से 40 वर्ष के मध्य हो शैक्षणिक योग्याता 10 वी उत्तीर्ण हो, स्वयं का उद्योग सेवा उद्यम स्थापित करने हेतु बैंक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराना है। 10 लाख से दो करोड़ तक ऋण एवं रुपए 12.00 लाख तक अनुदान प्राप्त कर सकता है। आय का बंधन नहीं हैं बैंक का डिफाल्टर न हों। 

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना अन्तर्गत उद्योग, सेवा की स्थापना हेतु आवेदक की शैक्षणिक योग्यता 5 वीं उत्तीर्ण हो आवेदक की उम्र 18 से 45 चर्ष के मध्य हो, बैंक का डिफाल्टर न हो, आय का कोई बंधन नहीं हैं आवेदक 10 लाख तक का ऋण एवं दो लाख तक की मार्जिनमनी सहायता प्राप्त कर सकता है। 

मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना
मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना में आवदेक 18 से 55 वर्ष के मध्य हो बैंक का डिफाल्टर न हो, बी.पी.एल., पी.डी.एस कार्ड धारी रुपए 50 हजार रुपए तक ऋण एवं 15 हजार रुपए तक अनुदान प्राप्त कर सकता हैं। 

सावित्री बाई फूले स्वसहायता समूह योजना
सावित्री बाई फूले स्वसहायता समूह योजना अन्तर्गत लघु, कुटीर उद्योग आवेदिका 15 से 55 वर्ष के मध्य हो बी.पी.एल कार्डधारी, बैंक का डिफाल्टर न हो, प्रत्येक समूह में 5 से 10 या अधिक का समूह हो सकता है। रूपए 50 हजार पर प्रत्येक को 15 हजार रुपए तक का अनुदान देने का प्रावधान है। उक्त सभी योजनाओं का लाभ अनुसूचित जाति वर्ग के लोग ले सकते हैं। आवेदक को उक्त योजनाओं के संबंध में और अधिक जानकारी नियम एवं शर्तों के लिए कायालयीन दिवस में जिला अंत्यावसायी विकास समिति कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

दांगी श्यामपुर ब्लॉक अध्यक्ष, पेरवाल बने जिला सचिव, झुग्गी झोपड़ी जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने की नियुक्तियां 

sehore news
सीहेार। जिला कांग्रेस कमेटी झु़ग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ अध्यक्ष नरेंद्र खंगराले ने पूर्व जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष धनराज पाटीदार की अनुशंसा पर ग्राम बिछिया के मनीष दांगी को  श्यामपुर तहसील  अध्यक्ष तथा ग्राम बापचावरामद आष्टा के नर्मद सिंह पैरवाल को जिला जिला सचिव नियुक्त किया है।  नव नियुक्त श्री दांगी तथा श्री पैरवाल को  कांग्रेसजनों द्वारा बधाई देकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष ठाकुर ईश्वर सिंह चौहान का आभार माना है। आभार व्यक्त करने वालों में प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ठाकुर रतन सिंह, इछावर विधायक शेलेंद्र पटेल, कार्यवाहक अध्यक्ष कमलेश कटारे, राकेश राय, राहुल यादव, रदामोदर राय, रूकमणी रोहिला, डॉ वीनित मीना सिंगी, धमेंद्र ठाकुर, दर्शन वर्मा, हरपाल सिंह ठाकुर, राजू राजपूत, जपफर लाला, राम प्रकाश चौधरी, विवेक राठौर, रमेश राठौर, कुतुबुददीन शेख, सुरेश गुप्ता, मुकेश ठाकुर, श्यामलाल महोबिया, प्रेमनारायण यादव, आवित मेवाती रोहित यादव, रवि शंकर विश्वकर्मा, संजय मालवीय, मीरा रेकवार, आशा गुप्ता, कस्तूरी यादव, संगीता यादव, नीलम यादव, रूकमणी मालवीय, सवीता भाठी, ममता राठौर, श्री कुवंर विश्वकर्मा इत्यादी प्रमुख लोग शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: