सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 10 जुलाई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 10 जुलाई

मुख्यमंत्री ने कुलदेवी की पूजनकर प्रदेशवासियों की उन्नति और कल्याण की कामना की

sehore news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान अपनी पत्नि श्रीमती साधना सिंह के साथ मंगलवार को सीहोर जिले के ग्राम जैत आए और कुलदेवी तथा मां नर्मदा की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों की उन्नति और कल्याण की कामना की। उन्होंने इस मौके पर क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी तथा उनके द्वारा बताई गई समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर अपेक्स बैंक के प्रशासक श्री रमाकांत भार्गव, म.प्र.भंडारगृह निगम के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत, श्री रामसेवक पटेल (मंझले भैया), श्री महेश उपाध्याय, मुख्यमंत्री के अनुज समाजसेवक श्री नरेन्द्र सिंह चौहान सहित अन्य जनप्रतिनिधि कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े, एसपी श्री राजेन्द्र सिंह चंदेल सहित अन्य शासकीय सेवक तथा बड़ी संख्या में क्षेत्रीयजन उपस्थित थे। 

जिले में अब तक 334.6 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 10 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 29.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 334.6 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 164.9 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 40.2,   श्यामपुर में 15, आष्टा में 66, जावर में 40 इछावर में 35, नसरूल्लागंज में 34, बुधनी में 2, रेहटी में 5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 581.5, श्यामपुर में 323, आष्टा में 346 जावर में 280, इछावर में 408, नसरूल्लागंज में 223.2, बुधनी में 235 तथा रेहटी में 280 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 167.4, श्यामपुर में 126.5, आष्टा में 130, जावर में 134.3, इछावर में 211, नसरूल्लागंज में 230, बुधनी में 178 तथा रेहटी में 142.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

उर्जा विकास पर्व आज मनाया जाएगा

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा गत दिवस सरल बिजली बिल योजना एवं बिजली बकाया बिल माफी योजना पर वीडियो कांफ्रेंस आयोजित की गई। मुख्यमंत्री ने जिला प्रमुखों को निर्देश दिए गए कि बिजली बिल माफ करने का कार्यक्रम 11 जुलाई 2018 को जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रमों हेतु मुख्य अतिथि की सूची भेजी गई है। इस दिन उर्जा विभाग से संबंधित कार्यों के शिलान्यास, लोकार्पण के कार्यक्रम भी आयोजित किए जा सकते हैं। कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने बताया कि प्रमुख सचिव उर्जा विभाग द्वारा 11 जुलाई 2018 को कार्यक्रम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। यह भी अवगत कराया गया कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम जावरा में होगा। जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे जिनमें बकाया बिल माफी के आवेदकों के आवेदन पत्र लेने हेतु काउंटर लगाए जाएंगे। योजना के पात्र लोग आवेदन का पंजीयन करा सकें। जिला स्तर के कार्यक्रम सब स्टेशन पर होंगे। इन कार्यक्रमों में सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। रतलाम से मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण अपरान्ह 3 बजे दिखाने की व्यवस्था जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर की जाए। इस लाईव प्रसारण के पूर्व सांसद, जनप्रतिनिधियों के उ़दबोधन किए जाएं लाईव प्रसारण के बाद प्रमाण पत्र बांटने का कार्यक्रम किया जाएगा। लाईव प्रसारण ठीक ढंग से उपस्थित लोगों को दिखाई एवं सुनाई दे इसकी उचित व्यवस्था रहे, सिस्टम को पहले चैक कर लिया जाए।  योजना का सफल क्रियान्वयन हो इस हेतु उर्जा विभाग के जिले में पदस्थ अधिकारी कलेक्टर से समन्वय कर उनके निर्देशन में योजना को सफल बनाने का कार्य करेंगे। योजना का व्यापक प्रचार प्रसार हो। जनप्रतिनिधियों के माध्यम से योजना के बारे में यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो समन्वय कर उनके निराकरण हेतु कार्यवाही की जाए। सरल बिजली बिल योजना बकाया माफी योजना में अभी भी कम रजिस्ट्रेशन हुआ है। योजनाओं की पूरी जानकारी लोगों को हो इस हेतु योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। सभी पात्र का रजिस्ट्रेशन हो जाए सुनिश्चत करें।  संबल योजना में भी प्रचार-प्रसार का अभियान चले इस योजना के सफल क्रियान्वयन में कोई लापरवाही न हो। योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति पंजीयन प्रक्रिया जारी रखें। संबल में पार्टल की समस्या होने पर निर्देश दिए गए हैं कि आफलाईन आवेदन ले लिए जाए जथा बाद में पार्टल पर दर्ज कर लिया जाए। संनिर्माण कर्मकार मंडल के मजदूर भी संबल योजना के पात्र होंगे। श्रम पदाधिकारी इसके नाम जोड़ने की कार्यवाही कराएं। जहां-जहां बिजली बिल जमा न होने के कारण ट्रासंफार्मर, कनेक्श्नन काटे गए हैं उनके बिजली बिल माफी के बाद उन सभी के कनेक्श्न, ट्रांसफार्मर बदलकर प्रकाश पर्व के रूप में कार्यक्रम आयोजित करने की कार्यवाही भविष्य में की जाएगी। इसकी तयारी रखी जाए।  
वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री आज सीहोर में 

प्रदेश वन, योजना, आर्थि एवं सांख्यिकी मंत्री श्री गौरीशंकर शेजवार बुधवार 11 जुलाई,2018 को सीहोर जिले का भ्रमण कर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार प्रदेश वन, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री डॉ. श्री गौरीशंकर शेजवार बुधवार 11 जुलाई,2018 को दोपहर 12 बजे भोपाल से कार द्वारा प्रस्थान कर दोप. 1 बजे सीहोर पहुंचेंगे। तथा 1:30 बजे सीहोर से प्रस्थान कर दोप. 2 बजे ग्राम ढाबलाराय पहुंचेंगे जहां 132 के.व्ही विद्युत उपकेन्द्र बिलकिसगंज एवं 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र लाउखेड़ी के निर्माण कार्य का लोकापर्ण एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात ग्राम ढाबलाराय से  भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

लावारिस हालत में पड़ी 125 किलो मछली जब्त

सहायक संचालक मत्याद्योग सीहोर श्री भारत सिंह मीना ने बताया कि अज्ञात फोन नंबर से सूचना मिली थी कि बस स्टेण्ड पर लावारिस हालत में मछलियां पड़ी हुई हैं। तत्काल कार्यवाही करते हुए सहायक मत्स्य अधिकारी श्री बी.एम.एस सिसोदिया, लेखापाल एवं वाहन चालक मोहम्मद मुश्ताक के साथ जाकर बस स्टेंड सीहोर पर लावारिस हालत में पड़ी मिली 125 किलोग्राम मछली जब्त की। सहायक संचालक श्री मीना ने बताया कि जब्त की गई 125 किलोग्राम लावारिस मछलियों को कार्यालय सीहोर में लाकर विभागीय नियमानुसार मत्याद्योग नीलाम किया गया। जिससे अर्जित राशि को शासकीय कोष में जमा किया गया। 

श्रमोदय विद्यालय परीक्षा परिणाम पोर्टल पर उपलब्ध

श्रम पदाधिकारी प्रियंका बंशीवाल ने एक जानकारी में बताया कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के पुत्र, पुत्रियों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखकर मप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा प्रदेश के चार महानगरों भोपाल, इंदौर, ग्वालियर एवं जबलपुर में पं.दीनदयाल उपाध्याय श्रमोदय आवासी विद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। श्रमोदय विद्यालय भोपाल का शैक्षणिक सत्र वर्ष 2018-19 में कक्षा 6,7,8,एवं 10 वीं में प्रवेश परीक्षा गत 20 मई 2048 को आयोजित की गई थी जिसका परीक्षा परिणाम 6 जून 2018 को श्रम विभाग के पोर्टल http://www.sharmodayvidyalay.mp.gov.in से डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है अथवा इन्हें श्रम पदाधिकारी कार्यालय कलेक्टर परिसर कक्ष क्रमांक 142-143 एवं संबंधित संकूल प्राचार्य से भी प्राप्त कर सकते हैं। 

संभागीय दल करेगा प्रसूता की मौत की जांच क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं ने जारी किया आदेश 

जिला चिकित्सालय सीहोर में प्रसूती के उपरांत सेमली निवासी श्रीमती भावना पत्नि अजय की मौत के मामले क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल संभाग भोपाल ने तीन सदस्यीय जांच दल गठित किया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि उक्त प्रकरण में मृत्यु की निष्पक्ष जांच संभाग स्तर से कराने हेतु जांच दल गठित किए जाने के संबंध में क्षेत्रीय संचालक को पत्र लिखा था। क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल संभाग भोपाल द्वारा गत दिवस आदेश जारी गठित तीन सदस्यीय जांच दल में डॉ कीर्ति डाले,स्त्रीरोग विशेषज्ञ एवं अधीक्षक डॉ के.एन.चिकित्सालय भोपाल, डॉ सुरेश कुमार विकरोल उप संचालक कार्यालय क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं भोपाल, डॉ रजी फराज आर.एम.एन.सी.एच.ए. संभागीय समन्वयक कार्यालय क्षेत्रीय संचालक भोपाल संभाग भोपाल को शामिल किया गया है। डॉ.तिवारी ने बताया कि उक्त जांच दल द्वारा 12 जुलाई को प्रकरण की जांच की जाएगी।

हर गांव में पहुंचेगी मुख्यमंत्री जन आशिर्वाद यात्रा,  गरीबों को दिलाएंगे योजनाओं का लाभ - विधायक 

sehore news
सीहोर। विश्राम गृह पहुंचे प्रभारी मंत्री रामपाल सिंह का भव्य स्वागत किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आशिर्वाद का शुभारंभ शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह करेंगें। वारिष्ठ जनों के संबोधन के उपरांत विधायक सुदेश राय ने कहा कि मुख्यमंत्री जन आशिर्वाद यात्रा के माध्यम से कोई न रूठे, कोई न छूटे की तर्ज पर मजदूर, किसान और गरीबों सहित सभी वर्गो को जनहितेशी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाएगा। जनता की जागरूकता और सरकार की सहभागिता के लिए संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में यात्रा पहुॅचेगी। इस दौरान श्री राय ने प्रभारी मंत्री से विधानसभा सीहेार के विकास कार्यो और आगामी विकास योजनाओं से अवगत कराया। बैठक के दौरान  जिला भाजपा अध्यक्ष सीताराम यादव, प्रदेमंत्री रघुनाथ सिंह भाटी ,वेयर हाउस कारपोरेशन अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह राजपूत पूर्व मंत्री करणसिंह वर्मा , आष्टा विधायक रंजीत सिंह गुणवान जिला पंचायत अध्यक्ष उर्मिला मरेठा , नगर पालिका अध्यक्ष अमिता अरोरा, राजकुमार गुप्ता ,ललित नागौरी, रवि मालवीय , राजेष राठौर , प्रदीप बिजोरिया , हिरदेष राठौर ,प्रेमलता राठौर सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: