उर्जा अधोसंरचना विकास पर्व पर वन मंत्री ने किया लाभांवित
मध्यप्रदेश के वन मंत्री डॉ गौरीशंकर शेजवार आज सीहोर जिले के ग्राम ढाबलाराय पहुंचे और मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजनांतर्गत उर्जा अधोसंरचना विकास पर्व पर बिलकिसगंज में 33.11 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित 132/33 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण तथा लाउखेड़ी में 1.97 करोड़ की लागत से बनने जा रहे 33/11 के.व्ही सब स्टेशन का शिलान्यास किया तथा क्षेत्र के हितग्राहियों को मुख्यमंत्री बकाया बिल माफी स्कीम 2018 से लाभांवित कर प्रमाण पत्र वितरित किए। वन मंत्री श्री शेजवार ने संबल योजना पर विस्तार से जानकारी देते हुए लोगों को लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। इछावर विधायक शैलेन्द्र पटेल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री करण सिंह वर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सीताराम यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शासकीय सेवक तथा बड़ी संख्या में स्थानीय जन उपस्थित थे।
जिले में अब तक 348.6 मि.मी. औसत वर्षा
जिले में आज 11 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 14 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 348.6 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 169.5 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 19.1, श्यामपुर में 3, आष्टा में 14, जावर में 1 इछावर में 75 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 600.6, श्यामपुर में 326, आष्टा में 360 जावर में 281, इछावर में 483, नसरूल्लागंज में 223.2, बुधनी में 235 तथा रेहटी में 280 मि.मी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 169.4, श्यामपुर में 126.5, आष्टा में 130, जावर में 136.7, इछावर में 211, नसरूल्लागंज में 234, बुधनी में 198 तथा रेहटी में 150.2 मि.मी वर्षा रिकार्ड की गई थी।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के लंबित क्लेम प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के निर्देश
जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र महाप्रबंधक सीहोर ने बताया कि संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत लंबित क्लेम प्रकरणों को एक सप्ताह की अवधि में जिला सीहोर की समस्त बैंक शाखाएं संबंधित नोडल बैंकों से राज्य शासन द्वारा हितग्राहियों को दी जाने वाली मार्जिनमनी, ब्याज, अनुदान, CGTMSE गारंटी फीस के लंबित अनुदान क्लेम एक सप्ताह की अवधि में मांग कर 15 दिवस के भीतर प्रकरणों को निराकृत किए जाएं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना के आवेदक, आवेदिकाओं को स्पष्ट किया जाता है कि प्रत्यक्ष तौर पर जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा अनुदान प्रदान नहीं किया जाता है। बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति के पश्चात परियोजना लागत पर बैंक शाखा द्वारा मार्जिनमनी अनुदान राशि क्लेम किए जाने का प्रावधान है, बैंक शाखा योजना अन्तर्गत राशि की प्रतिपूर्ति प्रकरण संबंधि नोडल बैंक को भेजकर प्राप्त कर सकेंगे। जिले के आवेदक, आवेदिकाएं जिनके प्रकरण मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजनांतर्गत बैंक शाखाओं में लंबित है वे समस्त औपचारिकताओं के साथ बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क कर लंबित प्रकरणों का निराकरण कराएं। मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं युवा उद्यमी योजना एवं अन्य संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं लंबित प्रकरणों के निराकरण के लिए 3 जुलाई 2018 को आयोजित वीडियो कांफ्रेंस में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य शासन द्वारा हितग्रहियों को दी जाने वाली मार्जिनमनी, ब्याज, अनुदान, CGTMSE गारंटी फीस के लंबित अनुदान क्लेम 15 दिवस के भीतर निराकृत करने के दिए दिए गए थे।
नेशनल लोक अदालत के आयोजन हेतु खण्डपीठ का गठन
जिला मुख्यालय पर 14 जुलाई 2018 को आयोजित हाने वाली नेशनल लोक अदालत के लिए जिला न्यायालय स्थापाना हेतु खण्डपीठ का गठन किया गया है। जिसमें एक पीठासीन अधिकारी एवं दो-दो सदस्य अधिवक्ता शामिल हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष ने बताया कि खण्डपीठ क्रमांक एक में पीठासीन अधिकारी प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय सीहोर श्री रमेश साहू एवं सदस्य अधिवक्ता श्री राजेन्द्र कुशवाह तथा श्री बी.आर.सोलंकी कुटुम्ब न्यायालय सीहोर के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक दो में पीठासीन अधिकारी प्रथम अपर जिला न्यायाधीश जिला सीहोर कु़.अनीता बाजपेयी एवं सदस्य अधिवक्ता श्री कमर अहमद सिद्यीकी, सुश्री सुमन सिकरवार स्वयं के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण एवं माननीय जिला न्यायाधीश, विशेष न्यायाधीश, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश एवं तृतीय अपर जिला न्यायाधीश के न्यायालय के MACT प्रकरण, अपील एवं अन्य सिविल राजीनामा योग्य प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक तीन में पीठासीन अधिकारी द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश जिला सीहोर श्री नीवन कुमार शर्मा एवं सदस्य अधिवक्ता श्री जी.एम.खान, श्री जी.डी.बैरागी स्वयं के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण (MACT प्रकरण को छोड़कर) एवं विद्युत प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक चार में पीठासीन अधिकारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सीहोर श्रीमती स्मृता सिंह ठाकुर एवं सदस्य अधिवक्ता सुश्री राजेश्वरी मालवीय, श्री मनोज गौर स्वयं के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण एवं अधीनस्थ मजिस्ट्रेट न्यायालयों के सभी आपराधिक शमनीय प्रकरण (श्री भारत सिंह रघुवंशी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी न्यायालय के प्रकरण को छोड़कर) का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक पांच में पीठासीन अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीहोर श्रीमती ज्योत्सना आर्य एवं सदस्य अधिवक्ता श्री ए.के.पाण्डे, श्री राजेश पांडया बैंक एवं फायनेंस कंपनी एवं जल कर आदि से संबंधित एवं अन्य प्रीलिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण करेंगे। खण्डपीठ क्रमांक छह में पीठासीन अधिकारी न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीहोर श्री भारत सिंह रघुवंशी एवं सदस्य अधिवक्ता श्री देवेन्द्र काशिव, श्री उमेश सक्सेना स्वयं के न्यायालय के समस्त राजीनामा योग्य प्रकरण एवं अधीनस्थ मजिस्ट्रेट न्यायालयों के धारा 138 के राजीनामा योग्य प्रकरणों (मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय के धारा 138 के प्रकरणों का छोड़कर) का निराकरण करेंगे।
जनसंख्या स्थिरता में स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान- विधायक राय
- मनाया गया विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस, लगाया गाया परिवार विकास मेला
सीहोर। बढ़ती जनसंख्या देश के लिए घातक है,जनसंख्या स्थिरता में जिले के समस्त स्वास्थ्य कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान है। नागरिकों का भी परिवार नियोजक में योगदान करना कर्तव्य है। विश्व जनसंख्या स्थिरता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित परिवार विकास मेला में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सुदेश राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त बात कहीं। कार्यक्रम के दौरान श्री राय ने परिवार स्थिरता योजना के तहत हितग्राहियों को तीन लाख २८ हजार राशि के प्रमाण पत्र प्रदान किए। बुधवार को जिला अस्पताल परिसर में कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सुदेश राय और सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी ने किया । सीएमएचओ श्री तिवारी सहित चिकित्सकों ने विधायक श्री राय का पुष्प मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में सीएमएचओ श्री तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में डॉ एए कुरैशी, डॉ भरत आर्य,डॉ नितिन पटेल, डॉ विपिन पटेल, मीडिया प्रभारी आशा श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य कर्मी और परिवार नियोजन से संबंधित योजनाओं के हितग्राही बड़ी संख्या में मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें