विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 जुलाई 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 11 जुलाई

ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व का आयोजन हुआ, 33/11 केव्ही विद्युत उपकेन्द्र का शिलान्यास

vidisha news
विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम दनवास में बुधवार जिला स्तरीय ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम के दौरान उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) वन राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने विद्युत उपकेन्द्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। ग्राम दनवास की कन्या छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना के अंतर्गत सरल समाधान योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित करने के उद्वेश्य से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश चहंुओर विकासशील होता जा रहा है। जहां पहले प्रदेश में बिजली बहुत उपभोक्ताओं को बहुत कम मिलती थी किन्तु मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में सडक, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा इन मूलभूत आवश्यताओं की पूर्ति में किसी भी प्रकार की कोर कसर नही छोडी है। राज्यमंत्री श्री मीणा ने सिरोंज विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत की गई नवीन सडको को उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सिरोंज विधानसभा क्षेत्र और अधिक विकास की ओर बढे इस ओर हम सब का नैतिक दायित्व है। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री उमाकांत शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने सदैव गरीबों के उत्थान हेतु योजनाएं बनाई है और उनसे पात्रताधारियों को लाभांवित कराया जा रहा है। उन्होंने ऊर्जा विभाग के माध्यम से क्रियान्वित सरल समाधान योजना को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि निश्चित ही इस योजना से गरीबों को सीधा लाभ पहुंचेगा। उन्हें अब बकाया बिजली बिलों की राशि जमा नही करनी है मात्र दो सौ रूपए हर महीना भुगतान कर बिजली का सदुपयोग करने का आग्रह उनके द्वारा ग्रामीणजनों से किया गया। 

वितरण
कार्यक्रम स्थल पर राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा समेत अन्य अतिथियों के द्वारा सरल बिजली बिल/मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना से लाभांवित होने वाले पचास हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इसी प्रकार स्कूली विद्यार्थियों को भी पाठ्यपुस्तकों का वितरण किया गया।

शिलान्यास
राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा समेत अन्य अतिथियों के द्वारा आज ग्राम दनवास में एसएसटीडी योजनातंर्गत 33/11 केव्ही 1ग5 एमव्हीऐ उपकेन्द्र के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री ने निर्माणाधीन उपकेन्द्र के संबंध में बताया कि 173.75 लाख की लागत से उपकेन्द्र बनाया जाएगा। उपकेन्द्र बनने से दनवास सहित आसपास के बीस गांव में बिजली की आपूर्ति सतत बनी रहेगी जिससे क्षेत्र मंे सिंचाई में भी सहूलियत होगी। कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, ग्रामीणजन मौजूद थे। 

उन्नत कृषि विधाओं से कृषक प्रशिक्षित हुए

नटेरन तहसील के ग्राम नागौर में कृषि कल्याण अभियान अंतर्गत कृषक प्रशिक्षण का आयोजन आत्मा परियोजना द्वारा किया गया जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र से आए हुए कृषि वैज्ञानिकों ने समस्त दर्शकों केा पांच साल में आय दुगनी करने के तरीेके एवं उन्नत खेती बागवानी पशुपालन आदि से संबंधित तकनीकी जानकारियां प्र्रदान की। कृषि कल्याण अभियान अंतर्गत इस प्रशिक्षण में कृषि वैज्ञानिकों के अलावा आत्मा परियोजना के अधिकारी उद्यान विभाग के अधिकारी, पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें। उद्यान विभाग के द्वारा शिक्षकों को पांच-पांच किसानों को उन्नतशील किस्म के फलदार वृक्षों के पौधे वितरित किए। आत्मा परियोजना कृषि विभाग के द्वारा 20 किसानोें को हाथ बनाने हेतु नाडेप निर्माण के लिए चयन किया गया।

अधिवक्तागण व पैरालीगल वालेंटियर्स का प्रशिक्षण हुआ

vidisha news
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा प्राधिकरण अंतर्गत कार्यरत पैनल अधिवक्तागण एवं पैरालीगल वांलेटियर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को एडीआर सेन्टर में आयोजित किया गया था। अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री डीपीएस गौर ने योजना, मध्यस्थता योजना, लीगल एड क्लीनिक योजना, लोक अदालत योजना व मध्यप्रदेश अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना 2015 की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षु अपर जिला न्यायाधीश श्री विवेक कुमार के द्वारा हिन्दू विवाह अधिनियम, मुस्लिम विवाह अधिनियम, कस्टडी एवं गार्जियनशिप, तलाक, दीवानी उपचार विशेषतः निषेधाज्ञा के संबंध में मूलभूत जानकारी दी  किशोर न्याय बोर्ड के प्रधान मजिस्टेªट श्री दिनेश कुमार प्रजापति ने किशोर अधिनियम, पाक्सो अधिनियम 2012 किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति के उद्वेश्य कार्य और प्रक्रिया की बिन्दुवार जानकारी दी। प्रशिक्षणार्थियों को वरिष्ठ अधिवक्ता श्री सुरेशचंद जैन ने वकालत कौशल-साक्षियों का परीक्षण एवं बहस, श्री अतुल वर्मा ने मीडिएशन/प्लीबार्गेनिंग के संबंध में तथा एकीकृत बाल विकास सेवाएं के अधिकारियों द्वारा बाल श्रम प्रतिषेध अधिनियम 1986, कारखाना अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विधिक सहायता अधिकारी श्री अनीस अब्बासी के द्वारा प्राधिकरण के द्वार संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला और निःशुल्क विधिक सहायता एवं सलाह विषय पर जानकारी दी। कार्यक्रम में न्यायाधीशगणों के अलावा प्रशिक्षणार्थी मौजूद थे। 

विमुक्त जाति प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास की स्वीकृति, छात्रावास के लिए किराए पर भवन हेतु सम्पर्क करें

पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक संचालक श्री एआर कुरैशी ने बताया कि विदिशा जिले के लटेरी विकासखण्ड मुख्यालय पर विमुक्त जाति प्री-मैट्रिक पचास सीटर बालक छात्रावास खोलने की स्वीकृति शासन द्वारा प्रदाय की गई है। बालक छात्रावास में कक्षा छटवीं से दसवीं तक के पचास छात्रों के मान से सर्वसुविधायुक्त भवन की आवश्यकता है। भवन में बुनियादी आवश्कताएं अंतर्गत पेयजल, शौचालय, स्नानागार एवं विद्युत व्यवस्था होना अति आवश्यक है।  छात्रावास संचालन के लिए किराए पर देने के इच्छुक भवन संबंधी समस्त दस्तावेंजों सहित कलेक्टेªट कार्यालय मेें संचालित पिछडा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में कार्यालयीन दिवसों अवधि में सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। 

जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति का गठन

गृह एवं परिवहन मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के द्वारा जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा समिति में अध्यक्ष एवं सदस्य मनोनीत, नामांकित किए जाने के उपरांत कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा सतर्कता समिति गठन के आदेश जारी कर दिए गए है। समिति में कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार को समिति का अध्यक्ष प्रभारी मंत्री द्वारा मनोनीत किया गया है। समिति में जिला पंचायत सीईओ डाॅ पंकज जैन सदस्य सचिव होंगे। जिला आपूर्ति अधिकारी श्री मोहन मारू ने बताया कि समिति में सात सदस्य भी नियुक्त किए गए है के नाम इस प्रकार से है। मुख्य नगरपालिका अधिकारी विदिशा श्री सत्येन्द्र धाकरे, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एमएल मारू, एकीकृत बाल विकास सेवाएं के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विरजेश शिवहरे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ शशि ठाकुर, सहकारी संस्थाएं के उप पंजीयक श्री अमरेश सिंह, जिला शहरी विकास प्राधिकरण के परियोजना अधिकारी श्री केडी पांडे के अलावा प्रभारी मंत्री द्वारा नामांकित सुश्री सुमन सोनी और श्री अजय श्रीवास्तव को सदस्य नियुक्त किया गया है। 

बुधवार को 22.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज 

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर बुधवार को दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि आज बुधवार को जिले में 22.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस प्रकार जिले में अब तक कुल 229.1 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है। वही इस अवधि में पिछले वर्ष 211.1 मिमी औसत वर्षा हुई थी। जबकि जिले की सामान्य वर्षा 1075 मिमी है। बुधवार को सर्वाधिक वर्षा  कुरवाई में 52.4 मिमी तदोपरांत लटेरी में 52 मिमी, सिरांेज में 36 मिमी, नटेरन में 32 मिमी, गुलाबगंज में पांच मिमी, बासौदा में दो मिमी और ग्यारसपुर तहसील में एक मिमी वर्षा दर्ज की गई है शेष अन्य तहसीलो में वर्षा नगण्य रही।

कोई टिप्पणी नहीं: