गंभीर बाल हृदय ऑपरेशन से संवरी कृष्णा की जिंदगी
- राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत किया हृदय का निःशुल्क ऑपरेशन
जिले के श्यामपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम निवारिया निवासी श्री जसमत सिंह का 5 वर्षीय बालक कृष्णा बचपन से ही अत्यंत गंभीर हृदय रोग से पीड़ित था। माता-पिता कृष्णा को लेकर बहुत अधिक चिंतित थे। उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि बेटे का उपचार कैसे होगा और उपचार के लिए इतना पैसा कहां से आएगा। जैसे ही परिजनों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सा दल श्यामपुर द्वारा जानकारी दी गई कि मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना के अंतर्गत उपचार संभव है तो वे गांव से चलकर सीधे राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रभारी अधिकारी डॉ पदमाकर त्रिपाठी एवं सम्न्वयक सुश्री दीनू शर्मा से मिले। कृष्णा को जिला चिकित्सालय स्थित शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र (डीईआईसी) भिजवाया गया जहां कृष्णा से संबंधित संपूर्ण दस्तावेजों का परीक्षण स्वास्थ्य की प्राथमिक जांच डीईआईसी में की गई। कृष्णा को त्वरीय उपचार के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत 85 हजार रूपए की राशि स्वीकृत की गई थी जहां राज्य शासन से मान्यता प्राप्त निजी चिकित्सालय भोपाल में बालक कृष्ण का प्रथम एवं सफल ऑपरेशन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन सफल होते ही माता-पिता के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। विशेषज्ञ चिकित्सकों ने परामर्श दिया था कि कृष्णा के दो और ऑपरेशन होंगे बच्चे की हालत ठीक नहीं होने से तीन ऑपरेशन एक साथ किया जाना मध्यप्रदेश के किसी भी अस्पताल में संभव नहीं था। इसलिए उसे उच्च स्तरीय संस्थान में रेफर किया गया। कृष्णा का दूसरा सफल ऑपरेशन 22 जनवरी 2018 को बैंगलुरू के चर्चित नारायणा हृदयालय की सहयोगी संस्था एस.आर.सी.चिल्ड्रन हास्पिटल मुम्बई में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया। जिस पर लगभग 1 लाख 70 हजार रूपए का व्यय मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना के अंतर्गत हुआ। कृष्णा के माता-पिता मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना को वरदान मान रहे हैं,उनका कहना है कि इस योजना ने उनके बच्चे का नया जीवन दिया है। कृष्णा अब पूरी तरह स्वस्थ है,चलता ही नहीं दौड़ता है। सामान्य बच्चों के साथ खेलता-कूदता है। पहले खाना तक नहीं खा पा रहा था अब पूरी तरह स्वस्थ है। अब कृष्णा पूर्णतःस्वस्थ है उसका फॉलोअप उपचार जिसमें इको परीक्षण,समस्त दवाएं चिकित्सकीय परामर्श तथा निःशुल्क उपचार जिला हस्तक्षेप केन्द्र सीहोर में किया जा रहा है।
जिले में अब तक 386.4 मि.मी. औसत वर्षा
जिले में आज 12 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 37.8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले में 386.4 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 169.6 मिलीमीटर औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 53.2, श्यामपुर में 29, आष्टा में 59, जावर में 55 इछावर में 31, नसरुल्लागंज में 25, बुधनी में 20, रेहटी में 30 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 653.8, श्यामपुर में 355, आष्टा में 419 जावर में 336, इछावर में 514, नसरूल्लागंज में 248.2, बुधनी में 255 तथा रेहटी में 310 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 169.4, श्यामपुर में 126.5, आष्टा में 130, जावर में 136.7, इछावर में 211, नसरूल्लागंज में 235, बुधनी में 198 तथा रेहटी में 150.2 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।
कलेक्ट्रेट परिसर में दो सौ पौधे रोपित होंगे, कलेक्टर ने पौधरोपण कर किया शुभारंभ
कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर में पौधा लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कलेक्ट्रेट परिसर में दो सौ पौधे रोपित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके तहत गुरुवार को कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद उपस्थित अन्य अधिकारियों ने भी पौधेरोपित किए। इस अवसर पर कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जहां-जहां भी पौधारोपित कार्यक्रम किए जाएंगे। वहां रोपित पौधो के संरक्षण की जवाबदारी भी सुनिश्चत की जाए। इस मौके पर एडीएम श्री विनोद चतुर्वेदी सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों ने भी पौधे रोपित किए।
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई को
नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 जुलाई 2018 को किया जा रहा है। इसी तारतम्य में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीहोर ने सभी विभाग प्रमुखों एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सीहोर, आष्टा, इछावर, बुधनी, नसरुल्लागंज को निर्देशित किया है कि नेशनल लोक अदालत के आयोजन उपरांत प्रतिवेदन इस कार्यालय को भेजना सुनिश्चत करें।
निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर होगी निलंबन की कार्रवाई- कलेक्टर
गुरुवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री तरुण कुमार पिथोड़े की अध्यक्षता में जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों में नियुक्त बीएलओ, सुपरवाईजरों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आयोग से प्राप्त निर्देशों के अनुसार कार्यवाही किए जाने हेतु सभी सुपरवाईजरों को निर्देशित किया गया एवं उनको उनके अधिकार एवं कर्त्तव्यों के बारे में बताया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर द्वारा सभी सुपरवाईजरों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्वाचन कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अनुपस्थित सुपरवाईजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा सभी सुपरवाईजरों को निर्वाचन कार्य पूरी गंभीरता से संपादित करने हेतु कहा गया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही करने पर कड़ी अनुशासनत्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को मैं स्वयं सम्मानित करुंगा। इस अवसर पर सुपरवाईजरों की समस्याएं व सुझाव भी प्राप्त हुए जिन पर चर्चा कर त्वतरित निराकरण किया गया। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर, डिप्टी कलेक्टर श्री आदित्य कुमार जैन भी उपस्थित थे।
ट्रामा सेंटर के सामने जलाया आशाओं ने पुतला, जोरदार नारेबाजी कर जताया विरोध
सीहेार। प्रदेश स्तरीय आहवान पर आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन ने गुरूवार दोपहर में ट्रामा सेंटर तिराहा पहुंचकर मध्य प्रदेश सरकार का पुतला जलाया। आशा उषाओं के द्वारा बीते कई सालों से सरकारी कर्मचारी घोषित करने और वेतन १८ हजार रूपए करने की मांग की जा रहीं है। बावजूद सरकार आशाओं की मांग पूरी करने को तैयार नहीं है। आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी एकता यूनियन सीटू की जिला महासचिव ममता राठौर के नेतृत्व में आशाओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की। आशाओं का कहना था कि मुख्यमंत्री केवल आश्वासन हीं दे रहे है जबकी आशाओं और उषाओं से एक हजार रूपए मासिक में बंधवा मजदूरी कराई जा रहीं है। आशाओं के द्वारा अबतक हर स्तर पर प्रदर्शन कर सरकार से मांग पूरी किए जाने के लिए कहा गया है अगर सरकार मांग नहीं मानती है तो अब आशाएं सरकार की पोलखोल आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होंगी। पुतला दहन में अनिता राठौर,सरीता राठौर, विश्वकर्मा, रेखा परमार, भारती राठौर, कलाबाई, मनीषा मालवीय, नीतू राठौर, मीना राठौर, निशा, सुनीता, गोमती, पूनम आदि आशा उषा एवं आशा सहयोगिनी शामिल थी।
आप ने शुरू किया आप की बात आप के साथ अभियान, ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहे है आप कार्यकर्ता
सीहोर। आम आदमी पार्टी ने आप की बात आप के साथ अभियान शुरू कर दिया है। अभियान के तहत आप जिला सचिव कृष्णपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में आप कार्यकर्ताओं के द्वारा समस्याओं पर खुली बहस की जा रहीं है। आप प्रत्याशी श्री बघेल ने नागरिकों के घर पहुंचकर कार्यकर्ता वर्तमान सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यो की सच्चाई जानकर हैरान हो रहे है। नागरिक मूलभूत समस्याओं से बुरी तरह परेशान है सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों को नहीं दिया जा रहा है उज्जवला योजना प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजनाओं के लाभ के लिए रिश्वत मांगने की शिकायत भी नागरिकों के द्वारा की जा रहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वाधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। आप कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र के बांसिया, पीलीकरार, पाटेर बरनावद और गवां का अभियान के तहत भ्रमण किया। अभियान में चुनाव समिति प्रभारी दिलीप सिंह दांगी, केंपेन मेनेजर विश्वास बगवैया, मंडल अध्यक्ष एचपी मल्हौत्रा, शिवनारायण लोधी, नारायण गोस्वामी रमेश जोशी आदि आप कार्यकर्ता शामिल रहे।




कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें