- पटना-दीघा घाट रेलखंड पर रेल परिचालन बंद
पटना.पटना-दीघा घाट रेलखंड पर रेल परिचालन बंद हो गया.इसके साथ ही अंग्रेज के शासनकाल में निर्मित रेलखंड और पूर्व रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा संचालित रेलखंड बस यादगार बनकर रह गया.हार्डिग पार्क के पास रेल फाटक को खोल दिया गया.अब रेल परिचालन समय जाम की स्थिति से लोग छुटकारा पा लिये. सीएम नीतीश कुमार की चाहत पूरी हो गयी.छुक-छुक- रूक-रूक कर चलने वाली शहीद ट्रेन बंद होने से 4 लाइन रोड बनना तय हो गया है.बीच में मेट्रों ट्रेन लाइन बिछाने के लिए जगह छोड़ दी जाएगी. जानकार लोगों का कहना है कि रेल पटरी की दोनों तरफ झोपड़ियों में रहने वालों को आदेश दिया है कि झोपड़िया हटा ले,नहीं तो प्रशासन द्वारा हटा दिया जाएगा. सुधा देवी नामक महादलित कहती है कि हमलोग मुसहर समुदाय के गरीब लोग हैं. सरकारी योजना है कि आवासीय भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन आवास के लिये देंगे.अगर वार्ड में जमीन न हो तो सरकार जमीन खरीदकर देगी.अब समय आ गया है कि सरकार वचन पूरा करें.हमलोग दीघा हॉल्ट और उसके आगे उड़ान टोला में रहते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें