सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जुलाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 23 जुलाई 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जुलाई

प्रदेश के सर्वांगीण विकास में दृंढ़ संकल्पित है सरकार-मंत्री श्री गुप्ता 
  • विकास पर्व में 206 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण, भूमि पूजन संपन्न

sehore news
केन्द्र एवं राज्य की सरकार समाज के सभी वर्गों के कल्याण के नित नवीन योजनाओं का निर्माण कर उनका कुशल क्रियान्वयन सुनिश्चत कर रही है जिसका परिणाम भी धरातल पर दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास में दृंढ़ संकल्पित है और सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय को ध्येय मानते हुए विकास के नित नवीन प्रतिमान स्थापित कर रही है। उक्त उद़गार प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने सीहोर जिला मुख्यालय स्थित टॉउनहाल में आयोजित विकास पर्व पर लगभग 260 करोड़ रुपये लागत के निर्माण कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन के दौरान व्यक्त किए। कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का गुना में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा। राजस्व मंत्री श्री गुप्ता ने 3 करोड़ रुपये लागत से निर्मित 5.10 किमी लंबाई की गुराड़िया वर्मा से कातला जोड़ का लोकार्पण तथा पांच कार्यों का भूमिपूजन किया इनमें 236 करोड़ रुपये लागत का 44.34 किमी लंबाई के आष्टा-शुजालपुर मार्ग का उन्नयन भी शामिल है। कार्यक्रम को जिला भाजपा अध्यक्ष श्री सीताराम यादव, पूर्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा, विधायक सीहोर श्री सुदेश राय तथा विधायक आष्टा श्री रणजीत सिंह गुणवान ने भी संबोधित किया। इस मौके पर स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2018 का शुभारंभ भी किया गया। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमीता अरोरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री जसपाल अरोरा, श्री मायाराम गौर, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री कुलभूषण बग्गा, श्रीमती प्रेमलता राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री तरुण कुमार पिथोड़े, एसपी श्री राजेश सिंह चंदेल सहित अन्य शासकीय सेवक तथा बड़ी संख्या में स्थानीयजन उपस्थित थे।

जिले में अब तक 574.3 मि.मी. औसत वर्षा

जिले में आज 23 जुलाई 2018 की प्रात: 8 बजे तक पिछले चौबीस घन्टों में 3.1 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। इसे मिलाकर 1 जून से अभी तक जिले मे 574.3 मि.मी औसत बारिश रिकार्ड की जा चुकी है जबकि गत वर्ष इस अवधि में 391.1 मिमी औसत वर्षा आंकी गई थी। अधीक्षक, भू अभिलेख से मिली जानकारी के अनुसार पिछले चौबीस घन्टों में सीहोर में 2,   श्यामपुर में 5, इछावर में 1, बुधनी में 7, रेहटी में 7 मिमी बारिश दर्ज की गई। आंकड़ों के मुताबिक जिले में अभी तक सीहोर में 877.1, श्यामपुर में 502, आष्टा में 535 जावर में 440, इछावर में 651, नसरूल्लागंज में 356.2, बुधनी में 550 तथा रेहटी में 683 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई है। इस अवधि में गत वर्ष सीहोर में 382.4, श्यामपुर में 374.5, आष्टा में 270, जावर में 284, इछावर में 378.2, नसरूल्लागंज में 470, बुधनी में 539 तथा रेहटी में 430.6 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

पांच फरार आरोपियों पर ईनाम की उद्घोषणा

पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री राजेश सिंह चंदेल ने पांच अलग-अलग फरार आरोपियों की गिरफ्तारी कराने अथवा गिरफ्तारी में सहायक कराने वाले व्यक्ति को एक-एक हजार रुपए नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल बताया कि फरार आरोपी करमी बाई पत्नी अंतर सिंह भिलाला, अंतर सिंह आ. हीरालाल भिलाला निवासी समनापुरा टप्पर, नरेश उर्फ कक्का आ.रामचरण चौहान निवासी तमोट जिला रायसेन, मनोहर पटेल आ. करोड़ी पटेल जाति कुशवाह निवासी खेरीकलां जिला सागर एवं तारीफ उर्फ पिद़दा आ.इलयास खान निवासी चैनपुरा की गिरफ़तारी के अथक प्रयास किए जा रहे हैं किन्तु अभी आरोपियों की गिरफतारी संभव नहीं हो सकी है। फरार आरोपियों की दस्तयाबी हेतु जन सहयोग की आवश्यकता है। पुलिस अधीक्षक श्री चंदेल ने पुलिस रेग्यूलेशन पै.क. 80-ए में निहित शक्तियों का उपयोग करते हुए उद्घोषणा जारी की है कि जो उपरोक्त अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी कराएगा व गिरफ्तारी में सहायक होगा या गिरफतारी कराऐगा अथवा ऐसी उपयुक्त सूचना देगा जिससे की आरोपी की गिरफतारी संभव हो सके।  उसे एक-एक हजार रुपए की राशि के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम सर्वथा गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला सीहोर का निर्णय अंतिम होगा।

लोक निर्माण, विधि विधायी कार्य विभाग एवं प्रभारी मंत्री आज सीहोर में

लोक निर्माण, विधि विधायी एवं कार्य विभाग तथा सीहोर जिला प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह मंगलवार 24 जुलाई, 2018 को सीहोर आएंगे। जारी दौरा कार्यक्रमानुसार लोक निर्माण, विधि विधायी एवं कार्य विभाग तथा सीहोर जिला प्रभारी मंत्री  श्री रामपाल सिंह  मंगलवार 24 जुलाई, 2018 को प्रात: 11 बजे कार द्वारा भोपाल प्रस्थान कर दोप. 12 बजे सीहोर पहुंचेंगे: जहां शहीद स्मारक छतरी पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चाता दोप. 1 बजे भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे। 

सीहोर जिला हुआ क्लब फुट मुक्त, तीन वर्षों में  टेढे़-मेढे़ पांव के प्रभावित 193 बच्चों का हुआ सफल निःशुल्क ऑपरेशन
  • राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से क्लब फुट से प्रभावित बच्चे भी अब स्वस्थ रूप से चलने-फिरने लगे

sehore news
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) के अंतर्गत संचालित टेढे़-मेढे़ पांव (क्लब फुट) सर्जरी में जिले को क्लब फुट मुक्त घोषित किया गया है। 2 से 18 वर्ष तक के बीते तीन सालों में करीब 193 बच्चों के टेढ़े-मेढ़े पांव के निःशुल्क ऑपेरेशन प्रदेश के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों में कराए गए हैं। जिले में क्लब फुट मुक्त होने के विधिवत प्रमाण पत्र समस्त बीएमओ से प्राप्त होने के उपरांत तथा इसकी जानकारी उप संचालक आर.बी.एस.के. को प्रेषित की गई है। जिले के क्लब फुट मुक्त होने पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति श्री तरूण कुमार पिथोडे़ ने आरबीएसके दल सहित विभागीय अमले को बधाई दी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत कई गंभीर चिन्हित बीमारियों का निःशुल्क उपचार किया जाता है जिसमें क्लब फुट( टेढे़-मेढे़ पांव ) का ऑपेरेशन भी शामिल हैं। डॉ.तिवारी ने बताया कि  जिले के विभिन्न ब्लाकों में पदस्थ आरबीएसके दल द्वारा बच्चों का चिन्हांकन किया जाता है जिसके उपरांत उनका आवश्यक परीक्षण जिला शीघ्र हस्तक्षेप केन्द्र(डीईआईसी) जिला चिकित्सालय सीहोर में किया जाता है इसके उपरांत ऑपेरेशन के योग्य बच्चों का निःशुल्क उपचार प्रदेश के मान्यता प्राप्त चिन्हित चिकित्सालयों में  किया जाता है। जिला राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पदमाकर त्रिपाठी ने इस संबंध में और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2015-16 में क्लब फुट के 53 बच्चे,वर्ष 2016-17 में 46 बच्चे तथा वर्ष 2017-18 में 94 बच्चे इस प्रकार बीते तीन वर्षों में 0 से 18 वर्ष तक के कुल 193 क्लब फुट प्रभावित बच्चों का सफल निःशुल्क ऑपेरेशन किया जा चुका है।

महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा (राज्यमंत्री दर्जा) जिले के भ्रमण पर

महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा (राज्यमंत्री दर्जा)  मंगलवार 24 जुलाई, 2018 को जिले के भ्रमण पर रहेंगे।जारी दौरा कार्यक्रमानुसार महामण्डलेश्वर कम्प्यूटर बाबा (राज्यमंत्री दर्जा)  मंगलवार 24 जुलाई, 2018 को प्रात: 7 बजे इंदौर से सीहोर जिले की बुधनी एवं नसरुल्लागंज तहसील के लिए प्रस्थान करेंगे। प्रात: 10 बजे जिले की नसरुल्लागंज तहसील पहुंचेंगे। प्रात: 10:30 बजे बुधनी के ग्राम होलीपुरा नर्मदा घाट श्री महेशानंद परमार का आश्रम में पहुंचेंगे।

सात दिवसीय फैकल्‍टी डेव्‍हलपमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ

चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्‍नातकोत्‍तर अग्रणी महाविद्यालय में सोमवार को सात दिवसीय फैकल्‍टी डेव्‍हलपमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। अतिथियों द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्‍जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ पुष्‍पा दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज चंद्रशेखर आजाद की जंयती भी है। इसलिये हमें चंद्रशेखर आजाद जैसी हिम्‍मत, वीरता, उनके जैसा जोश और देश की प्रति राष्‍ट्रीय भाव रख्‍ना चाहिए। भारतीय होने के नाते हमारी नैतिक जिम्‍मेदारी भी है कि हम च्रंद्रशेखर आजाद के योगदान को याद करें तथा उनके गुणों को अपने जीवन में उतारना चाहिए। इस तरह चंद्रशेखर के व्‍यक्तित्‍व  पर विस्‍तार से प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर चंद्रशेखर आजाद के जीवन पर केन्द्रित फिल्‍म भी दिखाई गई। प्राचार्य द्वारा फैकल्‍टी डेव्‍हलपमेंट के इस कार्यक्रम की महत्‍ता को रेखांकित करते हुये कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए जिससे हमारे शिक्षक अद्यतन होते रहें।  द्वितीय सत्र के मुख्‍य अतिथि प्रो. व्‍ही.एस.बादशाह विक्रम विश्‍वविद्यालय उज्‍जैन ने बीज वकतव्‍य देते हुये कहा कि हम अपने विद्यार्थी को जो पढ़ाते हैं उसे विद्यार्थी ग्रहण कर रहा है यदि हां तो ठीक है नहीं तो हम अपने अध्‍यापन तकनी‍क में बदलाव करके नवीन प्रविधि के द्वारा अध्‍यापन कराना होगा ताकि विद्यार्थी की रूचि के अनुरूप उसे पाठ्य सामग्री प्राप्‍त हो सके तभी विद्यार्थी केन्द्रित होकर कक्षा में बैठेगा। विशेष अति‍थि‍ डॉ0 संजीव गौर, कम्‍प्‍यूटर साईंस विभाग केरियर कॉलेज भोपाल ने गूगल क्‍लास रूम ''ए फ्री एल एम एस साल्‍यूशन इन हायर एजूकेशन'' पर पावर पाईंट प्र‍जेन्‍टेशन के माध्‍यम से अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से रखा साथ ही कहा कि इस तकनीक के द्वारा हम ऑनलाईन क्‍लास ले सकते हैं, पढ़ाई से संबंधित नोट्स उपलब्‍ध करा सकते है, ऑनलाईन टेस्‍ट ले सकते है और ऑनलाईन ही फीडबैक ले सकते हैं। दूसरे विशेष अतिथि डॉ0 निखिल राजपूत ने कहा कि हमारे देश के संस्‍थान वैश्विक रैंक में क्‍यों नहीं आ रहें है, तो इस पर विचार हुआ कि फैकल्टी डेव्‍हलपमेंट में हम बहुत पीछे हैं। हमें तकनीकी रूप से सक्षम होना पड़ेगा। अंत में आभार डॉ0अनिल राजपूत ने व्‍यक्‍त किया। इस अवसर पर 60 प्रतिभागी एवं महाविद्यालय का अन्‍य शैक्षणिक स्‍टाफ उपस्थित रहा।

उपमंडी बिलकिसगंज व्यापारी अनुज्ञप्ति हेतु आवेदन की अंतिम तिथि आज

सहायक संचालक एवं सचिव कृषि उपज मंडी समिति सीहोर ने विज्ञप्ति में बताया कि मुख्यमंत्री युवा मंडी उद्यमी योजना के अन्तर्गत सीहोर के बिलकिसगंज में उपमंडी व्यापारी अनुज्ञप्ति देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत करने के लिए अंतिम तिथि 24 जुलाई तक नियत की गई है। अत: सीहोर जिले के बिलकिसगंज उपमंडी हेतु मुख्यमंत्री युवा मंडी उद्यमी योजना के अन्तर्गत उपमंडी हेतु व्यापारी अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के इच्छुक युवा उद्यमी कृषि उपज मंडी कार्यालय सीहोर में कार्यालयीन समय में नि:शुल्क आवेदन प्राप्त कर 24 जुलाई 2018 तक जमा कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: