मधुबनी : विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 23 जुलाई 2018

मधुबनी : विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन

workshop-for-clean-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 23 जुलाई,  जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आई0ई0सी0 गतिविधि के अंतर्गत दिनांक 16 जुलाई से 15 अगस्त तक ‘मिलकर बनाएंगे स्वच्छ बिहार‘ नाम से विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पदाधिकारी द्वारा 16 जुलाई से 15 अगस्त 2018 तक ‘मिलकर बनाएंगे स्वच्छ बिहार‘ नाम से विशेष स्वच्छता अभियान में शिक्षा,स्वास्थ्य,समाज कल्याण,पंचायती राज, आदि विभागों के प्रभावी समन्वय से स्वच्छता के प्रति व्यवहार परिवत्र्तन के कार्यक्रम को विशेष बल देने पर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई0सी0डी0एस0) को संबोधित करते हुए कहा कि सभी आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका के पास शौचालय की उपलब्धता सुनिष्चित करें। जिनके पास नहीं है,वे एक माह के अंदर अवश्य बना लें। सभी महिला पर्यवेक्षिका अपने-अपने क्षेत्र की सेविका/सहायिका के पास शौचालय उपलब्ध होने संबंधी प्रमाण पत्र दें। इसके साथ ही शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी तालीमी मरकज/टोला सेवक के पास शौचालय है,यह सुनिष्चित करें। जिनके पास नहीं है,वे एक माह के अंदर अवष्य बना लें।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी पदाधिकारियों को नीक मधुबनी, नीक मिथिला के थीम पर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने का निदेष दिया गया। उन्होंने जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों को एक-एक पंचायत को गोद लेकर ‘माॅडल ग्राम पंचायत‘ बनाने का अभियान-मेरा पंचायत माॅडल पंचायत पर कार्य करने का निदेश दिया। उन्होने सभी पदाधिकारियों को गोद लिए गए पंचायत को शीघ्र ओडीएफ करने का भी निदेश दिया। साथ ही लोगों को शौचालय के उपयोग करने हेतु व्यवहार परिवर्तन करने हेतु निदेश दिया गया।  तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा ए0सी0/डी0सी0 विपत्र के समायोजन की समीक्षा की गयी। उन्होने समायोजन में खराब प्रदर्षन वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने का भी निदेश दिया। इसके साथ ही बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन स्थगित करने का भी निदेश दिया।  बैठक में श्री अजय कुमार सिंह, उप विकास आयुक्त,, श्री ब्रजबिहारी भगत,निदेषक,डी0आर0डी0ए0, मधुबनी, श्री सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, मधुबनी, श्री कुमार सत्यकाम, सहायक निदेषक, सामाजिक सुरक्षा, मधुबनी, मो0सोऐव, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, मधुबनी, डाॅ0 रष्मि वर्मा, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई0सी0डी0एस, मधुबनी, श्री रविषंकर,जिला योजना पदाधिकारी,मधुबनी, श्री विनोद कुमार,उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,मधुबनी समेत अंचल अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: