मधुबनी : कलेक्टर ने किया बैडमिन्टन प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 जुलाई 2018

मधुबनी : कलेक्टर ने किया बैडमिन्टन प्रतियोगिता स्थल का निरीक्षण

  • प्रतियोगिता की तैयारियों का लिया गया जायजा, अर्हता में सफल हुए प्रतिभागी

sub-junior-badmintaon-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 4,जुलाई, जिला पदाधिकारी,मधुबनी के द्वारा बुधवार को स्थानीय नगर भवन,मधुबनी में जिला बैडमिंटन एसोसिएषन के द्वारा दिनांक चार जुलाई से दिनांक 08 जुलाई तक राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनषिप प्रतियोगिता की तैयारी का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर श्री विनोद कुमार पंकज, वरीय उप समाहर्ता, श्री कृष्णानंद जायसवाल सचिव बिहार बैडमिंटन एसोसिएशन पटना, श्री सुरेश बैरोलिया सचिव मधुबनी जिला बैडमिंटन एसोसिएशन समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। निरीक्षण के पश्चात अर्हता(क्वालीफाइंग) मैचों का आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष(13 बर्ष के नीचे) एकल राउंड 1 में वेदांक वत्स(मुजफ्फरपुर) ने आकाश आर्य (पटना) को 23-21,19-21,21-19 से हराया। एवं अंकित कुमार(पटना) को जीशान आलम (पूर्णिया) के विरूद्ध वाॅक ओभर मिला। वहीं आयुष कुमार(पटना) ने स्वास्तिक (जहानाबाद) को 21-04,21-11 से हराया। एकल राउंड-2 में तनवीर अहमद(मुजफ्फरपुर) ने अमन कुमार(पटना) को 21-05,21-08 से हराया। वेदांक वत्स(मुजफ्फरपुर) को कृष(पटना) एवं अंकित कुमार(पटना) को मो0 अदीक अतहर(पटना)के विरूद्ध वाॅक ओभर मिला। आयुष कुमार(पटना) ने लक्ष्य(मुजफ्फरपुर) को 21-04,21-11 से हराया। इस प्रकार पुरूष(13 बर्ष के नीचे) एकल में अंकित कुमार(पटना) को अदिक अख्तर(पटना), तनवीर अहमद(मुजफ्फरपुर),वेदांक वत्स(मुजफ्फरपुर) एवं आयुष कुमार(पटना) ने अर्हता प्राप्त कर प्रतियोगिता के मुख्य ड्राॅ हेतु अपना स्थान सुनिष्चित किया। पुरूष(15 बर्ष के नीचे) एकल में अमृत राज(मुजफ्फरपुर), हिमांषु कुमार(जहानाबाद) और रौनक कुॅवर(मुजफ्फरपुर) ने भी अर्हता प्राप्त कर प्रतियोगिता के मुख्य ड्राॅ हेतु अपना स्थान सुनिष्चित किया। ज्ञात हो कि चैंपियनषिप प्रतियोगिता में राज्य के लगभग 20 से अधिक जिलों के तकरीबन 200 से अधिक प्रतिभागियों द्वारा प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनषिप प्रतियोगिता का उदघाट्न दिनांक 05.07.18(गुरूवार) को नगर भवन,मधुबनी में श्री मयंक बरबरे,आयुक्त,दरभंगा प्रमंडल,दरभंगा के द्वारा किया जायेगा। दिनांक 05.07.18 को कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ होने के पष्चात 01ः00 बजे अपराह्न से बैडमिंटन मैच शुरू किया जायेगा। दिनांक 06.07.18 को बैडमिंटन मैच एवं प्री क्वार्टर फाईनल तक के लिए मैच खेला जायेगा। दिनांक 07.07.18 को क्वार्टर फाईनल एवं सेमी फाईनल मैच खेला जायेगा। दिनांक 08.07.18 को फाईनल मैच एवं सफल प्रतिभागियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जायेगा। राज्य स्तरीय सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनषिप प्रतियोगिता का आयोजन बिहार में दूसरी बार किया जा रहा है। यह मौका मधुबनी जिला को मिला है,जो जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है। 

कोई टिप्पणी नहीं: