दुमका : सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं के विरुद्ध होगी कार्रवाई-डीसी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 4 जुलाई 2018

दुमका : सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाओं के विरुद्ध होगी कार्रवाई-डीसी

action-on-social-media-fake-information-dc
अमरेन्द्र सुमन (दुमका), सूचना भवन दुमका के सभाकक्ष में दिन बुधवार (6 जुलाई 18) को प्रेस वार्ता के दौरान दुमका डीसी मुकेश कुमार ने सोशल मीडया से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया। दिन बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि अधिकांश लोग सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हैं। यह माध्यम सूचनाओं के आदान-प्रदान का सबसे सरल माध्यम बन चुका है। ऐसी स्थिति में सोशल मीडिया के माध्यम से गलत / अफवाह भरी सूचनाओं / वीडियो क्लिप प्रसारित होने पर गंभीर दुष्परिणाम हो सकते हैं, इसलिए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित सूचनाओं पर कड़ी निगरानी रखना आवश्यक है। डीसी श्री कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अत्यंत महत्वपूर्ण है। ऐसा देखा जा रहा है कि समाचार के नाम पर व अन्य नाम से बने ग्रुप पर कभी-कभी ऐसे समाचार / फोटो / वीडिओ / आॅडियो प्रेषित किये जा रहे जिसकी सत्यता प्रमाणित नहीं है। कई तथ्य बिना पुष्टि के सीधे कट-पेस्ट / फॉरवर्ड किए जा रहे हैं। इन सबको ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया यथा वाट्स एप, फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, इन्सटाग्राम, लिंकडिन आदि के ग्रुप एडमिन व सदस्यों निदेश है कि ग्रुप एडमिन वही बनें जो उस ग्रुप के लिए पूर्ण जिम्मेवारी व उत्तरदायित्व का वहन करने में समर्थ हांे। ग्रुप के सभी सदस्यों से ग्रुप एडमिन पूर्णतः परिचित भी हों। ग्रुप एडमिन मॉनिटर करें कि ग्रुप में कौन क्या पोस्ट कर रहा है। किसी भी मैसेज में टेक्सट, आॅडियो या वीडियो में ऐसा कंटेंट  नहीं होना चाहिये जिससे किसी तरह का तनाव उत्पन्न हो। ग्रुप के किसी सदस्य द्वारा गलत बयानी, बिना पुष्टि के समाचार जो अफवाह बन जाये पोस्ट किए जाने पर या सामाजिक समरसता बिगाड़ने वाले पोस्ट पर ग्रुप एडमिन तत्काल उसका खंडन करें। उस सदस्य को ग्रुप से तुरंत रिमूव करें। अफवाह/भ्रामक तथ्य/सामाजिक समरसता के विरुद्ध तथ्य पोस्ट होने पर संबंधित थाना को भी तत्काल सूचना दी जानी चाहिए। ग्रुप एडमिन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्हे भी इसका दोषी माना जाएगा और उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। दोषी पाए जाने पर आईटी एक्ट, साइबर क्राइम तथा आईपीसी की सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: