हाजीपुर (वैशाली). राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अपने विधानसभा क्षेत्र महुआ के दौर पर थे। उन्होंने यहां करहटिया गांव में मशीन से चारा काटकर गाय को खिलाया। उसे दुलारते हुए पूछा कि क्या भाजपा को हराओगी? गाय ने सिर हिलाया तो समर्थकों ने कहा, 'बोल रही है- हां मैं हराऊंगी।' तेज प्रताप ने यहां नरेंद्र मोदी के अभियान 'चाय पर चर्चा' की तर्ज पर 'सत्तू पार्टी तेज प्रताप के संग' कार्यक्रम शुरू किया है। इसी के तहत वे अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे। वहां उन्होंने कभी रिक्शे की सवारी की, कभी खुद रिक्शा चलाया। साइकिल से एक गांव से दूसरे गांव गए। सड़क पर बैठकर प्याज-मिर्च से सत्तू खाया। करहटिया गांव में गर्मी से परेशान तेज प्रताप एक हैंडपंप के नीचे नहाने बैठ गए। समर्थकों ने हैंडपंप चलाया। नहाने के बाद तेज प्रताप गमछा लपेटकर खड़े हो गए तो सामने खड़े बच्चों ने उनसे बॉडी दिखाने को कहा। इस पर उन्होंने कहा, "महुआ हमारा घर है और घर में बॉडी नहीं दिखाई जाती।" एक सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि महागठबंधन में शामिल होने पर लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) से कोई बातचीत नहीं हुई है, लेकिन दोनों दल महागठबंधन में शामिल होना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन की केंद्र में सरकार बननी तय है। इसकी तैयारी करें।
मंगलवार, 10 जुलाई 2018
Home
बिहार
राजनीति
बिहार : गाय से तेजप्रताप ने पूछा- भाजपा को हराओगी; सिर हिलाया तो समर्थक बोले- हां कह रही है
बिहार : गाय से तेजप्रताप ने पूछा- भाजपा को हराओगी; सिर हिलाया तो समर्थक बोले- हां कह रही है
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें