बिहार : सुबह का नाश्ता और रात का भोजन नीतीश के साथ करेंगे अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 10 जुलाई 2018

बिहार : सुबह का नाश्ता और रात का भोजन नीतीश के साथ करेंगे अमित शाह

amit-shah-will-take-breakfast-and-dinner-with-nitish
पटना. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सुबह का नाश्ता और रात का भोजन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ करेंगे। शाह 12 जुलाई को सुबह 10 बजे पटना पहुंचेंगे। पार्टी ने उनके भव्य स्वागत की तैयारी की है। पार्टी के तमाम प्रकोष्ठ व मोर्चा की ओर से यह तैयारी की गयी है। पिछले एक सप्ताह से पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में उनके दौरे को लेकर बैठकें चल रही हैं। उनके दौरे को लेकर पूरे पटना में तोरणद्वार बनाए गए हैं। खासकर एयरपोर्ट से गेस्ट हाउस और बापू सभागार तक के रास्ते को होर्डिंग व बैनरों से पाट दिया गया है। शाह गुरुवार को सुबह दस बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से स्टेट गेस्ट हाउस जाएंगे। एयरपोर्ट पर पार्टी के तमाम वरीय नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे। स्टेट गेस्ट हाउस में वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के अलाव पार्टी के वरीय नेताओं के साथ सुबह का नाश्ता करेंगे। दिन में वे पार्टी के बूथस्तर से लेकर विस्तारकों तक के साथ बैठक करेंगे। रात में मुख्यमंत्री आवास पर नीतीश कुमार व अन्य नेताओं के साथ भोजन करेंगे। शाह बापू सभागार और ज्ञान भवन में पार्टी नेताओं के साथ दिनभर बैठक करेंगे। पार्टी ने अमित शाह के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया है। बापू सभागार में 11.30 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित सोशल मीडिया की बैठक में भाग लेंगे। फिर ज्ञान भवन में 12.45 बजे से 1.45 बजे दोपहर तक विस्तारकों की बैठक में भाग लेंगे। ज्ञान भवन परिसर में ही दोपहर का भोजन करेंगे। दोपहर 2.30 बजे से 3.30 बजे तक शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक बापू सभागार में होगी। फिर शाह स्टेट गेस्ट हाउस में शाम 4 बजे से 7 बजे तक चुनाव तैयारी समिति की बैठक में भाग लेंगे। स्टेट गेस्ट हाउस में ही रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 13 जुलाई को सुबह दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: