महिलों के बीच में और उनके शेेष कार्यों को संभालने का बीड़ा उठायाकल बुधवार को शाम 4 बजे से स्मृति सभा जागो बहन के कार्यालय में
पटना. कामकाजी महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष शिवानी चौधरी नहीं रहीं. आप विभिन्न महिला संगठनों और संस्थानों से जुड़ी हुई थीं. उनकी 53 वर्ष की अवस्था में अकस्मात मृत्यु हो गई.उनकी मृत्यु की खबर सुनकर लोग स्तब्धित हो गये. उनका जन्म पटना में 1966 में हुआ था.पटना के विद्यालयों में ही पढ़ाई की हैं. मुख्य रूप से यह नारीवादी थी. महिला हिंसा के खिलाफ कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न के खिलाफ बलात्कार के खिलाफ और महिला मुद्दों पर लगातार 80 के दशक से सक्रिय रही. उन्होंने सैकड़ों महिलाओं को सहायता प्रदान किया है.इधर कुछ वर्षों से महिला बैंक स्थापना के लिए लगातार सक्रिय रही है.महिला सहकारिता बैंक के लिए सरकार के विभाग में पंजीयन के लिए आवेदन दिया था. लेकिन सरकार के कामकाज के तरीकों के कारण लंबे समय के बावजूद इन्हें पंजीयन नहीं मिला. महिला बैंक के लिए उन्होंने विभिन्न तरह के महिलाओं को जोड़कर छोटे- छोटे व्यापार करने वाली काम करने वाली महिलाओं को भी जोड़ा ताकि वह महिला बैंक के साथ जुड़कर अपनी आर्थिक गतिविधि बढ़ा सकें. लेकिन सरकार के पंजीयन नहीं होने के कारण काम अधूरा ही रह गया.उसने शादी नहीं किया अपने घर को भी पूरी जवाबदेही से चलाया. वे परिवार और समाज के बीच लगातार संघर्ष करती रही. महिला आंदोलन के लिए प्रेरणादायक योद्धा रही है. कहा जाता है कि पटना में ऐसे कार्यकर्ताओं का एक रिपब्लिक है जिसकी एक प्रमुख सदस्य रही है.ये हर प्रतिरोध में यह शामिल होती थी.वे बेल्ट्रॉन भवन में काम करती थी वहां से वोलंटरी रिटायरमेंट लेने के बाद के बाद सरकार से कोई पैसा नहीं मिला. जिससे वे आर्थिक में वह अपने भतीजा और उसके परिवार के साथ रहती थी. 9 जुलाई को दिन में बोरिंग रोड स्थित जागो बहन कार्यालय गई थी.वहाँ से 5.30 बजे अपने घर पर आई. उसने हार्ट में दर्द की शिकायत भतीजा को बताया .हॉस्पीटल पहुंचते ही डाक्टर ने मृत्यु घोषित कर दिया . आज दिन 10 बजे घर (शिवम अपार्टमेंट, सैदपुर नहर के पास, पटना) से गुलबी घाट के लिये गई .वही अंतिम संस्कार हुआ. वहां विभिन्न महिला संगठन के महिला नेत्री और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. विभिन्न महिला संगठन के महिला कार्यकर्ताओं ने उनके अर्थी को कंधा दिया. कल 11 जुलाई को संध्या 4:00 बजे जागो बहन कार्यालय बोरिंग रोड चौराहा के पास स्मृति सभा रखी गई है .इसमें तमाम सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे.इसमें शामिल होने वालों में प्रमुख नीलू, अख्तरी बेगम, सुशीला सहाय, शांति ओझा, कंचन बाला, प्रीति बरियार, सुष्मिता, ममता, अजीज फातिमा, चित्रलेखा, शरद, सुनिता, वैष्णवी, विजयकांत सिन्हा, प्रभात कुमार , सत्यनारायण मदन, रुपेश, मंजू डुंगडुंग और अन्य हैं.अंतिम संस्कार उनका भतीजा चिन्टु ने दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें