बिहार : आंगनबाड़ी सेविकाओं का पोलियो उन्मूलन अभियान का कार्य का बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

बिहार : आंगनबाड़ी सेविकाओं का पोलियो उन्मूलन अभियान का कार्य का बहिष्कार तीसरे दिन भी जारी

  • बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर 15 सूत्री मांग को लेकर डटी हैं सेविकाएं
  • सी.डी.पी.ओ.और महिला पर्यवेक्षिकाओं के द्वारा मानदेय कटौती करने की धमकी, सरकार और संघ की लड़ाई में नौनिहालों की पिसाई

anganwadi-worker-boycott-patna
पटना। बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर पोलियो उन्मूलन अभियान का कार्य का बहिष्कार जारी है. रविवार 5 अगस्त से ही आंगनबाड़ी कर्मचारी पोलियो उन्मूलन अभियान का कार्य का बहिष्कार कर रही हैं.आज बहिष्कार तीसरा दिन है. बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के आह्वान पर जारी सेविकाओं का पोलियो उन्मूलन अभियान का कार्य का बहिष्कार से सी.डी.पी.ओ.और महिला पर्यवेक्षिका बौखला गयी हैं. इनलोगों के द्वारा मानसिक शोषण किया जा रहा है. खबर है कि फुलवारी व पटना सदर में  तीन-चार सेविकाओं को जलील किया गया.वहीं दानापुर में दोनों ने   सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को धमकी दी जा रही है कि मानदेय काट लेंगे और पोषाहार रोकवा ने देंगे.

बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ
बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की जिला अध्यक्ष कुमारी रंजना यादव ने कहा कि हमलोगों ने पत्रांक 08 दिनांक 31.07.2018 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की तरफ से 05.08.2018 पोलियो उन्मूलन कार्य का बहिष्कार किए जाने संबंधित पत्र प्रेषित किए थे.इसकी प्रतिलिपि मंत्री, समाज कल्याण विभाग, निदेशक,समाज कल्याण विभाग,आई.सी.डी.एस.,बिहार सरकार,सभी प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,सभी जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,श्रम मंत्री,बिहार सरकार,पटना श्रमायुक्त , श्रम संसाधन विभाग और सभी जिला पदाधिकारी को प्रेषित किया।परंतु किसी ने बहुआयामी कार्य करने वाली सेविकाओं की सुधि नहीं ली.

बच्चों के साथ सेविका और सहायिका परेशान 
सेविका और सहायिकाओं को वर्ष 2016 का 9 माह का मानदेय,2017 का 4 माह का मानदेय और 2018 का 4 माह का मानदेय अवरूद्ध है. जन्म-मृत्यु का पंजीयन करना है.प्रति पंजीयन पर 10 रू.मिलना है.हमलोग निष्ठापूर्वक कार्य कर रहे हैं.बतौर प्रोत्साहन के रूप में 2014 से आजतक 4 सालों में फुट्टवल कौढ़ी भी नहीं मिली है.आप खुद समझे 3750 रु.में दम है? इसके एवज में 18 हजार रू.मानदेय की मांग है. इस समय सेविका को 3750 और सहायिका को 1875 रू. मानदेय  मिल रहा है.इस मानदेय से समाज में मान देता ही नहीं है. गोवा,तेलांगना व अन्य राज्यों की भांति बिहार सरकार द्वारा भी 7000 रू.सेविका को एवं 4500 सहायिका को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दिया जाय.

अनुशंसानुसार वेतनादि वृद्धि हो
राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों को समेकित विकास हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है वहीं दूसरी तरफ आंगनबाड़ी सेविकाओं व सहायिकाओं को बहुत ही निम्न मानदेय देकर एक से अनेक कार्य निष्पादित किया जाता है.इस बढ़ती मंहगाई में सरकार के अंतर्गत कार्य की अनुशंसानुसार वेतनवृद्धि के साथ -साथ समय- समय पर उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर मंहगाई भत्ता की बढ़ी राशि भी दी जा रही है.विडम्बना यह है कि सेविकाओं/सहायिकाओं द्वारा की किया जाना सरकार की सोच पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है.अनेक प्रकार के दबावों ,चयन मुक्ति की धमकी,डरा-धमकाकर काम क के नाम प निर्धारित चार घंटे की कार्यावधि के विपरित 8 घंटे से अधिक काम लिया जाना,सेवा शर्तों के 

15 सूत्री मांगों को पूर्ण कर दें हुजूर
आंगनबाड़ी सेविका/सहायिकाओ को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए सेविका को क्लास lll एवं सहायिका को IV के रूप में समायोजित किया जाय.जबतक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं मिलता सेविका 18000 रू.एवं सहायिका को 12000 रू.मानदेय राशि दिया जाय.54 दिन हड़ताल उपरांत 16 मई ,2017 को हुए समझौता के आलोक में लम्बित मांगों का शीघ्र निष्पादन किया जाय. गोवा,तेलांगना व अन्य राज्यों की भांति बिहार सरकार द्वारा भी 7000 रू.सेविका एवं 4500 रू.सहायिका को अतिरिक्त राशि दिया जाय.सेविकाओ को पर्यवेक्षिका एवं को सेविका के पद पर शत प्रतिशत पदों पर पदोन्नति दी जाय तथा उम्र सीमा समाप्त किया जाय.सेवानिवृति के पश्चात 5000 मासिक पेंशन या एक मुश्त पांच लाख सहायता राशि एवं बीमा का लाभ सुनिश्चित किया जाय.आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका चयन मार्ग दर्शिका एवं दण्डनिरूपण की प्रक्रिया कानून सम्मत बनाया जाय.चार घंटा से अधिक काम के लिए मजबूर न किया जाय,अन्यथा काम का समय 8 घंटा निर्धारित किया जाय.समान काम के लिए समान वेतन प्रणाली लागू किया जाय तथा मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं को भी समान मानदेय दिया जाय.हड़ताल अवधि का मानदेय न काटकर छुट्टी एवं कार्य  में समायोजन किया जाय.निर्धारित कर्तव्यों के अतिरिक्त अन्य कार्यों में प्रतिनियुक्त नहीं करने से संबंधित विभागीय परिपत्र सं.768 दिनांक 27.02.2012 का अनुपालन सुनिश्चित किया जाय.यदि अपरिहार्य हो तो प्रतिनियुक्ति संबंधी लिखित आदेश एवं कार्य अनुरुप अनुमान्य पारिश्रमिक का भुगतान अनिवार्य से किया जाय.मंहगाई के आलोक में मकान किराया भत्ता की राशि में समुचित वृद्धि कर भुगतान की प्रक्रिया का सरलीकरण करते हुए नियमित भुगतान तथा लम्बित मानदेय का शीघ्र भुगतान सुनिश्चित किया जाय.बिना भौतिक सत्यापन के पोषाहार राशि की वसुली पर तुरंत रोक लगाई जाय एवं वसूल की गई राशि को शीघ्र वापस किया जाय.आंगनबाड़ी का किसी तरह का निजीकरण नहीं किया जाय और जीविका ,गैर सरकारी संगठनों स्वयं सहायता समूहों ,कारपोरेट आदि को सौंपने की साजिश पर रोक लगायी जाय.

कोई टिप्पणी नहीं: