बेगुसराय : एक तरफ नामांकन की खुशी तो दूसरी तरफ नामांकन पर रोक। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 अगस्त 2018

बेगुसराय : एक तरफ नामांकन की खुशी तो दूसरी तरफ नामांकन पर रोक।

एआईएसएफ के पहल पर रजौड़ा हाई स्कूल में प्लस टू का नामांकन शुरू
begusaray-admission
पिछले दिनों ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के साथियों के द्वारा बेगूसराय जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ हुए जद्दोजहद के बाद श्री सीताराम राय उच्च विद्यालय रजौड़ा में इंटर का नामांकन लेना शुरू कर दिया गया है। जिससे रजौड़ा ग्रामीण वासियों में हर्षोल्लास का माहौल है। इस मौके पर उपस्थित संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा, जिला अध्यक्ष सजग सिंह, जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि संघर्ष के बल पर किसी भी लड़ाई को जीता जा सकता है। श्री सीताराम राय उच्च विद्यालय में इंटर की पढ़ाई शुरू होना एआईएसएफ की सबसे बड़ी जीत है और रजौड़ा हाई स्कूल में प्लस टू की पढ़ाई शुरू होने से छात्रों को इंटर में नामांकन के लिए टपला खाने पर मजबूर नहीं होना पड़ेगा।

PG में बेतहाशा शुल्क वृद्धि के खिलाफ नामांकन में लगाया रोक
स्नातकोत्तर के नामांकन में विश्वविद्यालय द्वारा बेतहाशा शुल्क वृद्धि वापस लेने तक महाविद्यालय में नामांकन लेने पर रोक लगाने की मांग संबंधित आवेदन ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेताओं ने आज महाविद्यालय प्रशासन को  ज्ञापन दिया और शुल्क वृद्धि वापस लेने तक PG का नामांकन पर रोक लगाई गई। शुल्क वृद्धि के कारण गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा से वंचित करने कि,विश्वविद्यालय प्रशासन साजिश कर रहा है।हमारा संगठन महाविद्यालय प्रशासन से अपील करता है कि,शुल्क वृद्धि वापस लेने तक नामांकन पर रोक लगाई जाए अन्यथा संगठन अपना आर पार का रास्ता अख्तियार कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने पर बाध्य होगा।साथ ही यह भी कहा कि छात्राओं एवं SC ST जिसका राज्य सरकार के द्वारा आदेश के बावजूद  उनसे  नामांकन  में शुल्क लिया जा रहा है जो कि सरकार के आदेश का उल्लंघन है।

कोई टिप्पणी नहीं: