मधुबनी : जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिये नियमावली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

मधुबनी : जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता के लिये नियमावली

district-sports-madhubani-guidelines
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 09,अगस्त 18, मधुबनी: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में सहभागिता हेतु निम्नलिखित बिन्दुओं का अनुपालन किया जाना है। जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगित आयुवर्ग 17, कक्षा 06 एवं इससे ऊपर , दिनांक 24.08.2018 तथा आयुवर्ग 14, कक्षा 06 एवं इससे ऊपर , दिनांक 25.08.18 को समय 09.ः30 बजे पूर्वाह्न से उच्च विद्यालय पंडौल में जबकि खेल विधा फुटबाॅल/रग्बी (अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19) की प्रतियोगिता दिनांक 23.08.18 को मकसूदा खेल मैदान पंडौल/क्रिकेट अण्डर-17, दिनांक-04.09.18, क्रिकेट अण्डर-14, दिनांक 05.09.18 क्रिकेट अण्डर-19, दिनांक- 06.09.18 को ट्रायल उच्च विद्यालय पंडौल में आयोजित होगी। तथा उम्र की गणना दिनांक 31.12.18 से की जायेगी। जिला स्तरीय विद्यालय खेल में प्रतिभागी अपने कक्षा एवं आयु के अनुसार एक ही आयुवर्ग में एक खेेल विधा में भाग लेंगे। यदि दूसरे खेल विधा में भाग लेना चाहे तो उस खिलाड़ी को उसी आयु वर्ग में खेलना होगा, जिस आयुवर्ग में पहले खेल चुके है। तथा एथलेटिक्स खेल विधा में एक प्रतिभागी केवल तीन इवेनट्स में भाग ले सकते है। (100 मी0, 200 मी0, 400 मी0, 800 मी0, 1500 मी0, 3000 मी0, उॅची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक, चक्का फेक, भाला फेक,4ग100 मी0, रिले रेस, 4 ग 400 मी0, रिले रेस), जिला स्तर पर एथलेटिक्स खेल विधा की केवल अण्डर-19 आयुवर्ग की ही प्रतियोगिता होगी। एवं जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में विद्यालय से चयनित खिलाड़ी ही स्पर्धा में भाग लेंगे। सुब्रतो मुखर्जी फुटबाॅल (बालक 16, अण्डर-17, कक्षा 09-10 वी0 तक)/ फुटबाॅल (बालक 16, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/कबड्डी (बालक/बालिका 10$10, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/  बालीबाॅल (बालक/बालिका 09$09, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/ बैडमिंटन(बालक/बालिका,4$4, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/एथलेटिक्स (बालक/बालिका 10$10, अण्डर-19)/ क्रिकेट (बालक 16 अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/कुष्ती (बालक 8, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/ हैण्डबाॅल (बालक/बालिका 8$8, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/ बुषु (बालक/बालिका 8$8, अण्डर-17, अण्डर-19)/ कराटे (बालक/बालिका 6$6, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19)/रग्बी (बालक/बालिका 8$8, अण्डर-14, अण्डर-17, अण्डर-19) खो-खो (बालक/बालिका 10$10 अण्डर-14, अण्डर-17)। सभी खिलाड़ियों का निबंध प्रपत्र, योग्यता प्रमाण पत्र, विगत वर्ष का अंक पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति, उम्र प्रमाण पत्र, पूर्ण रूपेण प्रपत्र में भरकर विद्यालय प्रधान/प्रखंड षिक्षा, पदाधिकारी/षारीरिक षिक्षक के माध्यम से उपाधीक्षक, ष0षि0, समाहरणालय परिसर कमरा संख्या-38, मधुबनी दिनांक 19.08.18 तक जमा करना सुनिष्चित करेंगे। प्रत्येक विद्यालय अपने दल को पोषाक, ष्यात्रा व्यय, अल्पाहार की व्यवस्थाा विद्यालय क्रीड़ा मद/अन्यान्य मद से देय होगा। तथा सभी विद्यालय का अपना लिखित बैनर हेाना अति आवष्यक होगा। तथा जिला विद्यालय की सहभागिता जिला स्तरीय खेल में नहीं होगी, वहाॅ के प्रधानाध्यापक/षारीरिक षिक्षक जिम्मेवार माने जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: