मधुबनी : डीएम ने राजनगर के सिमरी का किया औचक निरिक्षण - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अगस्त 2018

मधुबनी : डीएम ने राजनगर के सिमरी का किया औचक निरिक्षण

dm-madhubani-visited-odf-villege-simri
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 08,अगस्त,  18, मधुबनी: जिलाधिकारी, मधुबनी ने राजनगर प्रखंड के सिमरी पंचायत में चल रहे ओ0 डी0 एफ0 कार्यक्रम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत के विभिन्न घरों में जाकर बन रहे शौचालयों की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया और आवस्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने सिमरी पंचायत के सभी तेरह वार्डों में चल रहे कार्य की विन्दुवार समीक्षा की। मुखिया ग्राम पंचायत राज सिमरी श्री धीरेंद्र पासवान को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार स्वतंत्रता दिवस पर हम गुलामी से आजादी का जश्न मनाते हैं वैसे ही आप सभी पंचायत वासी इसे खुले में शौच मुक्ति के दिवस के रूप में मनाइए। आप सभी देख पा रहे हैं कि पूरा प्रशासनिक तंत्र आपकी दशा सुधारने में लगा है पर इससे क्या एस0 डी0 ओ0 साहब या बी0 डी0 ओ0 साहब को फायदा लाभ होने वाला है। लोहिया स्वच्छ बिहार के तहत ओ0 डी0 एफ0 तो एक शुरुआत है। आने वाले दिनों में सड़क, बिजली, कला केंद्र, घर घर नल का जल और नाली की सुविधाएं आने वाली हैं और यह सब आप लोगों के संकल्प से संभव हो पाएगा। इसलिए समन्वयित प्रयास शुरू कीजिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्यवाही करने के भी निदेश दिए और उस क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने को कहा जहां प्रगति अभी भी धीमी है। मौके पर उनके साथ प्रशिक्षु आई0 ए0 एस0 सह सहायक समाहर्ता, मधुबनी श्री कुमार गौरव, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, श्री सुनील कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजनगर, श्री आशुतोष कुमार के साथ साथ स्वच्छता कार्यक्रम से जुड़े तमाम पदाधिकारी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: