मधुबनी : उनहत्तरवां वन महोत्सव मनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अगस्त 2018

मधुबनी : उनहत्तरवां वन महोत्सव मनाया

forest-festivaal-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 08,अगस्त, राजनगर प्रखंड के अंतर्गत राज पैलेस में अवस्थित 18वीं सशस्त्र वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के प्रांगण में  पर्यावरण एवं वन विभाग, मिथिला वन प्रमंडल, दरभंगा के तत्वावधान में उनहत्तरवां वन महोत्सव  मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए  श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी मधुबनी ने एस0 एस0 बी0 के शानदार और सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की और वन महोत्सव के आयोजन के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि केवल पेड़ लगा देने भर से हमारा कर्तव्य पूरा नहीं हो जाता बल्कि उसके विकास के लिए जतन करने पड़ेंगे। इस वर्ष मधुबनी जिले में एक लाख नौ सौ पेड़ लगाने का लक्ष्य है। इसके लिए हरित मधुबनी- निक मधुबनी की मुहिम चलाई जाएगी। उन्होंने अपने वक्तव्य में समाज और पेड़ों के बीच संबंधों के बारे में तो बताया ही साथ ही कहा कि पेड़ों से अनेक छोटे बड़े जीवों के आसरे जुड़े हुए हैं अतः पशु अधिकारों के नजरिये से भी पेड़ों की सुरक्षा होनी चाहिए। अब द्वितीय हरित क्रांति बिहार से होगी और इसमें पेड़ पौधों के संरक्षण पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अजय कुमार, कमांडेंट, 18वीं सशस्त्र वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल, राजनगर के साथ साथ प्रशिक्षु आई0 ए0 एस0 सह सहायक समाहर्ता, मधुबनी, श्री कुमार गौरव, श्री सुनील कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुबनी, श्री आशुतोष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, राजनगर एवं संयोजक के रूप में पी0 के0 सिन्हा, वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, मधुबनी एवं वन विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री राम कुमार झा , वन प्रमंडल पदाधिकारी, दरभंगा भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: