गुरुग्राम में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" थीम पर फैशन शो आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

गुरुग्राम में "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" थीम पर फैशन शो आयोजित

fashion-show-gurugram
गुरुग्राम (आर्यावर्त डेस्क)  : गुरुग्राम के होटल पार्क इन  में ए आर एस ग्लैमर इंडिया द्वारा कामकाजी महिलाओं और गृहणियों के लिए   "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ"  थीम पर एक फैशन शो आयोजित किया गया। फैशन शो के माध्यम से इस सन्देश के साथ कन्या भ्रूण हत्या बंद करने की अपील करते हुए बताया कि बेटियों को बेटों के समान अधिकार प्रदान करना हम सभी का दायित्व है। फैशन शो की आयोजक   ए आर एस ग्लैमर इंडिया की निदेशक सुश्री अदिति पाराशर ने जानकारी देते हुए बताया कि इस फैशन शो के लिए 500 से अधिक आवेदन आये थे जिसके बाद उनका स्टेज टेस्ट और अलग - अलग क्रेटेरिया के हिसाब से मूल्यांकन जजों के पैनल ने किया था।  जिसके बाद आज ग्रेंड फिनाले के लिए चुनी हुई  20  बेहतरीन मॉडल गृहणी और कामकाजी महिलाओं को यहाँ अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया गया है। सुश्री अदिति ने कहा कि कामकाजी जीवन और भागदौड़ भरी जिंदगी में अपना हुनर दिखाने का मौका कहीं छूट जाता है ऐसे में यह मंच उनको प्रतिभा दिखाने और अपने को साबित करने का प्रयास है। अदिति ने बताया की इस शो में प्रसिद्ध फैशन डिज़ाइनर सुश्री हिना मालवीय की डिजानर ड्रेस पहन कर मॉडलों ने जलवा बिखेरा। सेकेंड रनरअप अफसाना फिरोजी रही जबकि नेहा नागर फर्स्ट रनरअप रही जबकि सुश्री चंचल क्राउन जीतने वाली मॉडल बनी। फैशन शो का मंच संचालन एंकर राजीव सास ने किया। इस फैशन शो के दौरान ऑडिशन बज के निदेशक राकेश कुमार,  शो स्टॉपर रही सुश्री ऋचा मेहता,आशा गहलोत रनरअप "मिसेज इंडिया हेरिटेज" के अलावा कला,टीवी,फैशन और पत्रकारिता जगत से जुडी जानीमानी शख्शियतें उपस्थित रहीं। 

कोई टिप्पणी नहीं: