मधुबनी : मिशन ओडीएफ के तहत एकदिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 11 अगस्त 2018

मधुबनी : मिशन ओडीएफ के तहत एकदिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन


मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 10 अगस्त,  ओडीएफ के तहत एकदिवसीय फुटबाल मैच का आयोजन कीया जा रहा है । मैच का आयोजन जिला प्रशासन मधुबनी एवं सिन्हा स्पोर्ट्स क्लब इन कल्चरल के सौजन्य से कीया जाएगा । मुकाबले में जो दो टीमें भाग ले रही है वो टीमें हैँ , जिला प्रशासन मधुबनी एवं सिन्हा स्पोर्ट्स क्लब सिमरी । उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी ' शीर्शत कपिल अशोक भी खेलेंगे । मुकाबला पंद्रह अगस्त को दिन के तीन बजे से शुरू होगा। मिली जानकारी के अनुसार राजनगर प्रखंड अंतर्गत सिमरी पंचायत को' स्मार्ट विलेज' के तहत एडाप्ट किया गया है । इसी के तहत मधुबनी डीएम ने सात निश्चय योजना के तहत आने वाले सभी योजनाओं को' सिमरी में धरातल पर लागू कराना चाहते हैँ । उपरोक्त सभी योजनाओं को सही अंजाम तक पहुंचाने के लिये ' जिलाधिकारी ने ' इस पंचायत को खुद गोद लेकर काम कर रहे हैँ ।  स्मार्ट सिमरी के मैनेजर दिनेश सिंह ने बताया कि ' जिला एवं प्रखंड के अधिकारियों के सहयोग से पंचायत ओडीएफ घोषित होने वाला । शौचमुक्त पंचायत घोषित करने की निर्धारित तिथि पंद्रह अगस्त हैँ । इसी के उपलक्ष्य में हमलोग प्रशासन एवं सिमरी के बीच फुटबाल मैच का आयोजन करवा रहे हैँ । इस आयोजन को सफल बनाने के लिये सिन्हा फुटबाल क्लब इन कल्चरल के सदस्यो ने आज एक बैठक कर , कर्यक्रम के सभी मुख्य पहलुओं पर चर्चा की । बैठक में रंजीत कुमार गौतम , हरिनारायण पासवान , अजय कुमार सिंह , दिनेश सिंह , परमेश्वर महतो , दीपक सिंह , मिथिलेश पासवान , सुजीत सिंह , हरदेव मंडल , बादल सिंह एवं अन्य सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: