उत्तर प्रदेश : रैन बसरों पर लगाये गये चिक्तिसा शिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 14 अगस्त 2018

उत्तर प्रदेश : रैन बसरों पर लगाये गये चिक्तिसा शिविर

helth-cmp-in-shelter-home-up
लखनऊ (आर्यावर्त डेस्क) दिनांक 14 अगस्त 2018,  राष्टीय शहरी आजीविका मिशन के तहत विज्ञान फाउण्डेशन द्वारा संचालित पल्टन छावनी मडियांव स्थिति शेल्टर होम तथा इंन्दिरानगर सी ब्लाक शेल्टर होम पर नगर निगम, डूडा व विज्ञान फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय स्वास्थ्य कंैप का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य कैंप में शेल्टर पर ठहरने वाले आश्रय हीन लोगों को चिकित्सा परामर्श, स्वास्थ्य सम्बन्धी चेकअप के साथ साथ निःशुल्क दवायें भी मुहैया करवाई गई   पल्टन छावनी स्थित रैन बसेरे पर डाॅ नीरज ने बताया कि शेल्टर होम पर ठहरने वाले अधिकांश लोग श्रमिक होते है जो गांव से पलायन करके काम की तलाश में शहर की तरफ आते है ऐसे लोग अपने स्वास्थ्य के बारे में नही सोचते वे बस काम की तलाश में लगे रहते है जबकि उनमें कुछ ऐसी छोटी- छोटी बीमारियां होती है  जो आगे चलकर बडा रुप ले लेती है। डाॅ नीरज ने बताया कि पल्टन छावनी शेल्टर होम पर 231 मरीजों का इलाज किया गया है जिनमें बुखार, ब्लड प्रेसर, एलर्जी, कमजोरी, चर्म रोग के साथ साथ परिवार नियोजन से जुडे मरीजों को उचित सलाह भी दी गई। वहीं  इंदिरा नगर के सी0 ब्लाक शेल्टर होम पर डाॅ रश्मिी ने बताया कि सी0 ब्लाक रैन बसेरे पर आयोजित कैंप में 115 लोगों का स्वास्थ्य चेकअप किया गया है कैंप के दौरान खांसी, बुखार, जुखाम, बल्डप्रेसर, कमजोरी, प्रेगन्नेसी तथा परिवार नियोजन से जुडे मरीज आये है । स्वास्थ्य कैंप में अधिकांश मरीज बुखार के आये है इसके बाद त्वचा राग के मरीज आये है। डाॅ रश्मिी ने मरीजों को सलाह देते हुये बताया कि त्वचा रोग से बचने के लिये साफ- सफाई का विशेष ध्यान देने की जरुरत हैं वही डायरिया बीमारी से बचाव के लिये साफ- पानी व ताजा भोजन करने की सलाह दिया।

इसी क्रम में कैंप के दौरान डूडा लखनऊ से आयी अनीता सिह ने कहा कि सरकार का यह अच्छा प्रयास है क्योंकि शेल्टर होम पर ठहरने वाले अधिकांश लोग श्रमिक ही होते है छोटी छोटी समस्या पर ये लोग डाक्टर के पास नही जाते है और अपना काम करते रहते है ,अगर सभी रैन बसेरों पर प्रत्येक माह स्वास्थ्य कैंप का आयोजन किया जाय तो बहुत से लोग इसका लाभ ले सकते है । वहीं सी ब्लाक शेल्टर होम पर विज्ञान फाउण्डेशन से संजय प्रताप सिहं ने कहा कि शेल्टर होम पर रुकने वाले श्रमिक दिन में काम पर चले जाते है। स्वास्थ्य कैंप अगर शाम के समय शेल्टर होम पर लगाया जाये तो पल्टन छावनी, व सी0 ब्लाक शेल्टर होम पर अधिकांश लोग प्रतिभाग कर सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं: