झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 2 अगस्त 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अगस्त

प्रदेश युवक कांग्रेस द्वारा डॉ.विक्रांत भूरिया को युवक कांग्रेस का जिला अध्‍यक्ष एवं मनीष बघेल को प्रदेश सचिव नियुक्‍त किया गया

jhabua news
झाबुआ । प्रदेश युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष कुणाल चैधरी ने प्रदेश युवक कांग्रेस की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया है। जिसमें झाबुआ जिले के थांदला नगर पालिका उपाध्‍यक्ष मनीष बघेल का युवक कांग्रेस का प्रदेश सचिव एवं युवा नेता डॉ.विक्रांत भूरिया को झाबुआ जिले का जिला युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया है। डॉ.विक्रांत भूरिया को कांग्रेस पार्टी से जब-जब जो-जो जवाबदारियां दी गई है उसका उन्‍होंने पूरी ईमानदारी से पालन कर अच्‍छे परिणाम दिये जिसके सम्‍मान में उनका राजनीतिक कद मध्‍यप्रदेश में बड़ा है। उनकी नियुक्ति पर जिला कांग्रेस अध्‍यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत सुश्री कलावती भूरिया, मानसिंह मेडा, गुरूप्रसाद अरोड़ा, नगीन शाह, चंदूभाई पडियार, पूर्व विधायकगण जेवियर मेडा, वालसिंह मेडा, वीरसिंह भूरिया, जिला प्रवक्‍ता हर्ष भट्ट, आचार्य नामदेव, साबीर फिटवेल, जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष आशीष भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्‍यक्ष विनय भाबोर, नगर पालिका अध्‍यक्ष मनुबेन डोडियार, उपाध्‍यक्ष रोश्नि डोडियार, ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोर, कैलाश डामोर, गेंदाल डामोर, बंटु अग्निहोत्री, मनीष व्‍यास, वीरेन्‍द्र मोदी, शंकर भूरिया, विजय भाबोर, प्रदीप तारखेड़ी, अजय वोहरा, दिव्‍येश अम्लियार, जय मुणिया, वसीम सैयद, ऋषी डोडियार, भारत बिलवाल, बबलु कटारा, अविनाश डोडियार, धुमा डामोर, विवेक येवले, रशीद कुरैशी, उमेश चैहान, अक्षय परमार, ललित शर्मा, रिंकु रूनवाल, गोपाल शर्मा, वरूण मकवाना, मालूबेन डोडियार, शरद काठेड़, जितेन्‍द्र शाह, राजेश डामोर, जसवंत भाभर, विकास रावत, हरीश पांचाल, जितेन्‍द्र मुणिया सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई देते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष राहुल गांधी, मध्‍यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष कमलनाथ जी, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं राष्‍ट्रीय सचिव दीपक बाबरिया जी राष्‍ट्रीय युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष केशवचंद्र यादव, क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया, एवं प्रदेश युवक कांग्रेस अध्‍यक्ष कुणाल चैधरी के प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

ब्‍लॉक कांग्रेस कमेटी झाबुआ की बैठक 03 अगस्‍त को जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर

झाबुआ । ब्‍लॉक कांग्रेस झाबुआ की एक विशेष बैठक का आयोजन 03 अगस्‍त शुक्रवार को प्रातः 11 बजे स्‍थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में आयोजित की गई है। ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्ष हेमचंद्र डामोर एवं विधानसभा प्रवक्‍ता रिंकु रूनवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 9 अगस्‍त को आदिवासी समाज द्वारा आदिवासी दिवस मनाया जाता है इस आदिवासी दिवस को सफल बनाने के उद्देश्‍य से स्‍थानीय जिला कांग्रेस कमेटी ने एक विशेष बैठक का अयोजन किया गया है जिसमें जिले के वरिष्‍ठ कांग्रेसजन मार्गनिर्देशन देंगे। ब्‍लॉक कांग्रेस ने समस्‍त कांग्रेसजनों, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस बैठक में शामिल होकर बैठक को सफल बनावें।

श्री परशुराम राष्‍ट्रीय रथयात्रा 4 अगस्‍त को झाबुआ में

झाबुआ । एकता सामाजिक समरस्‍ता तथा ब्रह्म समाज के सशक्तिकरण के उद्देश्‍य से श्री परशुराम रथयात्रा देश के 687 जिलों एवं 4000 से अधिक गांवों में पहुँच रही है। इसी कड़ी में यह यात्रा 4 अगस्‍त शनिवार को प्रातः 09 बजे ब्राह्मण समाज के आराध्‍य देव भगवान श्री परशुराम के रथ का आगमन झाबुआ शहर में होगा। उक्‍त जानकारी देते हुए समाज के हर्ष भट्ट, अश्विनी शर्मा एवं पपीश पानेरी, सुनिल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्‍ट्रीय आयोजन समिति के संयोजक श्री शंकर लाल जी शर्मा एवं प्रकाश चंद्र गोढ़ के नेतृत्‍व में यह यात्रा झाबुआ में आ रही है। यह यात्रा 5 मार्च 2017 से पाली राजस्‍थान से प्रारंभ होकर जो भारत के 1 लाख 11 हजार किलोमीटर का भ्रमण करते हुए हरियाणा राज्‍य के कुरक्षेत्र शहर में पूर्ण होगी। सर्व ब्राह्मण समाज के वरिष्‍ठ पदाधिकारी डॉ. के.के.त्रिवेदी, गणेश उपाध्‍याय, भागवत शुक्‍ला, राजेन्‍द्र जोशी, रमेश उपाध्‍याय, राकेश त्रिवेदी, अमित शर्मा, गौतम त्रिवेदी, आशीष चतुर्वेदी, राजेन्‍द्र शर्मा, श्रीमती सुशीला भट्ट, श्रीमती मंजुला देराश्री, श्रीमती वीणा भार्गव, श्रीमती सुषमा दुबे, राजकुमार देवल, सुशील पंडा, श्रीमती रेखा शर्मा, सुशील पंडा, हिमांशु भट्ट, अखिल त्रिवेदी, सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी महिला इकाई, युवा इकाई, आदि ने इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्‍या में लोगों को पहुँचकर धर्म लेने का लाभ लेने की अपील की है। सर्व ब्राह्मण समाज झाबुआ द्वारा इस गिनीज वर्ल्‍ड रिकार्ड योग्‍य ऐतिहासिक यात्रा के मंगल प्रवेश पर नगर के विजय स्‍तंभ पर भव्‍य स्‍वागत करने का निश्‍चय किया गया है। तत्‍पश्‍चात परशुराम रथ यात्रा थांदला गेट, रूनवाल बाजार, राधाकृष्‍ण मार्ग, नेहरू मार्ग होते हुए आजाद चैक पहुँचेगी जहां अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर आगंतुक अतिथि एवं समाजजनों द्वारा माल्‍यार्पण कर द्वीप प्रज्‍जवलित किया जाएगा। तत्‍पश्‍चात बस स्‍टेण्‍ड के समीप स्थित शहनाई गार्डन में इस यात्रा की धर्मसभा का आयोजन भी किया जावेगा जिसमें पीठाधीश श्री राजेश्‍वर जी महाराज का प्रवचन होगा। उक्‍त कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने हेतु दिनांक 03 अगस्‍त शुक्रवार की संध्‍या 7 बजे स्‍थानीय जगदीश मंदिर में एक विशेष बैठक का आयेाजन किया गया है जिसमें उक्‍त कार्यक्रम के लिए अन्‍य वैकल्पिक व्‍यवस्‍था हेतु जिम्‍मेदारियां तय की जावेगी।

सर्व यथार्थ कबीर पंथियों ने निकाली विषाल रैली, प्रषासन के माध्यम से  राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को सौपा ज्ञापन

jhabua news
झाबुआ । सर्व यथार्थ कबीर पंथी के अनुयायिओं द्वारा बुधवार को  नगर के विशाल रैली निकाली जाकर जिला प्रशासन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौपा गया ।  संत रामपालजी की महाराज के हजारों की संख्या में अनुयायियों ने नगर में सर्वधम्र समभाव के नारों के साथ हाथौ मे तख्तिया एवं बैनर लेकर  बस स्टेंड से होते हुए थांदला गेट, मेन रोड, कालिका माता मंदिर पुलिस लाईन होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहूंचे जहां हीरालालदास भूरिया, अजयदास भूरिया, बादरदास भूरिया, बाबुलालदास, अमरसिंहदास भूरिया, बदीयादास भूरिया, बहादूरदास, मानसिंहदास मेडा के नेतृत्व में एसडीएम केसी परते को प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौपा । इस अवसर पर हिरालालदास भूरिया ने बताया कि आज ही के दिन पूरे भारत के प्रत्येक जिले में कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन सोपा गया है। ज्ञापन मे मांग की गई है कि  20 मार्च को सर्वोच्च न्यायालय के जज आदर्शकुमार गोयल की खंडपीठ द्वारा अजजा एवं अजा कानून को कमजोर करके पिछडे व अति पिछडेसमाज को सम्मान से जीने के अधिकारों पर कुठाराधात किया गया है। इसे पूर्व की तरह ही लागू किया जावें ।उक्त कानून 1989 में बनाया गयरा है उसके बाद पिछडा व अति पिछडे समाज को फिर से 100 साल पुराने समय की तरह नरक में जीवन जीने के लिये बाध्य किया गया है ।यह सब मौजूदा सरकार का अपने परंपरागत वोटरों को खुश करने के लिये करवाया गया फेसला है। इस फेसले के बाद पूरे भारत में पिछडा व अति पिछडा समाज अपने को ठगा सा महसूस कर रहा है । ज्ञापन के अनुसार संत रामपालजी महाराज ने इनके हकों की रक्षा व पिछडा व अति पिछडे समाज को सम्मानपूर्वक जीने का हक को दोबारा पूर्व कानून को संसद मे बिल पास करवा कर बहाल करने के लिये इन लोगों के हक मे आवाज उठाई है इसी क्रम मे पूरे देश में आज ही के लिये ये ज्ञापन सौपे जारहे हैै ज्ञापन के अनुसार संत रामपाल किसी जाति पाति को नही मानते है। उनका मानना है कि जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा, हिन्दू मुस्लिम सिक्ख,ईसाई धम्र नही को न्यारा । फिर भी किसी भी मानव जाति,धर्म व समुदाय के खिलाफ सरकार द्वारा अन्याय करने पर राष्ट्रीय समाज सेवा समिति पूमरे मनोवग के साथ उस संगठन,समुदाय के साथ सहयोग करने में तत्पर रहती है  तथा आखरी समय तक उसका साथ देकर हो रहे अन्याय के खिलाफ लडती रहती है । ज्ञापन में प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति से मांग की गई है कि उक्त कानून को पूर्व की तरह लागू करे अन्यथा इन समाज के द्वारा आन्दोलन किया जावेगा।

स्वच्छ भारत अभियान में छात्र एवं प्रस्फुटन समितिया कर रही है जन जागरूकता

jhabua news
झाबुआ । स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम को स्वच्छ एवं शौचालय युक्त बनाने के लिए पुरे जिले में मिषन मोड में कार्य किया जा रहा है। समस्त प्रषासनिक अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ क्षैत्रिय अमला भी दिनरात घर-घर जाकर षौचालय निर्माण को लेकर जनजागरूकता अभियान चलाकर हर गांव खुले में षौचमुक्त हो इसके लिए कार्य कर रहे है। जिसके चलते इस अभियान में ग्राम स्तर पर जन अभियान परिषद् के माध्यम से बनाई गई छोटी-छोटी ग्राम प्रस्फुटन समितिया एवं मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र/छात्राए पंचायत स्तर पर क्षैत्रीय अमले के साथ मिलकर प्रतिदिन मोर्निंग फाॅलोअप करते हुए षौचालय निर्माण भी कर रहे है , जन अभियान परिषद् के जिला एवं विकासखण्ड समन्वयक अलग-अलग ग्रुपवार छात्रों के साथ मिलकर ऐसे ग्राम जॅहा पर षौचालय बनना षेष है उन ग्रामों में समिति सदस्यों एवं छात्रों के माध्यम से षौचालय निर्माण एवं उसके लाभ बताते हुए ‘‘हम सबका यही है नारा स्वच्छ भारत रहे हमारा‘‘ उद्देष्य को लेकर गांव-गांव फलिए-फलिए तक स्वच्छ भारत का संदेष पहुंचा रहे है। सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के छात्र/छात्राए षौचालय निर्माण के साथ-साथ ग्राम में स्कूल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाडी केन्द्र एवं धार्मिक स्थलों के आस-पास भी साफ-सफाई करते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता पर भी जनजागरूकता का कार्य कर रहे है। पंचायत स्तर पर सरपंच, सचिवों के साथ ग्राम में प्रस्फुटन समितियाॅ एवं छात्र प्रमुख सहयोगी के रूप में मिलकर ग्राम स्वच्छता के लिए स्वच्छता संवाद एवं बैठके आयोजित कर स्वच्छ भारत अभियान में महत्वपुर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे है।

पिटेाल से पांवागढ तक की पेदल यात्र

jhabua news
पीटोल । यहा से पावागढ़ तक पैदल धार्मिक यात्रा का आयोजन प्रति वर्षानुसार इस बार भी जय गुरु मालिक भगत समाज द्वारा आयोजित यात्रा सुबह 7ः00 बजे स्थानीय राधा कृष्ण मंदिर पर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर सभी पदयात्री ढोल धमाके के साथ पावागढ़ के लिए रवाना हो गए इसके पश्चात स्थानीय हनुमान टेकरी पर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया जिसमें पीटोल के सरपंच का काना गुनडीया के साथ भाजपा नेता महेंद्र सिंह ठाकुर सुमेर बवेरिया संदीप शर्मा जनपद सदस्य बलवंत मेडा आदि लोग शामिल थे इस पदयात्रा में   महिला शक्ति भी शामिल होती हैं सभी यात्रियों के लिए भाजपा नेता मकनसिंह गुनडीया  एवं उनके पुत्र द्वारा फलाहारी की व्यवस्था की गई सभी पद यात्रियों  को छोड़ने पीटोल आर टी ओ तक गए यह यात्रा अगले 3 दिन में पावागढ़ में पहुंच जाएगी।

समाधान एक दिवस में हुआ 67 आवेदनो का तत्काल समाधन
  
झाबुआ । समाधान एक दिवस मे लोक सेवा केन्द्र राणापुर मे दोपहर 1ः30 बजे तक कुल 67 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमे खाता खसरा के 5, मूल निवासी प्रमाण-पत्र के 10, आय प्रमाण पत्र के 10 एवं जाति प्रमाण पत्र के 42 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त कुल 67 आवेदनो का तत्काल निराकरण किया गया ।

षौचालय निर्माण के लिये अतिरिक्त मिस्त्री की व्यवस्था कर काम पूर्ण करवाये-कलेक्टर
  • कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत ने गांवो मे पहंुचकर किया मार्निग फाॅलोअप

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम पेटलावद हर्षल पंचोली, सीईओ जनपद श्री महेन्द्र घनघोरिया ने आज पेटलावद ब्लाक के ग्राम झौसर, बरडिया, दुलाखेडी, बामनिया एवं पेटलावद मे प्रातःकाल पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र एवं षौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने ग्राम पंचायत झौसर मे जो लोग षौचालय निर्माण नही करवा रहे थे, उनके षौचालय का निर्माण करवाने के निर्देष ग्राम पंचायत को दिये एवं तत्काल षौचालय की सामग्री एवं मिस्त्री की व्यवस्था करने के लिये सीईओ जनपद को निर्देषित किया। कलेक्टर ने हितग्राहियो से जल्द से जल्द षौचालय निर्माण करवाने के लिये आग्रह किया। कलेक्टर ने समक्ष मे ही षौचालय निर्माण का ले-आउट डलवाया। स्वयं सहायता समूह को वेंडर बनाकर कार्य प्रारंभ करने के निर्देष दिये। गांव मे कचरे का निपटान अच्छे से हो पाये इसके लिये नाडेप बनवाने एवं दुग्ध पालन के लिये किसानो के प्रकरण तैयार करने के निर्देष दिये। ग्राम झौसर मे तीन दिवस मे सभी षौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिये। ग्राम पंचायत बरडिया मे आवासीय भूमि-विवाद का समक्ष मे निराकरण किया एवं एसडीएम को कार्यवाही सुनिष्चित करने के लिये निर्देष दिये। गांव मे उप स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम के समय पर नही आने पर अप्रसन्नता व्यक्त की। ग्राम मे माही काॅलोनी के पास षौचालय निर्माण मे ग्रामीणो द्वारा विवाद किये जाने पर कलेक्टर ने षासकीय भूमि को छोडकर माही काॅलोनी के समीप षौचालय का निर्माण करवाने के निर्देष दिये। ग्राम दुलाखेडी मे गंदगी पर नाराजगी व्यक्त की। तत्काल साफ-सफाई करवाने के निर्देष दिये। पानी की टंकी के पास ज्यादा गंदगी होने पर तत्काल उसे साफ करवाने, व्यवस्थित जल निकासी की व्यवस्था करने एवं बंद नल जल योजना को चालू करवाने के निर्देष पीएचई को दिये। नाली की व्यवस्था करवाने, एक प्लेटफार्म बनवाकर अच्छा बगीचा बनाने के निर्देष दिये। फेंसिंग कर वृक्षारोपण करवाने के निर्देष भी दिये। ग्राम बामनिया मे एक सामुदायिक कूप का तत्काल निर्माण किये जाने के निर्देष दिये। पानी का स्थायी हल सुनिष्चित करने के निर्देष दिये। पुलिस व राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ट्रेफिक व्यवस्थित करवाने के निर्देष दिये। सडक खराब होने पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना के जीएम को तत्काल सुधार करवाने के निर्देष दिये। षौचालय का निर्माण अतिरिक्त मिस्त्री लगाकर जल्द से जल्द करवाने के निर्देष दिये। सिनियर कन्या छात्रावास मे छात्राओ से चर्चा कर ग्रामीणो का षौचालय का निर्माण एवं उपयोग के लिये प्रेरित करने के निर्देष दिये।

नोडल अधिकारी की अनुपस्थिति पर नोटिस देकर सख्त कार्यवाही करे-कलेक्टर
पेटलावद के जनपद सभाकक्ष मे जिला अधिकारियो की बैठक लेकर सभी को निर्देषित किया कि षौचालय का निर्माण 31 अगस्त तक पूर्ण करवाये। ग्राम पंचायत के लिये नियुक्त जो नोडल अधिकारी बैठक मे अनुपस्थित थे उन्हे नोटिस देकर लापरवाही पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये। ग्रामीणो से चर्चा कर आधारभूत सुविधाओं/नागरिकों की क्षेत्रीय समस्याओ के बारे मे पूछा। षासन की योजनाओं के लाभ लेने मे आने वाली कठिनाईयो का भी फीडबैक लिया। समस्याओ को हल करने के लिए ग्रामीणों से मिलकर उनकी आवष्यकताएॅ एवं समस्याएॅ जानी। साथ ही मार्निंग फाॅलोअप कर षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए ग्रामीणो को समझाईष दी।

खवासा के वोटरो ने वीवीपैट और ईवीएम से वोट डालने की प्रक्रिया को समझा
       
झाबुआ । मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में पहली बार वीवीपैट वोटिंग मषीन का इस्तेमाल होगा। मतदान-प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के लिये मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के संबंध में जानकारी देने के लिये जागरुकता वैन थांदला के ग्राम खवासा मे पहुंची एवं ग्रामीणो को वोट डालने की प्रक्रिया से अवगत कराया। वैन मे उपस्थित अधिकारियो ने मतदाताओ को बताया कि इस बार ईवीएम के साथ साथ वीवीपैट मषीन भी मतदान के समय रहेगी, जिसमे से एक पर्ची 7 सेकण्ड के लिये मषीन की विन्डो पर दिखाई देगी, जिसे देखकर मतदाता यह जान पाएगा कि उसने जिस प्रत्याषी का बटन दबाया है उसी प्रत्याषी को उसका वोट मिला है या नही। ग्रामीणो ने स्वयं मषीन का बटन दबाकर समक्ष मे प्रक्रिया को देखा। मतदाता जागरूकता वैन में प्रचार प्रसार के लिये एलसीडी, ईवीएम मषीन और वीवीपैट मषीन रखकर विषेषज्ञो द्वारा मशीनों के बारे में जानकारी दी जा रही है। तथा प्रचार सामग्री भी वितरित की जा रही है। वैन में एलसीडी के माध्यम से लघु फिल्मे दिखाकर वीवीपैट और ईवीएम का प्रदर्शन करके मतदाताओ को वोट डालने की प्रक्रिया समझाई जा रही है। 2 अगस्त से झाबुआ विधानसभा क्षेत्र मे जागरूकता वैन का होगा भ्रमण
मतदाता जागरूकता वैन 02 अगस्त से 11 अगस्त तक विधानसभा क्षेत्र झाबुआ-193 मे 354 मतदान केंद्रो तक भ्रमण कर प्रचार प्रसार करेगी।

विश्व स्तनपान सप्ताह 7 अगस्त तक मनाया जायेगा, जनजागरूकता के लिये किया गया रैली का आयोजन
        
jhabua news
झाबुआ । विश्व स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जायेगा, जिसमे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और आशा सहयोगी व्दारा गर्भवती महिला एवं धात्री महिलाओ को जन्म के तुरंत बाद बच्चो को स्तनपान कराने के लाभ व उसके महत्व की जानकारी प्रत्येक ग्राम मंे बैठक लेकर दी जायेगी। साथ ही प्रत्येक प्रसव केन्द्र पर प्रसूता महिलाओ की कांउन्सलिंग कर उन्हें स्तनपान जीवन का आधार एवं पोषण है के बारे मे समझाईश दी जावेगी तथा मां का दूध शिशु के लिए सम्पूर्ण आहार है शिशु को निमोनिया तथा दस्त से बचाता है, शिशु को आगे जीवन में होने वाले गैर संचारी रोगों के खतरे को कम करता है, मानसिक विकास में वृद्धि करता है, शिशु को जन्म के 1 घण्टे के अन्दर स्तनपान अवश्य शुरू करें,  6 माह के बाद उसे धीरे-धीरे उपरी आहार जिसमें मस्ला हुआ केला, आलू, खिचड़ी आदि देवे तथा कम से कम दो 2 वर्षो तक स्तनपान जारी रखें इस संबंध में समझाईश दी जायेगी। स्तनपान और उचित अनुपूरक आहार देने से बच्चो मे कुपोषण रोकने मे मदद मिलती है, बच्चो को विभिन्न बीमारियो से बचाया जा सकता है साथ ही स्तनपान करवाने से माॅ को भी फायदा होता है जिसमे रक्तस्त्राव मे कमी आती है। जिले मे आज आंगनवाडी केंद्रो से स्तनपान के लिये जनजागरूकता रैली आयोजित कर स्तनपान के फायदे बताये गये।

षहीद सम्मान दिवस 14 अगस्त को मनाया जाएगा
        
झाबुआ । राज्य षासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 14 अगस्त 2018 को सेना, अर्द्धसैनिक बल अथवा पुलिस मे कार्यरत रहे, मध्यप्रदेष के जिलो के निवासी, जिन्होने युद्ध, सैनिक कार्यवाही, आंतरिक सुरक्षा, नक्सलवाद या आतंकवादी गतिविधियो के दौरान कर्तव्य पर रहते हुए अपने प्राणो का उत्सर्ग किया हो, उनकी षहादत का सम्मानपूर्वक स्मरण करते हुए षौर्य दिवस के रूप मे मनाया जावेगा।

स्वाईल हेल्थ कार्ड के अनुसार जमीन के लिये आवष्यक तत्वो की पूर्ति के लिये किसान को समझाये-कलेक्टर
  • उर्वरक एवं कृषि आदान विक्रेताओ का प्रषिक्षण संपन्न

jhabua news
झाबुआ । जिले के उर्वरक विक्रेताओ के लिये आयोजित प्रषिक्षण कार्यक्रम मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने कहा कि आपकी दुकान पर आने वाले किसान को उसकी जमीन के स्वाईल हेल्थ कार्ड के अनुसार जमीन के लिये आवष्यक तत्वो की पूर्ति के लिये बताये। किसान को बताये कि उर्वरक के साथ जमीन मे जिंक, सल्फेट या अन्य कोई जो भी माइक्रो न्यूट्रेन्ट जमीन मे कम है, उसका उपयोग जमीन की उर्वरा षक्ति बढाने के लिये करे। उर्वरक का विक्रय पीओएस मषीन के माध्यम से किया जाना हैं इसमे यदि कोई समस्या आ रही हो, तो बताये। प्रषिक्षण कार्यक्रम मे परियोजना समन्वयक आत्मा श्री नर्गेस ने सभी को पीओएस मषीन एवं अन्य तकनीकी जानकारियो के संबंध मे प्रषिक्षण दिया। प्रषिक्षण कार्यक्रम मे सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, उद्यानिकी अधिकारी श्री विजय सिंह सहित उर्वरक विक्रेता उपस्थित थे।

मंडी षुल्क पर रहेगी छूट
       
झाबुआ । कृषि उपज उडद/उरदा, मूंग, तुअर/अरहर, मसूर एवं मटर/बटरा/बटरी, जो कि विदेषो या राज्य के बाहर से किसी मंडी क्षेत्र मे प्रसंस्करण के उपयोग के लिये मंडी क्षेत्र मे स्थापित दाल मिलो के द्वारा लाई गई हो, पर मंडी फीस के भुगतान से पूर्णतः छूट प्रदान की गई है। इस संबंध मे षासन द्वारा राजपत्र मे भी सूचना का प्रकाषन किया गया है। मंडी फीस के भुगतान से यह छूट अधिसूचना के राजपत्र मे प्रकाषन की दिनांक से आगामी एक वर्ष के लिये प्रवृत्त होगी।

प्राईस सप¨र्ट स्कीम मे निःषुल्क बैंक गारंटी की अवधि 2 माह से बढाकर 6 माह की गई

झाबुआ । षासन द्वारा प्राईस सप¨र्ट स्कीम के अंतर्गत रबी वर्ष 2017-18 में चना, मसूर अ©र सरस¨ं की खरीदी के लिये म.प्र राज्य सहकारी विपणन संघ अ©र नागरिक आपूर्ति निगम क¨ राज्य शासन द्वारा स्वीकृत निःशुल्क बैंक गारंटी की अवधि 2 माह से बढ़ाकर 6 माह करने का निर्णय लिया गया है।

भोपाल मे ग्लोबल स्किल पार्क की स्थापना होगी, युवाओ को अंर्तराष्ट्रीय स्तर का रोजगार परख प्रषिक्षण दिया जायेगा

झाबुआ । मंत्रि-परिषद ने एशियन डेवलपमेंट बैंक ऋणांश एवं मध्यप्रदेश राज्यांश से मध्यप्रदेश स्किल्स डेवलपमेंट प्र¨जेक्ट के तहत स्थापित किये जाने वाले ग्ल¨बल स्किल्स पार्क, भ¨पाल की स्थापना, प्रशासन एवं प्रबंधन के लिये मध्यप्रदेश फम्र्स एवं स¨सायटी अधिनियम 1973 के अन्तर्गत ग्ल¨बल स्किल्स पार्क समिति का गठन एवं पंजीयन का अनुम¨दन किया है। ग्ल¨बल स्किल पार्क में युवाअ¨ं क¨ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का र¨जगार परख प्रशिक्षण दिया जायेगा। इससे उन्हें देश एवं विदेश में उच्च वेतनमान के र¨जगार के अवसर प्राप्त ह¨ सकेंगे। युवाअ¨ं क¨ स्व-र¨जगार के अधिक अवसर भी प्राप्त ह¨ंगे। इससे ग्ल¨बल स्किल्स पार्क में प्रशिक्षण प्राप्त युवाअ¨ं की कार्य-कुशलता एवं जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार ह¨ सकेगा। मध्यप्रदेश स्किल्स डेवलपमेंट प्र¨जेक्ट के क्रियान्वयन के लिये प्र¨जेक्ट स्टेयरिंग कमेटी अ©र प्र¨जेक्ट इम्प्लीमेंटेशन कमेटी अ©र का गठन कर उत्तरदायित्व एवं शक्तिय¨ं का निर्धारण तथा प्र¨जेक्ट डायरेक्टर के उत्तरदायित्व एवं शक्तिय¨ं का निर्धारण किया गया है।

नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 सितम्बर को
        
झाबुआ । मुख्य न्यायाधिपति/मुख्य संरक्षक राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के आदेशानुसार 08 सितम्बर 2018 को झाबुआ जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है। नेशनल लोक अदालत में आपराधिक शमनीय प्रकरण, पराक्रम्य लिखत अधिनियम की धारा 138 के तहत प्रकरण, बैंक रिकवरी संबंधी मामले, मोटर-दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा संबंधी प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण, श्रम एवं भूमि अधिग्रहण संबंधी मामले, विद्युत एवं जलकर/बिल (चोरी के मामलों को छोड़कर), दीवानी मामलें तथा अन्य समस्त प्रकार के राजीनामा योग्य प्रकरण, प्रीलिटिगेशन प्रकरण (मुकदमा पूर्व) एवं न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निराकरण किया जावेगा।
दिनांक 08 सितम्बर 2018 को आयोजित होने वाली नेशनल लोक अदालत में जलकर/सम्मपत्तिकर एवं विद्युत से संबंधित मामलों में शासन के नियमानुसार छूट प्रदान की जावेगी। नेशनल लोक अदालत में उभय पक्षों के मध्य राजीनामा होने पर सद्भावना का वातावरण निर्मित होकर कटुता समाप्त हो जाती है तथा समय, श्रम, धन की भी बचत होती है, समाज में शांतिपूर्ण सद्भावना का वातावरण निर्मित होता है और भाईचारे की भावना का विकास होता है। लोक अदालत के माध्यम से प्रकरण निराकृत होने पर न्याय शुल्क वापसी का भी प्रावधान है। सामान्य जन से अपील की जाती है कि 08 सितम्बर 2018 (शनिवार) को आयोजित नेशनल लोक अदालत में प्रकरणों का निराकरण कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें।

आॅनलाइन पंजीयन कराकर उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ उठायें
        
झाबुआ । उद्यानिकी विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए कृषक एम.पी. आॅनलाइन के माध्यम से पंजीयन करा सकते है। सहायक संचालक उद्यानिकी ने बताया कि मध्यप्रदेष शासन के पोर्टल एमपीएफटीएस पर माह की 1, 2, 3, 11, 12, 13, 21, 22 अथवा 23 तारीख को एवं विषेष परिस्थितियों में संचालक के निर्देष पर माह की अन्य किसी भी दिनांक को योजनाओं के लक्ष्य प्रदाय किये जाते है। किसानो से अपील की कि वे इन दिनांको में एम.पी. आॅनलाइन या कियोस्क सेंटर या मोबाईल के माध्यम से पंजीयन कर लाॅगिन कर संबंधित योजनाओं में आवेदन कर सकते है।

अध्यापक संवर्ग का स्कूल शिक्षा विभाग में हुआ संविलियन, मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) में नोटिफिकेशन प्रकाशित

झाबुआ । प्रदेश के 224 सामुदायिक विकासखण्डों में स्कूल शिक्षा विभाग की शैक्षणिक संस्थाओं में कार्यरत अध्यापक संवर्ग की सेवाओं का स्कूल शिक्षा विभाग में संविलियन कर दिया गया है। इसका नोटिफिकेशन मध्यप्रदेश राजपत्र (असाधारण) में 30 जुलाई, 2018 को कर दिया गया है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान की घोषणा अनुसार मध्यप्रदेश पंचायत अध्यापक संवर्ग और मध्यप्रदेश नगरीय निकाय अध्यापक संवर्ग के अधीन काम करने वाले अध्यापक संवर्ग को स्कूल शिक्षा विभाग की सेवा में संविलियन किया जाना था। इसके अनुरूप ही 29 मई, 2018 को हुई मंत्रि-परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया था। प्रदेश के 224 सामुदायिक विकासखण्डों में विभागीय शैक्षणिक संस्थाओं में स्थानीय निकायों के नियंत्रणाधीन नियुक्त एवं वर्तमान में कार्यरत अध्यापक संवर्ग के सहायक अध्यापक, अध्यापक, वरिष्ठ अध्यापक का शिक्षा विभाग में संविलियन किया गया है। इनकी नियुक्ति मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) शर्त एवं भर्ती नियम-2018 के अनुसार प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर की जायेगी। नवगठित प्रकाशित नियम के प्रभावशील होने से अध्यापक संवर्ग में कार्यरत अध्यापक संवर्ग का अमला स्थानीय निकाय से स्कूल शिक्षा विभाग के अधीन कार्यरत हो जायेगा। उक्त अमले को एक जुलाई, 2018 के नियमानुसार सातवें वेतनमान के लाभ के साथ-साथ समरूप शासकीय सेवकों के समान अन्य लाभ भी प्राप्त होंगे।

सफलता की कहानी : दुला का 12 हजार 906 रूपये का बिजली बिल माफ होने से चेहरे में आई खुषी
        
jhabua news
झाबुआ । कभी बिजली कटने का तो कभी बिजली बिल न चुकाने पर कार्यवाही के डर के बीच जीवन बिता रहे झाबुआ जिले के ग्राम जसोदाहिरजी के दुला को जब 12 हजार 906 रूपये का बकाया बिजली बिल माफ करने का प्रमाण पत्र दिया गया तो उन्होने मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया। चर्चा के दौरान दुला ने बताया कि वह बहुत गरीब है और मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते है। विद्युत विभाग द्वारा भेजे गए 12 हजार 906 रूपए का बिल का भुगतान नहीं कर पाने से वह दिनोंदिन परेषान रहते थे। वह बिजली बिल जमा करना चाहते थे लेकिन वे इतने पैसे नहीं कमा पाते थे कि बिजली बिल भुगतान कर सके। वे जो भी रूपए कमाते थे वह परिवार के भरण-पोषण में ही खर्च हो जाते थे। अब मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने ’’सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना’’ से उनका बिजली बिल माफ कर उनकी परेषानियों को दूर कर दिया है, जिससे उनके चेहरे पर खुषी आ गई है। योजना का लाभ मिलने पर झाबुआ जिले के दुला पिता पिदिया निवासी जसोदाहिरजी ब्लाक रामा ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली माफी स्कीम ने जिले के उन सैकडों गरीबों को चिंता मुक्त कर दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: