विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 1 अगस्त 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 01 अगस्त

भोपाल संभागायुक्त द्वारा निर्वाचन कार्यो का जायजा आज

आयोग के निर्देशानुसार भोपाल संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत को संभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त जिलो में फोटो निर्वाचक नामावली एवं फोटो परिचय पत्र कार्य की समीक्षा के लिए रोल प्रेक्षक के रूप में आयोग द्वारा नियुक्त किया गया है। भोपाल संभागायुक्त एवं रोल प्रेक्षक श्री कियावत दो अगस्त को विदिशा जिले में सम्पादित होने वाले निर्वाचन कार्यो का जायजा लेंगे। संभागायुक्त का प्राप्त दौरा कार्यक्रम अनुसार दो अगस्त की प्रातः 9.30 बजे भोपाल से प्रस्थान कर 11 बजे शमशाबाद आएंगे तथा 11.30 बजे शमशाबाद से प्रस्थान कर 12.30 बजे सिरोंज पहुंचेगे। विधानसभा के निर्वाचन कार्यो का जायजा लेने के उपरांत संभागायुक्त दोपहर 2.30 बजे विदिशा आएंगे और यहां भी निर्वाचन कार्यो की समीक्षा करेंगे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि संभागायुक्त एवं रोल प्रेक्षक श्री कवीन्द्र कियावत जी द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुर्नरीक्षण 2018 के कार्यक्रम अंतर्गत क्रियान्वित कार्यो की समीक्षा एवं डोर-टू-डोर सर्वे में किए गए कार्यो का सत्यापन करेंगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अस्थाना ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि विदिशा जिले के भ्रमण के दौरान निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों से चर्चा कर कार्यो की गुणवत्ता की जानकारी लेंगे। यदि इस दौरान कोई जनप्रतिनिधि अपना मतदाता सूचियों के संबंध में कोई सुझाव, समस्या आदि से अवगत कराना चाहते है तो वे संभागायुक्त के जारी भ्रमण कार्यक्रम स्थलों पर अवगत करा सकते है। 

विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन शुरू हुआ

vidisha news
विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन आज एक अगस्त से जिले में शुरू हुआ है।  सप्ताह अवधि के दौरान मुख्य उद्वेश्य नवजात शिशुओं को मां का दूध पिलाना क्यों आवश्यक है इस ओर जागरूकता लाने के उद्वेश्य से आयोजित सप्ताह के प्रथम दिन जन चेतना रैली का आयोजन किया गया था। विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बृजेश शिवहरे ने बताया कि विश्व स्तनपान के प्रति अधिक से अधिक जनजागृति हो इसके लिए सप्ताह की शुरूआत जन चेतना रैली से शुरू हुआ है। विदिशा नगर के राजीवनगर में स्थित आंगनबाडी 77 से जनचेतना रैली शुरू हुई जो कलेक्टेªट, रामद्वारा, एडीएम बंगला से होते हुई आंगनबाडी केन्द्र पर सम्पन्न हुई है। रैली में परियोजना अधिकारी श्री संजय सिंह के अलावा पर्यवेक्षिका, आंगनबाडी कार्यकर्ता, महिलाएं, धात्री माताएं और बच्चो ने सहभागिता निभाई। रैली मंे स्तनपान की महत्वता को रेखांकित करने वाले श्लोगन, तख्तियों, बैनरों पर अंकित थे। जिनका उच्चारण जन चेतना रैली में शामिल सभी के द्वारा एक स्वर से किया जा रहा था।

जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग कमेटी का गठन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के द्वारा जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग समिति (एमसीएमसी) का गठन के आदेश जारी कर दिए गए है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड माॅनिटरिंग समिति में जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों को, एनआईसी के डीआईयू और अधिमान्यताधारी पत्रकार श्री अतुल शाह को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है जबकि समिति में सदस्य सचिव का दायित्व जिला जनसम्पर्क अधिकारी को सौंपा गया है। भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी पत्र के परिपालन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन मेें जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एण्ड मानिटरिंग कमेटी का गठन किय गया है। समिति आगामी विधानसभा निर्वाचन वर्ष 2018 के दौरान पेड न्यूज पर नियंत्रण, नजर रखने के दायित्व का निर्वहन आयोग की मंशा अनुरूप करेंगी।

राज्य स्तरीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता शुरू हुई

vidisha news
विदिशा जिला मुख्यालय पर 64वीं राज्य स्तरीय शालेय ताईक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन एक से पांच अगस्त तक किया गया है। शुभांरभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उद्यानिकी राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा ने कहा कि विदिशा जिले को प्रतियोगिता आयोजित करने का जो गौरव हासिल हुआ है। उसके सम्मान मंे किसी प्रकार का व्यवधान ना हो का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी संभागो के बालक-बालिका प्रतियोगिता में शामिल है जब वे यहां से जाएं तो विदिशा की स्मृति दिलों में बनाकर जाएं। खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने की बात करते हुए राज्यमंत्री श्री मीणा ने खिलाड़ियों से कहा कि वे खेल भावना का परिचय देकर प्रतियोगिता को शिखर तक पहुंचाएं। यहां चयनित होने वाले विभिन्न आयु वर्ग के बच्चे मध्यप्रदेश के दल का प्रतिनिधित्व आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में करेंगे। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खेलों को विशेष बढावा दिया जा रहा है। अब प्रदेश में राष्ट्रीय ही नही अंतर्राष्ट्रीय खेलो का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है। उन्होंने खेल को जीवन का आवश्यक अंग बताते हुए कहा कि अब खेलो के माध्यम से भी भविष्य बनाया जा सकता है। कार्यक्रम को दीनदयाल जिला स्तरीय अन्त्योदय समिति के उपाध्यक्ष श्री मनोज कटारे ने भी सम्बोधित किया।  कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि विदिशा को प्रतियोगिता आयोजित करने का जो गौरव हासिल हुआ है उसे बनाया रखा जाएगा। सभी खिलाड़ियों, कोच और अन्य के लिए तमाम बुनियादी सुविधाआंे की व्यवस्थाएं पूर्व मंे ही सुनिश्चित की जा चुकी है। कलेक्टर श्री सिंह ने खिलाड़ियों से कहा कि वे पूरी एकाग्रता के साथ अपनी खेल विधाओं का परिचय दें ताकि उनका चयन आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु मध्यप्रदेश के दल के रूप में किया जा सकें। राज्यमंत्री श्री मीणा ने ध्वजारोहण कर प्रतियोगिता को शुरू करने का आदेश दिया। इससे पहले अतिथियों एवं खिलाड़ियों, कोच एवं अन्य ने प्रतियोगिता को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराने की शपथ ली। एसएटीआई के कैलाश सत्यार्थी सभागृह में आयोजित प्रतियोगिता के शुभांरभ अवसर पर जानकारी दी गई कि प्रदेश के सभी दस शिक्षा संभागो के आयु वर्ग 14, 17, 19 समूह के कुल साढे सात सौ बालक-बालिका तथा प्रशिक्षक सहभागिता निभाएंगे। प्रतियोगिता विभिन्न आयु वर्ग एवं वजन वर्ग के आधार पर आयोजित हो रही है। प्रतियोगिता में सम्मिलित बालक-बालिकाओं की आवास व्यवस्था पृथक-पृथक स्थानों पर की गई है जिसमें बालिकाओं के लिए वात्सल्य सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, एनीमेंट हाईट हायर सेकेण्डरी, न्यू शांति निकेतन स्कूल, एवं सनराईजर्स स्कूल में एवं बालको के लिए आवास व्यवस्था अग्रवाल धर्मशाला ट्रस्ट माधवगंज विदिशा में की गई है। आवास व्यवस्था प्रभारी के रूप में विदिशा जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पुरूष प्राचार्य को बालको का तथा महिला प्राचार्य को बालिकाओं के आवास का प्रभारी नियुक्त किया गया हैै। बालक, बालिकाओं को आवास से आयोजन स्थल तक लाने ले जाने हेतु वाहन व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है। उक्त कार्य में निजी विद्यालयों का सहयोग लिया गया है। शुभांरभ कार्यक्रम में एसडीएम श्री चंद्रप्रताप गोहल के अलावा स्कूल शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागो के अधिकारी, कर्मचारी तथा जिला खेल अधिकारी सुश्री पूजा कुरील, एकलव्य पुरस्कार धारक अतुल जाट, प्रतियोगिता सहायक श्री अविनाश निगम एवं अन्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दीप्ति शुक्ला ने किया और आभार स्कूल शिक्षा विभाग के योजना अधिकारी श्री विनोद चैधरी ने व्यक्त किया।

निर्वाचक नामावली प्रारूप का प्रकाशन, दावे आपत्तियां 21 तक दर्ज
  • मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के साथ बैठक

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मंगलवार को जिले की समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक आहूत कर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के परिपालन में जिले की पांचो विधानसभाओं के सभी निर्धारित मतदान केन्द्रों एवं अभिहित स्थानों पर निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 31 जुलाई मंगलवार को किया गया है। प्रारूप प्रकाशन तिथि से ही दावे आपत्तियां दर्ज कराने का कार्य शुरू हो गया है उक्त कार्य के लिए अंतिम तिथि 21 अगस्त नियत की गई है।  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलो के सदस्यों को अवगत कराया कि 27 सितम्बर 2018 को निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। आयोग द्वारा जिले की विधानसभावार अनुमोदित नवीन मतदान केन्द्र, भवन परिवर्तन, अनुभाग परिवर्तन की जानकारियां भी इस दौरान दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलोें को प्रारूप प्रकाशन की निर्वाचक नामावली एवं सतत अद्यतन की पूरक निर्वाचक नामावली वर्ष 2018 मयसीडी के प्रदाय की गई। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए की जानकारी सीधे उपलब्ध कराने से अवगत कराया गया। प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर बीएलए नियुक्त होने पर बीएलओ के साथ रहकर कार्य करने से निर्वाचक नामावली में कोई पात्र मतदाता छूट नही पाएंगा और अपात्र जुड नही पाएगा ताकि आयोग की मंशा अनुसार त्रुटिरहित मतदाता सूची से निष्पक्ष चुनाव कराया जा सकें। उक्त बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना के अलावा विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के सदस्य मौजूद थे।

निर्वाचन कार्यो के लिए सामग्री प्राप्ति हेतु निविदाएं आमंत्रित

विधानसभा निर्वाचन 2018 को सुव्यवस्थित रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु निर्वाचन कार्यो के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री तथा मतदान दलों के प्रशिक्षण, मतदान सामग्री वितरण, वापसी और मतदान एवं मतगणना कार्यो के सम्पादन हेतु आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति हेतु निर्वाचन आयोग के मापदण्ड अनुसार निविदाएं आमंत्रित की गई है कि जानकारी देते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि निविदाओं के संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालयीन दिवसों, अवधि में जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है। मतदान दलों के प्रशिक्षण, ठहरने, मतदान सामग्री वितरण, वापसी और मतदान एवं मतगणना कार्य हेतु आवश्यक टेन्ट, लाईट, माईक इत्यादि व्यवस्थाओं के लिए निविदा छह अगस्त सोमवार की दोपहर ढाई बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र छह अगस्त की दोपहर 12 बजे तक दो सौ रूपए नगद जमा कर प्राप्त की जा सकती है। निविदाकार को धरोहर राशि चालीस हजार रूपए का राष्ट्रीयकृत बैंक ड्राप्ट संलग्न करना होगा। निविदा छह अगस्त की शाम चार बजे खोली जाएगी। विधानसभा निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी रखने हेतु वीडियोग्राफी, सीसीटीव्ही कैमरे एवं वेब कास्टिंग व्यवस्था हेतु निजी अनुभवी वीडियोग्राफरो से सील बंद लिफाफे आठ अगस्त बुधवार की दोपहर दो बजे तक निविदा आमंत्रित की गई है। प्राप्त निविदाएं निविदाकर्ताओं के समक्ष आठ अगस्त को अपरान्ह चार बजे खोली जाएगी। निविदा प्रपत्र एवं शर्ते खण्डवार विवरण फार्म आदि जिला निर्वाचन कार्यालय से तीन सौ रूपए नगद भुगतान कर आठ अगस्त की दोपहर 12 बजे तक प्राप्त की जा सकती है। मतदान दलो के प्रशिक्षण, मतदान सामग्री वितरण, वापसी, मतदान एवं मतगणना आदि कार्यो में लगने वाली सूची अनुसार आवश्यक लेखन सामग्री प्रदाय किए जाने हेतु निविदाएं 13 अगस्त सोमवार की दोपहर ढाई बजे तक आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र 13 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक एक सौ रूपए जमा कर प्राप्त की जा सकती है। निविदाकार को धरोहर राशि बीस हजार का राष्ट्रीयकृत बैंक का बैंक ड्राफ्ट जमा करना होगा। प्राप्त निविदाएं 13 अगस्त की शाम चार बजे खोली जाएगी। निविदा शर्तो, सामग्री की सूचियों एवं विस्तृत जानकारी, कार्यालयीन दिवसों, अवधि मंे जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।

नोड्ल अधिकारी नियुक्त

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने मतदाताओं की शिकायतो के निराकरण हेतु जिला मुख्यालय पर डिप्टी कलेक्टर श्री मकसूद अहमद को नोड्ल अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है पूर्व में उक्त कार्य डिप्टी कलेक्टर श्री रविशंकर राय द्वारा सम्पादित किया जा रहा था। किन्तु श्री राय का स्थानांतरण हो जाने के फलस्वरूप श्री मकसूद अहमद को नोड्ल अधिकारी की जबावदेंही सौपी गई है। जिनका मोबाइल नम्बर 9827310352 है। इसके अलावा कान्टेक्ट सेन्टर का दूरभाष क्रमांक 07592-233302 यथावत् क्र्रियाशील है।

छात्रवृत्ति हेतु आॅन लाइन आवेदन 30 सितम्बर तक

भारत सरकार द्वारा संचालित अल्पसंख्यक प्री-मैट्रिक एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिए अल्पसंख्यक विद्यार्थियों से आॅन लाइन आवेदन 30 सितम्बर तक आमंत्रित किए गए है। आवेदन के लिए बेवसाइट ूूूण्ेबीवसंतेीपचण्हवअण्पद पर आॅन लाइन नवीन, नवीनीकरण हेतु विद्यार्थी आवेदन कर सकते है। 

कोई टिप्पणी नहीं: