झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 06 अगस्त

घर मे आग लगने से सेमलखेडी मे सब जलकर राख हुआ

jhabua news
पारा -- यहा से करिब 15 किलोमीटर दुर ग्राम सेमलखेडी मे रात्री मे अचानक आग लगने घर सहीत समुचा समान जल कर राख होगया।साथ ही घर मे रखी गेस की भरी हुई टंकी मे आग के कारण विस्फोट होगया। पर किसी प्रकार की जन हानी नही हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलमोडा के अंर्तगत सेमलखेडी गांव के भयडीया फलिए मे वेलसिह पिता गुलाब सिह किराडीया 45 वर्ष के मकान मे बिति रात करिब साढे दस बजे के लगभग अचानक घर मे रखे चारे मे आग लग गई जिससे वेलसिह के घर मे रखा अनाज गेहु ,मक्का, चना शामली कपडे बिस्तर व बेल गाडी सहीत सब कुछ करिब एक लाख रुपए से भी ज्यादा का सामान जल कर राख होगया वही गांेवश सहीत घर मे बंघे अन्य जानवर भी आग कि चपेट मे आकर घायल होगए। आग इतनी भीषण थी घर के अंदर रखी उज्जवला गेस योजना की भरी हुई टंकी मे भी विस्फोट होगया पर किसी प्रकार की जानमाल की हानि नही हुई। आग लगने की घटना की जानकारी रात्री मे ही पुलिस चोकी पारा को दी। आग लगने की सुचना मीलते मोके पर पारा पुलिस चोकी प्रभारी रमेश कोली, प्रधान आरक्षक वी एस चोहान, आरक्षक गुलाब सिह सहीत डायल 100 व फायर ब्रिगेड पहुचे आग को बुझाने मे मदद की तब तक सब कुछ जलकर राखा होगया था। साथ पडोसी दिलीप के मकान मे भी इससे आग लगी जिससे उसका भी आधे से ज्यादा मकान जल गया। समय पर अगर फायर बिगेड नही पहुची होती तो दस से बारह घरो मे आग लग जाती।  वेलसिह ने जेसा की पुलिस को बताया कि गांव मे करिब दोदिनो से विधुत सपलाय बंद था। रविवार रात को उसकी पत्नि ने पंरपरागत चुल्हे पर खना बनाया था बिजली नही होने से घर मे अंधेरा था इसलिए उजाला करने के लिए घर मे चिमनी जलाई थी होसकता हो कि चुल्हे या चिमनी से आग लगी हो। बताया जाता हे कि रविवार की दोपहर को वेलसिह किराडीया परिवार क्षेत्र कि विधायक निर्मला भुरिया द्वारा ने ग्राम पंचायत कलमोडा मे एक समारोह मे केन्द्र सरकार द्वारा निःशुल्क दिए जा रहे उज्जवला गेस योजना के अंर्तगत समपुर्ण गेस कनेक्शन दिया था।

बोल साथियो हल्ला बोल, जोर लगा कर हल्ला बोल के गगनभेदी नारों के साथ जिले के पेंषनरों ने रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रषासन को सौपा ज्ञापन
  • जिला पेंषनर एसोसिएषन सातवे वेतनमान को लेकर दिया धरना ।

jhabua news
झाबुआ । सातवें वेतन पुनरीक्षण नियम के तहत प्रदेश के पेंशनरों को 1 जनवरी 2016 से एरीयर सहित लाभ दिये जाने को लेकर सोमवार को जिले भर के पेंशनर संगठन के सैकडो की संख्या में एकत्रित पेंशनरों ने आम्बेडर गार्डन में गार्डन में धरना प्रदर्शन करके नारे बाजी के साथ रैली निकाल कर जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम जगदीश गोमे को ज्ञापन सौपा । जिले भर के पेंशनरों ने इसके पूर्व आम्बेडकर गार्डन में धरना प्रदर्शन किया । इस अवसर पर जिला पेंशनर एसोसिएशन के सरंक्षक डा. के के त्रिवेदी, संगठन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर, पीएल मोड थांदला, मूलचंद काग,राजेन्द्रसोनी,एम एल फुलपगारे, जानकीलाल रानापुर, नवलसिंह नायक मेघनगर, डा.श्रीमती किरणबाला चतुर्वेदी, गोविन्द वर्मा कल्याणपुरा, जगदीश शुक्ला, थांदला, एमएल रावल पेटलावद, जामसिंह परमार जयेन्द्र बैरागी, सचिव सुभाष दुबे, श्रीनाथसिंह चैहान, भारतसिंह तोमर, श्याम सुंदर कसेरा, शमीउद्दीन सेैयद, सहित बडी संख्या में पेंशनरों ने सहभागिता की । इस अवसर पर आयोजित पेंशनरों को संबोधित करते हुए संगठन के सरंक्षक केके त्रिवेदी ने कहा कि प्रजातंत्र की चर्चा करते समय हम सभी अविभूत हो जाते है, हमारे द्वारा चुनी गई प्रजातांत्रिक सरकारे निर्णयों को टालती रहती है । की गई घोषणाओं पर अमल नही किया जाता है,हमे सरकारी महकमों में 40 साल तक सेवायें देने के बाद भी सरकार पेंशनरों के संबंध में निर्णय लेने में या तो आनाकानी करती है या देरी करती है। पेंशनरों को पूर्व में 32 माह का एरीयर छटवे वेतनमान का देना बाकी है और अब 27 माह  का एरीयर जिसे अप्रेल 2018 से देना चाहिये था उसे भी टाला जारहा है । शासन हर तरह से आश्वासन के अलावा कुछ नही दे रही है ।पेंशनरों का पूरा जीवन ही पेंशन पर निर्भर होकर कई के परिवार ही इसी पेंशन पर आधारित है। सरकार ने अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की थी कि जब जब भी केन्द्र सरकार निर्णय लेगी तदनुसार हम लोगों को भी वैसा ही लाभ दिया जावेगा किन्तु हम ठगा सा महसूस कर रहे है । हमारे निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को भी इस बारे में सरकार तक हमारी बात पहूंचाना चाहिये । उन्होने विभिन्न संगठनों के रूप  में होने का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक हम एक नही रहेगें सरकार इसका लाभ उठाती रहेगी ।हमे एकजुट होकर अपने हितों की रक्षा के लिये काम करना पडेगा । जिला अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने भी अपने संबोधन में सरकार द्वारा पेंशनरों को सातवे वेतनमान के लाभ नही दिये जाने का जिक्र करते हुए कहा कि अब प्रदेश में भी टूकडों में बंटे संगठन एक हो रही है तथा एक ही बेनर के तले काम करके अपनी एकता का प्रदर्शित कर रहे है । जयेन्द्र बैरागी जो पेंशनर महासंघ के जिला सचिव थे की घोषणा का करतल घ्वनि के साथ स्वागत करते हुए बताया कि श्री बैरागी ने अपने 25 साथियों के साथ जिला पेंशनर एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण करली है। उन्होने इस अवसर पर संगठन के आन्दोलन की पूरी रूप रेखा से अवगत कराया । धरनास्थल पर उपस्थित पेंशनरों को संबोधित करते हुए जयेन्द्र बैेरागी ने अपनी घर वापसी का जिक्र करते हुए कहा कि जब तक हम सभी एक साथ रह कर पेंशनरों की हित की बात नही करेगें तब तक उपलब्धि होना मुश्किल है इसीलिये अपने सभी साथियों के साथ मैने आज जिला पेंशनर एसोसिएशन में पूरे मनोवेग से काम करने का संकल्प लिया है और हर समय संगठन के लिये कृत संकल्पित रहूंगा । इस अवसर पर एमएल फुल पगारे ने पेंशनरों की मांग को जायज बताते हुए सरकार से प्राथमिकता के आधार पर मांगों को पूरा करने का आव्हान किया । एनएल रावल पेटलावद ने भी सातवे वेतनमान  में एरीयर सहित बढी हुई धनराशि के भुगतान की मांग की ।सेवा निवृत प्राचार्य नवलसिंह नायक मेघनगर ने कहा कि सरकारों को हम ही बिठाते है और यदि हमारी मंशानुरूप सरकारे हमारी अनदेखी करती है तो हमे भी सोचने का विवश होना पडेगा । रानापुर के जानकी लाल से भी अलग अलग संगठनों से होने वाले नुकसान के बारे में अपने विचार व्यक्त किये । सभा का संचालन सचिव सुभाष दुबे ने किया । आम्बेडकर गार्डन ने पेंशनरों ने ‘‘ बोल साथियों हल्ला बोल- जोर लगा कर हल्ला बोल’’ के गगनभेदी नारों के साथ विशाल रैली निकाली जो कलेक्टर कार्यालय में पहूंची जहां एसडीएम जगदीश गोमें को प्रदेश के मुख्,यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया । ज्ञापन का वाचन डा. केके त्रिवेदी ने किया जिसके अनुसार 11 जून 2018 को मध्यप्रदेश  के पेंशनरों का 2.57 के गुणांक से पेंशन में बढात्तरी 1 अप्रेल 2018 से लागू करने के आदेश सरकार ने जारी किये है । आदेश में 7 वें वेतनमान 1-1-2016 से 31-3-2018 तक एरीयर्स दिये जाने का उल्लेख नही है और ना ही 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2108 तक के एरीयर के भुगान का उल्लेख है इससे समुचा पेंशनर वर्ग आहत है । मुख्यमंत्री ने 15 मई 2018 को पेंशनरों की बैठक में 1-1-2016 से सातवे वेतनमान का लाभ दिये जाने की घोषणा की थी एवं 1 जनवरी 2016 से 31 जुलाई 2018 तक के एरियर्स के भुगतान के बारे में भी आश्वासन दिया था अतः मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार सभी पेंशनरों को 7 वें वेतनमान का लाभ दिया जावे तथा 1 जनवरी 2016 से 31 जुलाई तक के एरियर्स का भुगतान करने की मांग की गई है ।  पेंशनरों के इस धरना प्रदर्शन आन्दोलन में महिला पेंशनरों ने भी सहभागिता की । 

84 वंे सार्वजनिक गणेषोत्सव के आयोजन को लेकर प्रथम बैठक 8 अगस्त को

झाबुआ । श्री सार्वजनिक गणेश मंडल, राजवाडा चैक में इस वर्ष भी 13 सितम्बर से 23 सितम्बर तक 11 दिवसीय गणेशोत्सव के आयोजन को लेकर आगामी 8 अगस्त बुधवार को प्रथम बैठक का आयोजन श्री सत्यनारायण मंदिर राजवाडा चैक पर किया जारहा है । सार्वजनिक गणेश मंडल के महासचिव नानालाल कोठारी एवं अध्यक्ष राजेन्द्र अग्निहौत्री ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि विगत 83 वर्षो से राजवाडा चैक पर जन सहयोग से गणेशोत्सव विभिन्न घार्मिक, सांस्कृतिक आदि रचनात्मक कार्यक्रम को साथ मनाया जारहा है । इस वर्ष गणेशोत्सव भव्यातिभव्य पैमाने पर मनाये जाने को लेकर बुधवार 8 अगस्त को श्री सत्यनारायण मंदिर राजवाडा चैक पर सायंकाल 7 बजे से प्रथम बैठक आयोजित की गई है जिसमें नगर के सभी धर्मप्रेमियों को सम्मिलत होकर अपने अमूल्य सुझाव के लिये आमंत्रित किया गया है 

षासकीय भवनांे से तत्काल हटाये अतिक्रमण-कलेक्टर
  • सरपंचो, सचिवो द्वारा षौचालय निर्माण के प्रति लापरवाही बरतने पर दिये सख्त कार्यवाही के निर्देष
  • कलेक्टर आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत ने गांवो मे पहंुचकर किया मार्निग फाॅलोअप
jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम झाबुआ श्री जगदीष गौमे, सीईओ जनपद श्री योगेन्द्र सिंह, तहसीलदार श्री नितिन चैहान ने आज रानापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पाडलवा, मातासुला डाबतलाई माण्डली नाथु, समोई, अंधारवाड एवं झाबुआ ब्लाक के ग्राम ढेकल बडी मे प्रातःकाल पहुंचकर स्वास्थ्य केंद्र एवं षौचालय निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने रानापुर के ग्राम पाडलवा, मातासुला, डाबतलाई, समोई, अंधारवाड मे षौचालय निर्माण कार्य के प्रति गंभीर लापरवाही बरतने पर सरपंच, सचिव व जीआरएस के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही करने के निर्देष दिये। ग्राम पाडलवा एवं समोई मे षासकीय भवन से अवैध कब्जा तत्काल हटवाने के निर्देष एसडीएम तहसीलदार को दिये। इस तरह के कब्जाधारको को तत्काल बेदखल कर भवन रिक्त करवाकर एनआरएलएम को देेने के निर्देष दिये। ग्राम मातासुला मे कलेक्टर ने ई ई पीएचई को स्थानीय रूप से उपलब्ध पानी की टंकी से तत्काल पेयजल हेतु पानी की व्यवस्था करवाने के निर्देष दिये। तथा उप यंत्री द्वारा लापरवाही बरते जाने पर वेतन वृद्धि रोकने के निर्देष दिये। संबल योजना के कार्ड ग्राम पंचायत को प्राप्त होने पर भी ग्रामीणो को कार्ड का वितरण नही किये जाने एवं ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मुख्यालय पर निवास नही करने पर तत्काल कार्यवाही के निर्देष दिये। ग्राम माण्डली नाथु मे षौचालय निर्माण कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले वेंडर को तत्काल हटवाने के निर्देष दिये एवं संबल योजना कार्ड वितरित करवाने के निर्देष सचिव को दिये। पेंषन योजना के प्रकरण तुरंत तैयार करने के निर्देष दिये। ग्राम अंधारवाड मे षौचालय के जीयोटैग के बाद भी हितग्राहियो को राषि का भुगतान नही करने पर सचिव के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देष दिये।

सरपंच, सचिव को नोटिस देकर करे सख्त कार्यवाही-कलेक्टर
झाबुआ ब्लाक के ग्राम पंचायत ढेकल बडी मे षौचालय निर्माण कार्य मे आषातीत प्रगति नही होने, संबल योजना के कार्ड का वितरण नही किये जाने एवं सरपंच, सचिव के द्वारा लापरवाही बरतने पर नोटिस देकर सख्त कार्यवाही करने के निर्देष दिये। स्कूल भवन व उप स्वास्थ्य केंद्र भवन ढेकल बडी के सामने रोड पर बगैर अनुमति दुकान का निर्माण करने पर नाराजगी जाहिर की एवं दुकान तत्काल हटवाने के निर्देष एसडीएम को दिये। उप स्वास्थ्य केंद्र को व्यवस्थित करने के भी निर्देष सीएमएचओ को दिये। ग्रामीणो से चर्चा कर आधारभूत सुविधाओं/नागरिकों की क्षेत्रीय समस्याओ के बारे मे पूछा। षासन की योजनाओं के लाभ लेने मे आने वाली कठिनाईयो का भी फीडबैक लिया। समस्याओ को हल करने के लिए ग्रामीणों से मिलकर उनकी आवष्यकताएॅ एवं समस्याएॅ जानी। साथ ही मार्निंग फाॅलोअप कर षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिए ग्रामीणो को समझाईष दी।

विश्व स्तनपान सप्ताह 7 अगस्त तक मनाया जायेगा
        
झाबुआ । विश्व स्तनपान सप्ताह 7 अगस्त तक मनाया जायेगा, जिसमे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता और आशा सहयोगी व्दारा गर्भवती महिला एवं धात्री महिलाओ को जन्म के तुरंत बाद बच्चो को स्तनपान कराने के लाभ व उसके महत्व की जानकारी प्रत्येक ग्राम मंे बैठक लेकर दी जायेगी। साथ ही प्रत्येक प्रसव केन्द्र पर प्रसूता महिलाओ की कांउन्सलिंग कर उन्हें स्तनपान जीवन का आधार एवं पोषण है के बारे मे समझाईश दी जावेगी तथा मां का दूध शिशु के लिए सम्पूर्ण आहार है शिशु को निमोनिया तथा दस्त से बचाता है, शिशु को आगे जीवन में होने वाले गैर संचारी रोगों के खतरे को कम करता है, मानसिक विकास में वृद्धि करता है, शिशु को जन्म के 1 घण्टे के अन्दर स्तनपान अवश्य शुरू करें, 6 माह के बाद उसे धीरे-धीरे उपरी आहार जिसमें मस्ला हुआ केला, आलू, खिचड़ी आदि देवे तथा कम से कम दो 2 वर्षो तक स्तनपान जारी रखें इस संबंध में समझाईश दी जायेगी। स्तनपान और उचित अनुपूरक आहार देने से बच्चो मे कुपोषण रोकने मे मदद मिलती है, बच्चो को विभिन्न बीमारियो से बचाया जा सकता है साथ ही स्तनपान करवाने से माॅ को भी फायदा होता है जिसमे रक्तस्त्राव मे कमी आती है।

“प्रषासन की पहल“ : कलेक्टर कार्यालय मे लगा अच्छा काम करने वाले सहायक षिक्षक अनिल कोठारी का फ्लेक्स
  • सप्ताह भर लगा रहेगा कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे

jhabua news
झाबुआ । जिले मे अच्छा काम करने वाले षासकीय सेवको को प्रोत्साहित करने के उद्देष्य से कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने पहल करते हुए “सप्ताह का चेहरा“ कार्यक्रम षुरू किया है। सप्ताह का चेहरा अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले षासकीय सेवक का फ्लेक्स कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सप्ताह भर के लिये लगाया जाएगा। इस सप्ताह का चेहरा अंतर्गत षासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय, रानापुर के सहायक षिक्षक श्री अनिल कुमार कोठारी को कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने टी.एल. बैठक मे पुष्पहार पहनाकर, मिठाई खिलाकर एवं प्रषस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं उनका फ्लेक्स सभाकक्ष मे लगवाया। शिक्षक अनिल ने विद्यालय मे षैक्षणिक गुणवत्ता के लिये आनंददायी वातावरण मे स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्ययन करवाया, छात्रो की षैक्षणिक गुणवत्ता मे सुधार हेतु परिसर मे चित्रित चार्ट द्वारा अध्ययन करवाया, विद्यालय मे नियमित रूप से खेलकूद गतिविधि एवं पी.टी. करवाई, प्रत्येक छात्र का आई डी कार्ड, समग्र आई डी एवं आधार नंबर सहित बनवाया, विद्यालय मे प्रातः राष्ट्रीय गीत के पष्चात उंकार मंत्र का उच्चारण तीन बार नियमित करवाया जाता है, विद्यालय परिसर को स्वच्छ रखने व वृक्षारोपण हेतु छात्रो को नियमित प्रेरित किया गया, विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन नियमित व मीनू अनुसार बनवाया जाता है। श्री कोठारी ने इस कार्य मे उत्कृष्ट प्रदर्षन किया इसके लिये उन्हे सम्मानित कर फ्लेक्स लगाया गया।

सी.एम.हेल्पलाईन की प्रोफाइल अपडेट करे, समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, जनषिकायत, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। बैठक मे कलेक्टर श्री आषीष सक्सेना ने निर्देष दिये कि जिले के सभी अधिकारी सी.एम. हेल्पलाईन के प्रकरणो मे तत्काल फालो अप करे एवं जवाब सी.एम. हेल्पलाईन के पोर्टल पर दर्ज करे। सभी पदाभित अधिकारियो को निर्देषित किया कि सभी अपना प्रोफाइल अपडेट करवाये। प्रोफाइल मे मोबाईल नम्बर एवं फोटो अपडेट करे। चुनाव के कार्य मे तत्परता से जानकारी भेजे। संबल योजना के हितग्राहियो को संबंधित योजनाओ मे लाभान्वित करवाये। जिले को 15 अगस्त तक ओडीएफ किया जाना है। इसके लिये सभी विभाग प्रमुख अपने अपने मैदानी अमले को मार्निंग फालोअप करने के लिये निर्देषित करे एवं मैदानी अमला लोगो को षौचालय का निर्माण कर उसका उपयोग करने के लिये समझाईष दे।

मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड-2018 के लिये 31 अगस्त तक कर सकते हैं ऑनलाईन आवेदन

झाबुआ । मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में विशेष कार्य करने वाले संस्थाओं और व्यक्तियों से मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड-2018 लिये ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये हैं। ऑनलाईन आवेदन एमपी टूरिज्म बोर्ड के वेब पेज ीजजचरू/जवनतपेउण्उचण्हवअण्पद पर 31 अगस्त 2018 की शाम 5 बजे तक ही किये जा सकेंगे। 
      टूर ऑपरेटर, ट्रेवल एजेंट, होटल, हैरिटेज होटल, ईको फ्रैण्डली होटल, होम स्टे, शेफ, रिसपाँसिबल पर्यटन प्रोजेक्ट, टूरिस्ट गाईड, इनोवेटिव टूरिज्म प्रोजेक्ट, पर्यटक फ्रेंडली मॉन्यूमेन्ट्स, पर्यटक तीर्थ स्थल, ट्रेवल राइटर और ब्लॉगर सहित 36 श्रेणियों में अवार्ड के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने के लिये विगत दो वर्षों से ये पुरस्कार प्रदान किये जा रहे है।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए ऑनलाईन करें आवेदन
झाबुआ । किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग से सिंचाई उपकरणों (स्प्रिंकलर सेट, पाईप लाईन एवं पम्प सेट) के लक्ष्य एवं कृषि उपकरणों में ट्रैक्टर के लक्ष्य, अन्य कृषि उपकरण (पॉवर ट्रिलर, स्वचलित एवं शक्तिचलित) के लिए ऑनलाईन आवेदन किये जा सकेंगे। अतः अनुदान पर वितरण की लक्ष्यपूर्ति हेतु प्रदेश में सभी वर्ग के कृषकों द्वारा ऑनलाईन पंजीयन ीजजचरूध्ध्कइजण्उचकंहमण्वतह वेबसाइट एमपी ऑनलाईन कियोस्क के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन कर योजनाओं का लाभ उठायें। महिला तथा लघु एवं सीमांत किसानों को उनकी पात्रता अनुसार अनुदान देय होगा। जिसका निर्धारण बी-1 अभिलेख (किश्तबंदी) के आधार पर किया जायेगा।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रवृत्ति आवेदन ऑनलाईन आमंत्रित
झाबुआ । अल्पसंख्यक वर्ग के विद्यार्थियों को भारत में अध्ययन के लिये शैक्षणिक सत्र 2018-19 की छात्रवृत्ति हेतु आवेदन आमंत्रित हैं। व्यावसायिक और तकनीकी पाठ्यक्रमों में नवीनध्नवीनीकरण विद्यार्थियों को मेरिट-कम-मीन्स, पोस्ट मैट्रिक, प्री मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन 30 सितम्बर 2018 तक ऑन लाईन भरना होंगे। भारत सरकार द्वारा अधिसूचित अल्पसंख्यक वर्ग अंतर्गत मुस्लिम, बौद्ध, सिख, इसाई,पारसी और जैन धर्म (समुदाय) के छात्र-छात्रायें अपने आवेदन ूूूण्ेबीवसंतेीपचण्हवअण्पद पर ऑनलाईन कर सकते हैं।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिये एक परिसर एक शाला योजना
झाबुआ । प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा में गुणवत्ता सुधार और उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग करने के लिये “एक परिसर एक शाला” योजना लागू की गई है।
केन्द्र सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान और सर्व शिक्षा अभियान के एकीकरण की कार्यवाही की जा रही है। इसके परिणाम स्वरूप प्रारंभिक एवं माध्यमिक स्तर के सरकारी विद्यालयों के बीच विभेद समाप्त करते हुए पूर्ण एकीकृत विद्यालय की स्थापना की जायेगी। इसमें कक्षा-पहली से 12वीं तक अलग-अलग शालाओं को एक शाला के रूप में संचालित किया जायेगा। प्रदेश में कक्षा पहली से कक्षा-10वीं तक गणित, पर्यावरण अध्ययन और विज्ञान, कक्षा-11वीं एवं 12वीं में विज्ञान, गणित और वाणिज्य विषय में एनसीईआरटी की पाठ्य-पुस्तकों को शामिल किया गया है।
 000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
टैलेंट सर्च के तहत 16 वर्ष तक के एथलीट बच्चों का होगा चयन
       झाबुआ । भारत सरकार की इंडिया फस्र्ट योजना के अंतर्गत भारतीय खेल प्राधिकरण “साई”, युवा कार्य एवं खेल युवा कल्याण विभाग एवं मानव संसाधन विकास मंत्रालय के संयुक्त सहयोग से टैलेंट सर्च कार्यक्रम के तहत जमीनी स्तर पर सोलह वर्ष तक के प्रतिभाशाली एथलीट बालक-बालिकाओं की खोज कर उनका जिला स्तर पर चयन कर उन्हें राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सहभागिता का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से स्कूल स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन एसएसपीएफ का गठन किया गया है। एथलेटिक्स खेल विद्या हेतु जिले के शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों का ऑनलाईन पंजीयन का कार्य जारी है पंजीयन उपरांत सम्बन्धित विद्यालयों के खिलाड़ी विद्यार्थियों का जिला स्तर पर प्रतियोगिता के माध्यम से चयन कर राज्य स्तरीय चयन प्रतियोगिता हेतु भेजा जाएगा।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
23 अगस्त से स्कूली बच्चों के लिये बालरंग महोत्सव
शाला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक होंगी प्रतियोगिताएँ
   झाबुआ । प्रदेश में विद्यालयीन छात्र-छात्राओं की सृजनात्मक प्रतिभा को विकसित करने के मकसद से स्कूल शिक्षा विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2018-19 में बालरंग महोत्सव का शैक्षणिक कैलेण्डर जारी कर दिया है। बालरंग महोत्सव के दौरान शाला, विकासखण्ड, जिला, संभाग, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएंगी। ये प्रतियोगिताएँ इस माह से प्रारंभ होकर आगामी दिसम्बर माह तक चलेंगी। संस्कृत विद्यालय और मदरसा तथा निःशक्त बच्चों की प्रतियोगिताएँ और योग प्रतियोगिता 23 अगस्त को शाला स्तर, 24 सितम्बर को विकासखण्ड, 26 अक्टूबर को जिला, 5 दिसम्बर को संभाग, 19 दिसम्बर को राज्य और 20 तथा 21 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाएंगी। स्कूली बच्चों के लिये तात्कालिक भाषण, स्व-रचित काव्य-पाठ, सुगम संगीत, वादन, शास्त्रीय नृत्य, एकल अभिनय, चित्रकला, लोक-नृत्य, वेदपाठ, कव्वाली, सुलेख, निबंध लेखन प्रमुख प्रतियोगिताएँ होंगी। जिला शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करें। प्रदेश में वर्ष 2005 से राष्ट्रीय बालरंग का आयोजन भोपाल के श्यामला हिल्स स्थित इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर में निरंतर किया जा रहा है। आयोजन में विभिन्न प्रदेशों के बच्चे लोक-नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ देते हैं। इसके अलावा, बालरंग उत्सव में प्रदेश के पुरस्कृत बच्चों की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रस्तुतियाँ भी होती हैं।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में आवेदन की अंतिम तिथि हुई 31 अगस्त
       झाबुआ । मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना में किसानों को लाभान्वित करने के लिये आवेदन की अंतिम तिथि को 31 अगस्त, 2018 तक बढ़ा दिया गया है। योजना की अवधि बढ़ाये जाने का आदेश सहकारिता विभाग द्वारा जारी किया गया है।
     प्राथमिक कृषि साख समितियों (पैक्स) के डिफाल्टर कृषक सदस्यों के बकाया कालातीत ऋणों के निपटारे के लिये लागू की गई मुख्यमंत्री ऋण समाधान योजना की अवधि 31 जुलाई को समाप्त हो रही थी। किसानों के लिये अवधि को एक माह और बढ़ाया गया है।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
प्रायवेट स्कूलों की मान्यता के लिये ऑनलाइन आवेदन 7 अगस्त तक
         झाबुआ । प्रदेश में शिक्षा का अधिकार कानून के तहत प्रायवेट स्कूलों की मान्यता एवं नवीनीकरण के लिये ऑनलाईन आवेदन 7 अगस्त तक किये जा सकेंगे। यह आवेदन नियत तिथि तक कार्यालयीन समय में दिये जा सकेंगे। जिलों में बीआरसीसी द्वारा 7 अगस्त के बाद 15 दिन के भीतर संबंधित स्कूलों का भौतिक सत्यापन कर ऑनलाईन निरीक्षण रिपोर्ट जिला शिक्षाधिकारी को प्रेषित की जायेगी। जिला शिक्षाधिकारियों द्वारा मान्यता एवं नवीनीकरण संबंधी आवेदनों का निराकरण 30 दिन के भीतर किया जायेगा। प्रायवेट स्कूलों की नवीन मान्यता एवं मान्यता नवीनीकरण की ऑनलाइन प्रक्रिया एजुकेशन पोर्टल ूूूण्मकनबंजपवदचवतजंसण्उचण्हवअण्पदके आरटीई प्रभाग से संचालित होगी।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
प्रपत्र-2/प्रपत्र-3 की डाटा इंट्री हेतु पोलेटेक्निक काॅलेज मे प्रषिक्षण दिया गया
       झाबुआ । विधानसभा चुनाव 2018 हेतु अधिकारी/कर्मचारी की जानकारी प्रपत्र-2/प्रपत्र-3 की डाटा इंट्री आॅनलाइन विभाग/कार्यालय के माध्यम से की जायेगी, जिसके संबंध मे आज प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पोलेटेक्निक काॅलेज, झाबुआ मे किया गया। प्रषिक्षण मे विभागो के डाटा इंट्री आॅपरेटर अथवा कम्प्यूटर कार्य मे दक्ष लिपिक को प्रषिक्षण दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: