करुणानिधि बेहद दयालु, मेरे लिए पिता समान : सोनिया गांधी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 9 अगस्त 2018

करुणानिधि बेहद दयालु, मेरे लिए पिता समान : सोनिया गांधी

karunanidhi-like-my-father-sonia-gandhi
नई दिल्ली, 8 अगस्त, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि के निधन पर बुधवार को शोक प्रकट किया और उन्हें पिता समान बताया। उन्होंने कहा कि करुणानिधि ने हमेशा उनके प्रति दयालुता और सरोकार दिखाया था। करुणानिधि के बेटे एम.के. स्टालिन को लिखे एक पत्र में सोनिया ने कहा, "आपके परम पूजनीय व प्यारे पिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं।" उन्होंने कहा, "मेरे लिए कालिगनार का निधन व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने मेरे प्रति बड़ी ही दयालुता और सरोकार दिखाया था, जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती। वह मेरे लिए पिता समान थे।" कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष ने यह भी कहा कि कलिगनार विश्व की राजनीति में एक शीर्ष नेता थे और उन्होंने हमारे राष्ट्र व तमिलनाडु दोनों के लिए सार्वजनिक सेवा की। उन्होंने कहा, "अपने लंबे और शानदार जीवन के दौरान वह हमेशा समानता, सामाजिक न्याय, विकास, प्रगति, तमिलनाडु की समृद्धि और प्रत्येक नागरिक विशेष रूप से गरीब व हाशिए पर रहे लोगों के कल्याण के लिए खड़े रहे।" कांग्रेस नेता ने कहा, "करुणानिधि एक शानदार साहित्यिक व्यक्ति भी थे, जिन्होंने तमिलनाडु की समृद्ध व विशिष्ट संस्कृति और कला को बढ़ावा देने के लिए बहुत कुछ किया और इसे विश्वव्यापी मान्यता दिलाई।" उन्होंने कहा, "तमिलनाडु की सरकार और राजनीति पर उनके दशकों तक रहे दबदबे ने एक शानदार और स्थायी विरासत छोड़ी है, जिसके लिए उन्हें हमेशा सम्मानित और याद किया जाएगा। मेरा मानना है कि उन्हें पूरा विश्वास था कि आप उनकी विरासत को संभालेंगे और आगे बढ़ाएंगे।" सोनिया ने कहा, "हम कलिगनार जैसे व्यक्ति को फिर से नहीं देख पाएंगे। उनकी बुद्धिमान राजनीति और देश व लोगों के प्रति उनके समर्पण के बिना हमारा देश निर्धन हो गया है।"

कोई टिप्पणी नहीं: