सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर, बैंकिंग, दूरसंचार के शेयरों में तेजी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 7 अगस्त 2018

सेंसेक्स, निफ्टी नई ऊंचाई पर, बैंकिंग, दूरसंचार के शेयरों में तेजी

stock-market-going-up
मुंबई, छह अगस्त, बैंक, ऊर्जा तथा दूरसंचार कंपनियों के शेयरों में तेजी से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 135.73 अंक की तेजी के साथ आज नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ।  तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान अब तक के रिकार्ड स्तर 37,805.25 पर पहुंच गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक तथा एक्सिस बैंक में तेजी आयी। इसके साथ एक अगस्त को कारोबार के दौरान 37,711.87 के रिकार्ड को तोड़ दिया। अंत में सेंसेक्स 135.73 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,691.89 अंक पर बंद हुआ। हालांकि, तीस शेयरों में से 17 नुकसान में रहे। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 26.30 अंक या 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ अब तक के उच्चतम स्तर 11,387.10 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, शुक्रवार को यह 11,360.80 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ था। उपभाक्ता टिकाऊ, लोक उपक्रम, धातु तथा वाहन कंपनियों के शेयरों में तेजी से कारोबार के दौरान 50 शेयरों वाला निफ्टी 11,400 अंक के ऊपर निकलकर 11,427.65 अंक के उच्च स्तर पर चला गया था।  कारोबारियों के अनुसार घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) की ताजा लिवाली तथा प्रमुख कंपनियों के जून तिमाही के परिणाम उम्मीद से बेहतर रहने के कारण निवेशकों की धारणा को बल मिला। एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला।

कोई टिप्पणी नहीं: