खेल और शारीरिक शिक्षा के राष्ट्रीय पेफी अवार्ड की घोषणा, - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

खेल और शारीरिक शिक्षा के राष्ट्रीय पेफी अवार्ड की घोषणा,

  • प्रगति मैदान में होगा 10 अगस्त को समारोह 
national-pefi-award-announce
नई दिल्ली। खेल और शारीरिक शिक्षा के लिए दिए जाने वाले राष्ट्रीय पेफी अवार्ड की घोषणा कर दी गई है। 27 जुलाई को सभी विजेताओं के नामों की सूची जारी कर दी गई थी। फिजिकल फाउंडेशन ऑफ इंडिया तीसरी बार यह अवार्ड समारोह आयोजित कर रहा है। पुरस्कार समारोह का आयोजन प्रगति मैदान में 10 अगस्त को स्पोर्ट्स इंडिया 2018 के दोरान किया जाएगा। इस समारोह में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी मुख्य अतिथि रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद वीरेंदर सिंह मस्त विशिष्ठ अतिथि होंगे, जबकि पेफी के संस्थापक अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बिहार विधानसभा के सदस्य डॉ. संजय पासवान कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। पेफी के राष्ट्रीय सचिव डॉ.पीयूष जैन ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार इन पुरुस्कारों में डॉ. पीएम जोसेफ अवार्ड के लिए तमिलनाडु के वाईएमसीए कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, ग्रेटर फरीदाबाद स्थित देल्ही पब्लिक स्कूल, दिल्ली के हंसराज मॉडल स्कूल, गौर इंटरनेशनल स्कूल उत्तर प्रदेश,केरल के क्रिष्ट कॉलेज और महाराष्ट्र के डॉ. उमेश जुगल किशोर राठी को चयनित किया गया है। डॉ. जीपी गौतम अवार्ड केरल के डॉ. प्रदीप दत्ता, महाराष्ट्र के डॉ. तपन कुमार पाणिग्रही, दिल्ली के डॉ. मुरुगन पिल्लई, तमिलनाडु के डॉ. के ज्योति दयानंदन,महाराष्ट्र के डॉ. अब्दुल वहीद,दिल्ली के मनोज कुमार शर्मा,गोवा के श्याम सुंदर रथ,उत्तराखंड के अमित कुमार दानी और योगेश चंद्र, बिहार के कुमार आदित्य, केरल के डा. कंजीकन्न आर, दुबई के बोबन चाको, दिल्ली की सुनीता शर्मा और सुनंदा शर्मा, राजस्थान की रेणुका यादव और वेस्ट बंगाल के पुनीत भट्टाचार्य को दिया जाएगा। डॉ. अजमेर सिंह अवार्ड के लिए उत्तर प्रदेश के विजय शर्मा, महाराष्ट्र के डॉ. मकरंद श्रीकृष्ण जोशी, महाराष्ट्र के डॉ. सिंकु कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश के मोहम्मद अरशद बारी, दिल्ली के भगत सिंह, उत्तर प्रदेश की दीप्ति अग्रवाल, महाराष्ट्र की दीपाली लोढ़ा, और लेफ्टिनेंट कर्नल एएन झा को चुना गया है। कोमल एंड वीके पाहुजा अवार्ड के लिए महाराष्ट्र के विपुल लुनावत और सुनैना शर्मा को चुना गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: