रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया बढ़ा रही है खेल की गरिमा : राकेश गुप्ता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 6 अगस्त 2018

रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया बढ़ा रही है खेल की गरिमा : राकेश गुप्ता

द्वारका में JRAD रोप स्किपिंग कोच प्रशिक्षण शिविर आयोजित 
rope-skeeing-delhi
नई दिल्ली (आर्यावर्त डेस्क) । रोप स्किपिंग खेल युवाओं का सबसे लोकप्रिय खेल बनता जा रहा है। आज स्कूल से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर इसकी प्रतियोगिता आयोजित होती हैं। अब यह खेल भारतीय विश्विद्यालय खेलों में भी शामिल हो गया है जिससे बच्चों को विश्विद्यालय और फिर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभाएं दिखाने का मौका मिलेगा। यह उदगार दिल्ली विश्विद्यालय इंदिरा गाँधी शारीरिक एवं खेल महाविधालय के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश गुप्ता ने बाल भारती पब्लिक स्कूल सैक्टर -12 द्वारका में रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया के तत्वाधान में दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन द्वारा आयोजित कोच ट्रेनिंग लेवल -1 कोर्स शिविर के दौरान प्रकट किये। डॉ। गुप्ता ने बच्चों और प्रतिभागी प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि समय के साथ आज खेलों में नाम ,पैसा,शोहरत सभी कुछ है लेकिन देश का अच्छा नागरिक,प्रशिक्षक  बनने के लिए ऐसे कोर्स होते रहने चाहिए। उन्होंने दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन को दिल्ली ओलम्पिक का हिस्सा बनने के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिल्ली के स्कूली बच्चों को अब अन्तर्रष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा वहीँ स्कूलों को एक प्लेटफार्म मिलेगा जहाँ ओलम्पिक खेलों के लिए अच्छे रोप स्किपिंग खिलाडी तैयार किये जा सकेंगे। इस मौके पर उन्होंने प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र एवं कोच टी शर्ट देकर सम्मानित किया। मुख्य प्रशिक्षक विवेक सोनी, कन्हैया कुमार,राम शर्मा,दीपक शांडिल्य,हरीश सैनी,रवि पासवान,हेमलता निषाद,दीपक कुमार,संदीप कुमार ने शारीरिक शिक्षा ग्रहण कर रहे नए प्रशिक्षकों को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग प्रदान की।   इस अवसर पर रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के महासचिव निर्देश शर्मा ने प्रशिक्षक बनने आये प्रतिभागियों से कहा की रोप स्किपिंग खेल आज हमारे प्रयासों से स्कूल गेम्स,केंद्रीय विद्यालय,जवाहर नवोदय विधालय,विद्या भारती और अब विश्विद्यालय खेलों में सम्मलित हो गया है। इस वर्ष दिल्ली ओलम्पिक एसोसिएशन ने भी हमें मान्यता दे दी है जल्द ही हमारे बच्चे दिल्ली ओलम्पिक खेलों में रोप स्किपिंग खेलों में पदक जीतकर दिल्ली का गौरव बढ़ाएंगे। इस मौके पर दिल्ली जम्प रोप एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं मीडिया सलाहकार अशोक कुमार निर्भय,बाल भारती पब्लिक स्कूल की एचओडी (खेल) श्रीमती ऋचा तुली,मुख्य प्रशिक्षक विवेक सोनी,शारीरिक अध्यापक जोगेंद्र कुमार,आकाश शर्मा,तेजिंद्र सिंह,मिथलेश कुमार ,श्रीमती धरणा समेत दिल्ली के अनेक स्कूलों के शारीरिक अध्यापक एवं प्रशिक्षक उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: