बेगूसराय : सिमुतल्ला के मुख्य द्वितीय सत्र में उतीर्ण भारद्वज विद्यापीठ की छात्रा साक्षी रानी। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 5 अगस्त 2018

बेगूसराय : सिमुतल्ला के मुख्य द्वितीय सत्र में उतीर्ण भारद्वज विद्यापीठ की छात्रा साक्षी रानी।

sakshi-selected-for-simultala
बेगूसराय(अरुण कुमार) सिमुतल्ला आवासीय विद्यालय के मुख्य द्वितीय स्टार की परीक्षा के परिणाम में भारद्वाज विद्यापीठ(संत नगर) मोहन एघु,बेगूसराय की छात्रा साक्षी रानी,पिता नागेन्द्र कुमार सिंह,रोल नम्बर 2660136,सेंटर क्रमांक 7102 ने सफलता प्राप्त की।इस मौके पर मनोरमा रामावतार मेमोरियल एडुकेशन एण्ड चेरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी श्रीमती संजू देवी ने अपने विद्यालय की छात्रा साक्षी रानी के तथा शिक्षकों के परिश्रम की सराहना करते हुए अन्य बचीं को इससे प्रेरणा लेने की बात कही।वहीं दूसरी तरफ विद्यालय के प्रबन्ध कार्यकारिणी अध्यक्षा प्रीति कुमारी ने अपने सम्बोधन में छात्रा को बधाई और आशीर्वाद देते हुए कहा कि साक्षी रानी ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर विद्यालय के साथ-साथ जिले का नाम भी पूरे परान्त में रौशन किया है।इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक बहुचर्चित कवि प्रफुल्ल चन्द्र मिश्रा,ज्योतिषाचार्य अरुण शाण्डिल्य,संजय कुमार मिश्रा,अनमोल कुमार, राजीव रंजन (प्राचार्य)भवेश कुमार,कॉम्प्यूटर सह नाट्य प्रशिक्षक सनोज शर्मा,(व्यवस्थापक) नागेन्द्र कुमार सिंह,शिक्षक संतोष कुमार,शैलेन्द्र कुमार,मदन कुमार,मो•बसर आलम,मो•हक़ साहब आदि शहर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हो बच्ची को बधाई और आशिर्वाद प्रदान किये।इस खुशनुमा माहौल का फायदा उठाते हुए मामी इन्दु देवी ने अपनी भाँजी साक्षी रानी को मिठाई खिलाकर बधाई और आशीवार्द देते हुए खुशियों का इज़हार किया।साथ ही शिक्षा पर जोर देते हुए विद्यालय के बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही।इन्दु रानी ने यह ही बताई की एन डी ए,बी एच यू,रामकृष्ण मिशन,नवोदय आदि में भाग्यशाली छात्र/छात्रा ही प्रवेश पा सकते हैं ये सच है पर इनसे भी ऊपर है मिहनत,कहा भी गया है कि सच्ची लगन,कड़ी मिहनत और आत्मविश्वास जिसका जितना मजबूत होगा उसके लिये कुछ भी दुर्लभ नहीं है।प्रयास करने स्व क्या नहीं हो सकता है।भाग्य भी उसी का साथ देता है जो आत्मविश्वास के साथ कड़ी मिहनत करता है।

करत करत अभ्यास ते जड़मति होत सुजान 
रसरी आवत जात ते शील पर पड़त निशान।

कोई टिप्पणी नहीं: