विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 अगस्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 अगस्त 2018

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 17 अगस्त

मतदाता सूची विशुद्व होनी चाहिए-संभागायुक्त श्री कियावत

vidisha news
निर्वाचन आयोग के द्वारा भोपाल संभागायुक्त को रोल आब्जर्वर का दायित्व सौंपा गया है। संभागायुक्त श्री कवीन्द्र कियावत ने गुरूवार को बासौदा के सर्किट हाउस में बासौदा विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची, जेण्डर रेशो, इपिक रेशो के कार्यो का जायजा लिया। कमिश्नर श्री कियावत ने बीएलओ से कहा कि मतदाता सूची विशुद्व होनी चाहिए उसमें किसी भी प्रकार की शंका ना हो। कार्यक्षेत्रों के एक भी पात्र मतदाता का नाम छूटे ना और अपात्रों के नाम शामिल नही होना चाहिए। इस बात का पूरा ध्यान रखा जाए उन्होंने मतदान केन्द्रवार बीएलओ के द्वारा किए गए डोर-टू-डोर भ्रमण के उपरांत मतदाता सूची के जेण्डर रेशो में आए परिवर्तन की बिन्दुवार जानकारी प्राप्त किए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए है कि घर परिवारों में आने वाली बहूओं के नाम भी सर्वोच्च प्राथमिकता से दर्ज किए जाए। निकाय क्षेत्र के समीपवर्ती ग्रामों के मतदाताओं के नाम निकाय क्षेत्र की सूची मंे शामिल तो नही नही है का भी उन्होंने बारीकी से अध्ययन करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने एसडीएम को निर्देश दिए है कि किसी भी मतदाता का नाम छूट ना पाए का विशेष ध्यान दिया जाए और सात दिवस के भीतर छूटे मतदाता के नामों को जोडे जाने की कार्यवाही पूरी कर ली जाए। कलेक्टर श्री सिंह ने मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए बताया कि जिले में 39 हजार मतदाताओं के नाम विभिन्न कारणों से कम हुए है और 17 हजार के मतदाताओं के नाम जोडे गए है दावे आपत्तियां निर्धारित प्रारूपों में आमंत्रित की गई है। जिले में नवीन 19 मतदान केन्द्र बढाए गए है वही 68 मतदान केन्द्र विभिन्न कारणों के फलस्वरूप परिवर्तित किए गए है। समीक्षा बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संदीप अष्ठाना, बासौदा एसडीएम श्री प्रकाश नायक, तहसीलदार श्रीमती सरोज परिहार के अलावा बीएलओ मौजूद थे। 

सद्भावना दिवस का आयोजन 20 को

राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णयानुसार 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाया जाएगा। कलेक्टर श्री केव्ही सिंह के द्वारा जिलाधिकारियों को ततसंबंध में जारी निर्देशों का हवाला देते हुए अपर कलेक्टर श्री एचपी वर्मा ने बताया कि बीस अगस्त की प्रातः 11 बजे कलेक्टेªट सहित सभी कार्यालयों में सदभावना दिवस मनाया जाएगा। आयोजन के तहत अधिकारी, कर्मचारियों के द्वारा प्रतिज्ञा ली जाएगी।

गतवर्ष से अधिक औसतन वर्षा दर्ज हुई

जिले की तहसीलों में स्थापित वर्षामापी यंत्रों पर शुक्रवार की प्रातः आठ बजे दर्ज की गई वर्षा की जानकारी देते हुए अधीक्षक भू-अभिलेख श्रीमती सविता पटेल ने बताया कि 17 अगस्त को जिले में तीन मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि जिले में अब तक 577.9 मिमी औसत वर्षा हो चुकी है जो गतवर्ष में दर्ज औसत वर्षा 544.6 मिमी से अधिक है। जिले की सामान्य वर्षा 1075 मिमी है। शुक्रवार को पांच तहसीलों में वर्षा दर्ज की गई है जिसमें विदिशा में 4.1 मिमी, सिरोंज में छह मिमी, लटेरी में 8 मिमी, गुलाबगंज में पांच मिमी एवं नटेरन तहसील में एक मिमी वर्षा दर्ज  की गई है। शेष अन्य तहसील क्रमशः बासौदा, कुरवाई, ग्यारसपुर में वर्षा नगण्य रही। जिले की तहसीलोें में अब तक कुल दर्ज की गई वर्षा की जानकारी इस प्रकार से है विदिशा में 686.7 मिमी, बासौदा में 614.8 मिमी, कुरवाई में 613.4 मिमी, सिरोंज में 451 मिमी, लटेरी में 599 मिमी, ग्यारसपुर में 633.5 मिमी, गुलाबगंज में 531 मिमी, और नटेरन तहसील में अब तक 496 मिमी वर्षा दर्ज की जा चुकी है। 

सौम्या शर्मा इस बार फिल्म सुपर स्टार धर्मेन्द्र, सन्नी देवल के साथ बिखेरेंगी अपनी सिंगिंग का जादू 
स्टार प्लस टीवी शो दिल है हिन्दुस्तानी में 18-19 अगस्त शनिवार-रविवार को प्रसारण
vidisha-saumya
विदिषा 17 अगस्त 2018/ लोकप्रिय चैनल स्टार प्लस पर जारी अंतर्राष्ट्रीय सिंगिंग रियलिटी शो ‘‘दिल है हिन्दुस्तानी‘‘ के अंतर्गत 18-19 अगस्त शनिवार-रविवार को रात्रि 8 बजे प्रसारित होने वाले शो में स्थानीय ट्रिनिटी काॅन्वेन्ट स्कूल की कक्षा 8 की होनहार छात्रा तथा सुप्रसिद्ध नन्हीं गायिका सौम्या शर्मा एक बार फिर अपनी चमत्कारी गायन का जादू बिखेरेंगी। इस बार फिल्म सुपर स्टार धर्मेन्द्र तथा उनके सुपुत्र फिल्मी हीरो सन्नी देवल के साथ गायन परफाॅर्म करेंगी। स्मरणीय है कि सौम्या इसके पूर्व सुप्रसिद्ध वरिष्ठ संगीतकार उदित नारायण तथा उनके गायक सुपुत्र आदित्य नारायण, मीकासिंह, कुमार सानु तथा सुखविन्दर सिंह के साथ गायन कर स्पर्धा में उच्च स्तर पर चयनित हो चुकी हैं। अन्य गायन विभूतियों के साथ भी उनका गायन का यह क्रम अगस्त माह सहित आगे भी जारी रहेगा। उल्लेखनीय है कि विष्व भर के बड़े-बड़े दिग्गज सिंगरों को पीछे छोड़कर सौम्या ने टॉप-मोस्ट रैंक में अपना विषेष स्थान बनाया है। उसकी जन्मजात चमत्कारी विषिष्ट प्रतिभा तथा दर्षक जनता-जनार्दन से प्राप्त हो रहे आषीर्वाद से वह इस खास मुकाम पर पहुंची है। दिल है हिन्दुस्तानी शो के जज देष की सुप्रसिद्ध गायिका सुनिधि चैहान, सुविख्यात म्यूजिक डायरेक्टर प्रीतम दा तथा नम्बर 1 रैपर सिंगर बादषाह हैं। राघव तथा मुक्ति जैसी कलाधर्मी हस्तियां मंच की समन्वयक हैं। संगीत जगत की ये ही विभूतियां सौम्या की प्रतिभा का आंकलन कर रही हैं। इन्हीं विभूतियों ने सौम्या को गोल्डन डिष तथा ‘‘दिल‘‘ की अत्याकर्षक प्रतिकृतियां विजयवरण के स्वरूप अपने कर कमलों से प्रदान कीं हैं। 

विष्व स्तरीय स्पर्धा 
इस विष्व स्तरीय ओपन-टू-आॅल अर्थात् सभी आयु वर्ग के प्रतियोगियों के लिए एक साथ आयोजित स्पर्धा में विष्व के अनेक देषों के लाखों प्रतियोगियों ने भाग लिया, जिनके प्रारंभिक आॅडिषन्स उनके देषों में ही हुए और उनमें चयनित हजारों प्रतियोगियों में से मेघा आॅडिषन में अनंतिम चयन कर चयनित प्रतियोगियों को फाइनल मेघा आॅडिषन हेतु भारत बुलाया गया। इस प्रकार सौम्या ने ना केवल भारत, अपितु अन्य विभिन्न देषों के चयनित प्रतियोगियों के साथ भी कड़ी स्पर्धा कर उच्च स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल, नगर तथा प्रदेष-देष का नाम रोषन किया है।

कोई टिप्पणी नहीं: