बिहार : पटना जंक्शन पर दीवार गिरने से यात्री की मौत, सहायक अभियंता निलंबित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 8 अगस्त 2018

बिहार : पटना जंक्शन पर दीवार गिरने से यात्री की मौत, सहायक अभियंता निलंबित

wall-collapsed-in-patna-junction
पटना, 7 अगस्त, बिहार के पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर एक शौचालय की दीवार गिर गई, जिसमें दबकर एक यात्री की मौत हो गई। इस मामले में एक सहायक अभियंता को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार, वैशाली जिले के विदुपुर के रहने वाले वीर बहादुर सिंह (70) मंगलवार को पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर द्वितीय श्रेणी के यात्री प्रतीक्षालय में ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे थे। इसी दौरान वह शौचालय गए, तभी उन पर एक दीवार गिर गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। पटना रेल थाना के पुलिस निरीक्षक रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि घायल अवस्था में वीर बहादुर सिंह को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक वैशाली जिले में विशुनपुर के रहने वाले थे, जो कुछ साल पहले बिहार पुलिस से सेवानिवृत्त हुए थे। दानापुर रेल मंडल के सूचना जनसंपर्क अधिकारी संजय कुमार प्रसाद ने बताया कि यात्री प्रतीक्षालय में शौचालय की मरम्मत का कार्य जारी था और वह शौचालय के बंद होने और उसकी मरम्मत का कार्य जारी होने का बोर्ड उसके समीप की दीवार पर लगा दिया था, जिससे उस शौचालय में कोई प्रवेश नहीं करे। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों को 15 हजार रुपये मुआवजा राशि दी जाएगी। संजय ने कहा कि इस मामले में कार्य में लगे सहायक अभियंता अशोक कुमार को निलंबित कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: