बेगूसराय : युवा संस्कार सप्ताह में जुटे बजरंग-दल के युवा। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

बेगूसराय : युवा संस्कार सप्ताह में जुटे बजरंग-दल के युवा।

bajrang-dal-in-youth-sanskar-begusarai
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य) विश्व का सबसे बड़ा हिन्दू सांस्कृतिक संगठन-विश्व हिन्दू परिषद के युवाओं का आयाम बजरंगदल के द्वारा युवा संस्कार सप्ताह पिछले 25 सितम्बर से 2 अक्टूबर  तक पूरे देश भर में सभी जिले के कई प्रखंड तक के सड़क मार्ग से जा रहे हैं यात्रियों को निवेदन पूर्वक पुष्प से सम्मानित करते हुए ट्रैफिक नियम का पालन करने तथा शराब और ड्रग्स का सेवन नहीं करने के लिए निवेदन पूर्वक आग्रह किया जा रहा है।इस निमित्त आज बेगूसराय जिले के बलिया प्रखंड में बजरंग दल के द्वारा एनएच 31 मामू भांजा पावर हाउस के पास बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा चल रहे यात्रियों को पुष्प के मालो से सम्मानित कर कहा गया की पूरे भारतवर्ष में प्रतिवर्ष लगभग एक लाख 20 हजार से अधिक युवाओं की असमय मृत्यु नशा करके वाहन चलाने से होता है  ।  तथा नशे की ओवरडोज के कारण समाज में अभद्र प्रतिक्रिया देता है । ऐसा कहते हुए यात्रियों को पुनः हाथ जोड़कर प्रार्थना कर दो पहिया वाहन को चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए तथा ट्रिपल लोडिंग से सफर नहीं करने के लिए निवेदन करता है।चार चक्के बाहन वाले भाइयों से सीट बेल्ट लगा के तथा ऊंची ध्वनि में गाना नहीं बजाकर,गाड़ी के अंदर सिगरेट या अन्य नशे का सेवन नहीं करने के लिए प्रार्थना करता है। मौके पर बजरंग दल बेगूसराय जिला संयोजक राजकुमार शाह ने कहा कि बजरंग दल का सर्वप्रथम मुख्य तीन कार्य सेवा,सुरक्षा,संस्कार इस निमित्त इसी युवा संस्कार सप्ताह दिवस में युवाओं को संस्कारित करने के लिए पूरे देश भर में बड़ी पैमाने पर अभियान चलाया जा रहा है।इसलिए आप सबों भारतवासियों से विनम्र निवेदन है कि इस अभियान आइए और हम सब मिलकर संकल्प लें कि जीवन में किसी भी प्रकार का नशा नहीं करेंगे,और वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करेंगे और भारत माता के समक्ष चुनौतियों को समाप्त कर पुनः विश्व गुरु बनाने के लिए जीवन प्रयत्न समर्पित रहेंगे। इस कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड संयोजक अमित रस्तोगी,प्रखंड मंत्री अजय,हिंदू सहसंयोजक अरविन्द रस्तोगी,जयंत मिश्र,राहुल,कुन्दन,अवधेश,संतोष जी,  मनीष एवं अन्य बजरंगी भाई इस कार्यक्रम में शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: