भाजपा पर कभी किसी समाज का ठप्पा नहीं लगा : अमित शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 सितंबर 2018

भाजपा पर कभी किसी समाज का ठप्पा नहीं लगा : अमित शाह

bjp-party-for-all-amit-shah
जयपुर, 16 सितम्बर, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि भाजपा कोई एक जाति और किसी एक समाज की पार्टी नहीं है, बल्कि सबकी पार्टी है । पार्टी पर कभी किसी समाज का ठप्पा नहीं लगा । पाली में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि 'भाजपा की यह विशेषता है कि पार्टी किसी जाति और समाज की नहीं है । हमारे नेता नरेन्द्र मोदी ने भारत में विकास का मंत्र 'सबका साथ सबका विकास' बताया। विकास में सबकी भागीदारी होनी चाहिए । उन्होंने कहा कि भाजपा पर कभी किसी समाज का ठप्पा नहीं लगा, भाजपा पार्टी माली, गुर्जर, जाट, और अन्य जाति, अगडे, पिछडे, दलित और आदिवासी सभी लोगों की पार्टी है। शाह ने कहा कि भाजपा सभी जातियों की पार्टी है। जब से 2014 के चुनावों के बाद राजस्थान की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आर्शीवाद दिया और सभी की सभी सीटे जीता कर मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया है मोदी ने पिछडे समाज के विकास के लिये पीछे मुडकर नहीं देखा। शाह ने नेहरू—गांधी परिवार पर हमला करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 'राहुल बाबा' कहते हुए कहा कि उनकी चार पीढियों ने शासन किया लेकिन पिछडे वर्ग के लोगों को न्याय नहीं मिला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पिछडा वर्ग आयोग को संवेंधानिक दर्जा दिलाने के लिये काम किया है। पार्टी अध्यक्ष ने केन्द्र और राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं.. मुद्रा योजना, अन्नपूर्ण रसौई योजना, भामाशाह योजना सहित अन्य योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को उनके उत्पाद का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढाने का निर्णय लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: