बेगुसराय : प्रो•चन्द्रभानु देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 13 सितंबर 2018

बेगुसराय : प्रो•चन्द्रभानु देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर।

blood-donation-camp-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार), आज चंद्रभानु रमाकांत चौधरी फाउंडेशन के तत्वाधान में सी बी आर के सी फाउंडेशन कार्यालय पर ब्लड कैंप लगाया गया जिसमें दर्जनों लड़का लड़कियों ने ब्लड डोनेट किया। वहीं दिव्यागों को ट्राई साइकिल भी दिया गया। आज लगभग 10 वर्षों से लगातार सी बी आर के सी फाउंडेशन के बैनर तले विभिन्न क्षेत्रों में सामाजिक कार्यक्रम कर अपनी उपस्थिति दर्ज करते आ रही है।6 सितंबर को पूर्व सांसद प्रो0 चन्द्रभानु देवी की पुण्यतिथि मनाई गई थी। उन्हीं की स्मृती में चंद्रभानु रमाकांत चौधरी फाउंडेशन के द्वारा हर साल मोतियाबिंद का कैम्प, ब्लड कैम्प, वॉलीबॉल टूर्नामेंट, कबड्डी टूर्नामेंट, क्रिकेट टूर्नामेंट, जिले के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को भी प्रोत्साहित किया जाता है। जैसे मैट्रिक ,इंटर  में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को चंद्रभानु रमाकांत चौधरी फाउंडेशन की ओर से प्रोत्साहित किया जाता है उसी तरह हमारे जिले के खिलाड़ियों को कहीं चयनित होने पर उन्हें उचित प्रोत्साहन राशि देकर आगे राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए भेजा जाता है। आज इस कार्यक्रम में उनके तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर ब्लड कैम्प की शुरुआत की गई।  कार्यक्रम की अध्यक्षता फाउडेशन प्रो0 विश्वनाथ सिंह ने की।अमित शाह,अमन कुमार, रोहित कुमार,विकास कुमार,सल्लू कुमारी,सौरव कुमार,रूपेश कुमार,नागेश्वर कुमार आदि ने ब्लड डोनेट किया। इस कार्यक्रम को रोटरी ब्लड बैंक ने आयोजित किया। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के ब्रजकिशोर सिंह,चन्द्रसेन सिंह,मणिभूषण सिंह,रोटरी ब्लड बैंक के दिनेश टेकरीवाल,जयंत कुमार अग्रवाल,बॉबी अग्रवाल,अभिनव कुमार,मधु कुमारी,डॉ कन्हैया कुमार,कुमार रत्नेश टुल्लू,रामनुग्रह शर्मा,राजेश कुमार मुन्ना,विजय सिंह,सज्जन कुमार,रवि कुमार,आलोक कुमार,चंदन कुमार,राजीव कुमार, आदि लोग मौजूद हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: