दुमका : "सेवा दिवस" के अवसर पर मुख्यमंत्री ने मजदूरों व सफाईकर्मियों को दिया तोहफा। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

दुमका : "सेवा दिवस" के अवसर पर मुख्यमंत्री ने मजदूरों व सफाईकर्मियों को दिया तोहफा।

cm-raghuvar-gift-for-worker-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन "सेवा दिवस"  के अवसर पर मुख्यमंत्री  रघुवर दास ने मजदूरों और सफाईकर्मियों को दिया तोहफा। मुख्यमंत्री ने कहा  झारखंड सरकार सफाई कर्मियों को तीन से पांच दिन का प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें अकुशल से कुशल मजदूर की श्रेणी में लायेगी। इसके बाद उनका पारिश्रमिक 7053 रुपये प्रति माह हो जाएगा।  अभी उन्हें 6612 रुपये प्रति माह मिलते हैं।  इसके  साथ ही असंगठित क्षेत्र के सभी मजदूरों को स्किल्ड किया जायेगा।  रांची स्थित बांधगाड़ी में सेवा दिवस कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त घोषणाएँ की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाई कर्मियों को निर्माण कार्य से जुड़े मजदूरों की श्रेणी में रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि वे 10 रुपये में अपना रजिस्ट्रेशन करा कर मजदूर कल्याण योजना में शामिल हो सकेंगे। इसके बाद वे  मृत्यु, आकस्मिक घटना, दुर्घटना की स्थिति में चार लाख रुपये तक राशि प्राप्त करने के हकदार हो सकेंगे। इसके लिए  उन्हें प्रतिवर्ष कल्याण कोष में 100 रुपये की सहयोग राशि जमा करनी होगी।  मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला या पुरुष मजदूर के अविवाहित दो बच्चों की शादी करने पर 30-30 हजार रुपये की सहायता दी जायेगी। यह सहायता बेटा और बेटी दोनों की शादी में मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सफाईकर्मी बहनों को साइकिल और उनके बच्चों को 9-12वीं तक की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति मिलेगी। "मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना"  की शुरुआत की जा रही है, इसमें गरीब, मजदूरों को 10 रुपये में शुद्ध और पेटभर भोजन मिलेगा। पहले चरण में यह योजना रांची, दुमका, जमशेदपुर, धनबाद, बोकारो व पलामू में शुरू होगी। मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि मेरी सरकार श्रमिकों के कल्याण, विकास और सम्मान देने के लिए प्रतिबद्ध है। मजदूरों और सफाईकर्मियों के प्रति मेरी अपार श्रद्धा है। श्रमशक्ति का सभी को सम्मान करना चाहिए। सरकार सफाईकर्मी, असंगठित क्षेत्र के मजदूर, गरीब, उपेक्षित, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्ग से आनेवाले लोगों को आर्थिक के साथ साथ सामाजिक न्याय दिला रही है। सेवा से बढ़कर कोई अन्य पुण्य काम नहीं है। मेरी सरकार गरीब, मजदूरों, सफाईकर्मियों, पिछड़ों की सेवा करनेवाली सरकार है। झारखंड के एक-एक व्यक्ति की उन्नति मेरा लक्ष्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झारखंड की धरती से दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजना आयुष्मान भारत की शुरुआत करेंगे। इसमें हर गरीब परिवार का पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा किया जायेगा।  गंभीर बीमारी होने की स्थिति में अब पैसों के लिए गरीबों को किसी का मुंह नहीं देखना होगा। वे भी सम्मान से अपने परिजनों का इलाज करा सकेंगे। सभा स्थल पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन से प्रेरित फिल्म " चलो जीते हैं"  प्रदर्शित की गयी। इसे मुख्यमंत्री  रघुवर दास, नगर विकास मंत्री  सीपी सिंह, रांची के सांसद  रामटहल चौधरी, कांके विधायक जीतूचरण राम, मेयर श्रीमती आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजय वर्गीय समेत क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने देखा।

कोई टिप्पणी नहीं: