मधुबनी : DM की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए कार्यषाला का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

मधुबनी : DM की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए कार्यषाला का आयोजन

dm-took-meeting-development-scheems-madhubani
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 17, सितंबर 18,,जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्षता में सोमवार को डी.आर.डी.ए सभागार में ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए जन योजना अभियान को लेकर एक कार्यषाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री कुमार गौरव,सहायक समाहत्र्ता,मधुबनी(प्रषिक्षु), श्री अजय कुमार सिंह,उप विकास आयुक्त,मधुबनी, श्री विनोद कुमार पंकज, प्रभारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी,मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री ब्रज बिहारी भगत,निदेषक,डी.आर.डी.ए.,मधुबनी, समेत जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक एवं प्रोग्राम पदाधिकारी,मनरेगा समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित पदाधिकारियों को ग्राम पंचायत विकास योजना के लिए जन योजना अभियान की प्रक्रिया को 2 अक्टूबर 2018 से 31 दिसंबर 2018 तक ष्सबकी योजना सबका विकासष् के रूप में व्यापक और सहभागिता के साथ परस्पर समन्वय बनाकर आयोजित कराने का निदेष दिया गया।  जिसमें संविधान की ग्यारवीं अनुसूची में सूचीबद्ध 29 विषयों से संबंधित सभी संबंधित केन्द्रीय मंत्रालयों/संबंधित विभागों की योजनाओं तथा ग्राम सभा में गांव के विकास से संबंधित योजना यथा- स्वरोजगार एवं स्वाबलंवन इत्यादि पर भी विचार-विमर्ष किया जायेगा। 2 अक्टूबर 2018 को ग्राम सभा की पहली बैठक आयोजित की जायेगी। जिसमें गांव के विकास से संबंधित विषयों पर चर्चा की जायेगी। पुनः दूसरी ग्राम सभा 3 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2018 के बीच आयोजित की जायेगी। जिसमें प्रत्येक प्रखंड में एक दिन में एक पंचायत में ही ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा। जिसमें सभी ग्राम पंचायत के विकास से संबंधित प्रस्ताव दिया जायेगा। साथ ही सभी संबंधित विभागों के नोडल पदाधिकारी द्वारा सभी योजनाओं के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जायेगी। साथ ही ग्राम सभा में उपस्थित लोगों के सवालों का जवाब भी दिया जायेगा,जिससे की लोग संतुष्ट हो सकें। ग्राम सभा की तीसरी बैठक का आयोजन 1 नवंबर से 30 नवंबर के बीच किया जायेगा। जिसमें ग्राम के किस योजना को प्राथमिकता के आधार पर लेना है। इस पर सदस्यों के साथ विचार-विमर्ष किया जायेगा। साथ ही विभागीय वेव पोर्टल पर ग्राम सभा की बैठकों की जियोटैग की गई तस्वीरों एवं अन्य विषयों को अपलोड किया जायेगा। ग्राम पंचायत विकास योजना से संबंधित प्रतिवेदन अपलोड होने पर ही वित्तीय वर्ष 2018-19 के द्वितीय किस्त की राषि का आवंटन किया जाना है।

कोई टिप्पणी नहीं: