दुमका : आयुक्त ने राजस्व संबंधी समीक्षात्मक बैठक कर अधिकारियों को दिये निदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 11 सितंबर 2018

दुमका : आयुक्त ने राजस्व संबंधी समीक्षात्मक बैठक कर अधिकारियों को दिये निदेश

dc-take-meeting-dumka
दुमका (अमरेन्द्र सुमन)  आयुक्त संपप्र दुमका भगवान दास की अध्यक्षता में दिन मंंगलवार (11  सितम्बर 18) को  राजस्व संबंधी समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर प्रमंडल स्तरीय अधिकारियों के साथ-साथ  जिला स्तरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों में संचालित भू-हस्तांतरण, भू-अर्जन, लीज, बंदोबस्ती व पुनर्वासन और  पुर्नव्यवस्थापन   से संबंधित मामलों की समीक्षा की गई।  मुख्यमंत्री द्वारा दिनांक 24 सितंबर को  पूर्वा 11ः00 बजे  प्रोजेक्ट भवन रांची में आयोजित आधारभूत परियोजना की समीक्षा के संबंध में पूर्व की बैठक में लिए गए निर्णय से संबंधित कार्यवाही की समीक्षा भी इस दौरान की गई। अपर समाहर्ता साहेबगंज ने एनएच 80 मिर्जाचौकी-फरक्का 4 लेन परियोजना, अपर समाहर्ता देवघर ने हंसडीहा-मोहनपुर रेल लाईन, देवघर एयरपोर्ट, चितरा कोलयरी से संबंधित मामलों की वस्तुस्थिति से आयुक्त को अवगत कराया। सभी जिलों के अपर समाहर्ताओं ने बताया कि लगान रशीद काटने का कार्य आॅनलाई हो जाने व साॅफ्टवेयर में समस्या आ जाने के कारण लगान की वसूली में कमी हुई है। सभी पदाधिकारियों ने लक्ष्य को पूर्ण करने की बात कही। अपर समाहर्ताओं ने बताया कि सैरातों को ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद को हस्तांतरित किया गया है। विभागीय संकल्प द्वारा सैरातों की बंदोबस्ती की स्वीकृति ग्राम पंचायत, पंचायत समिति, जिला परिषद को दी गई है। बैठक में सभी अपर समाहर्ताओं को निदेश दिया गया कि अपने अपने जिला में जिला परिवहन पदाधिकारी के नेतृत्व में टास्कफोर्स गठित कर नियमित रूप से वाहनों की जांच करायें। बैठक में आयुक्त ने राजस्व संबंधी और भी कई महत्वपूर्ण निदेश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं: