मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मधुबनी चित्रकला संस्थान से संबंधित बैठक आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

मधुबनी : जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में मधुबनी चित्रकला संस्थान से संबंधित बैठक आयोजित

dm-madhubani-meeting-for-madhubani-penting
मधुबनी (आर्यावर्त डेस्क) 16, सितंबर 18, जिला पदाधिकारी,मधुबनी की अध्यक्ष्ता में सोमवार को मधुबनी चित्रकला संस्थान,सौराठ से संबंधित एक बैठक आयोजित की गयी।  बैठक में श्री रविषंकर,जिला योजना पदाधिकारी,मधुबनी, श्रीमती विनीता झा,आ मिथिला चित्रकला संस्थान,सौराठ, श्रीमती रानी झा, कनीय आचार्या, श्री रेमंत मिश्र,कनीय आचार्य उपस्थित थे। जिला पदाधिकारी द्वारा मधुबनी चित्रकला संस्थान से जुड़े कार्यो में अभी तक के प्रगति की समीक्षा की गयी और उसमें प्रगति लाने का निदेष दिया गया। उन्होंने कहा कि मधुबनी चित्रकला संस्थान को राष्ट्रीय स्तर के संस्थान के रूप में ख्याति हासिल करने के परिप्रेक्ष्य में कई आवष्यक दिषा-निदेष दिया गया। उन्होंने डिप्लोमा एवं डिग्री कोर्स में लगनषील और योग्य छात्र-छात्राओं के चयन के साथ-साथ नियमित तौर पर सेमिनार तथा व्याख्यानमाला आयोजित करने का भी निदेष दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि शीघ्र डिप्लोमा कोर्स की पढ़ाई शुरू करें,और डिग्री कोर्स में योग्य छात्र-छात्राओं से आवेदन प्राप्त करने हेतु अल्पकालीन सूचना निकालें और सूचना की जानकारी व्यापक स्तर पर प्रसारित करें। ताकि हर क्षेत्र से अधिक-से-अधिक लोगों में योग्य आवेदकों का चयन कर त्रिवर्षीय डिग्री कोर्स को पूरा किया जाय। जिससे निकले छात्र-छात्रा संस्थाना का नाम वैष्विक स्तर पर रौषन कर सकें।

कोई टिप्पणी नहीं: