बेगूसराय : बलिया NH 31 स्थित होटल मानसरोवर पर किया अपराधियों ने अंधाधुन्ध फायरिंग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 19 सितंबर 2018

बेगूसराय : बलिया NH 31 स्थित होटल मानसरोवर पर किया अपराधियों ने अंधाधुन्ध फायरिंग

firing-in-begusarai-nh
बेगूसराय (अरुण शाण्डिल्य)  मंगलवार देर रात तकरीबन 10/10:30 के आसपास अज्ञात अपराधियों द्वारा लखमिनियाँ,छोटी बलिया, बेगूसराय NH 31 स्थित होटल मानसरोवर में हुए अचानक फायरिंग के दौरान एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर और घायल युवक को देखकर होटल में खाना खा रहे लोगों और आसपास के लोगों में अफरा तफरी मच गई और लोगो में व्याप्त हो गई दहशत। घटना की जानकारी मिलते ही बलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार अविलम्ब अपने दलबल के साथ पहुँचे घटना स्थल और हुए फायरिंग की जाँच पड़ताल में जुट गए,परन्तु कोई पुख्ता सुराग घटना की नहीं मिल पाई है,और पुलिस के घटना स्थल पर पहुंचने के पूर्व ही अपराधी फायरिंग के बाद होटल में घुसकर काफी तोड़ फोड़ भी किये और तोड़ फोड़ कर वहाँ से हो लिये फरार।इधर घायल युवक के परिजन को जब जानकारी मिली तो पूरे परिवार दौड़े घटनाआ स्थल होटल मानसरोवर जहाँ खाना खा रहे युवक को गोली लगी थी।युवक के बारे में प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक का नाम पंकज कुमार साह पिता रामबाबू साह है।बताया जाता है कि पंकज मेडिकल की तैयारी कर रहा है,वह अपने साथियों के साथ होटल खाना खाने गया हुआ था।पंकज छोटी बलिया बाजार बेगूसराय का ही रहनेवाला है।जिसे फौरन इलाज हेतु स्थानीय अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया,जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।इधर फायरिंग के कारणों की कोई खास जानकारी तो उपलब्ध नहीं हो पाई है परन्तु लोगों के मुख से यह सुनने को आया कि यह दो गुटों के बीच की बर्चस्व की लड़ाई का अंजाम है,कुछेक लोगों के अनुसार होटल मालिक के साथ आपसी रंजिश का कारण है।वहाँ के लोगों के अनुसार यह भी जानकारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार को मिली पूछताछ के दौरान की मानसरोवर होटल के पीछे बगीचे से लगभग 8/10 राउण्ड गोली चली जिसमें पंकज को दो गोली पैर में आकर लगी।इस घटना के बाद डी एस पी अंजनी कुमार घटनाआ स्थल पहुँचे और घटनाआ स्थल का निरीक्षण किये,निरीक्षण के दौरान उनके हाथ कुछ खाली खोखा ही हाथ लग पाई बाकी अपराधी तो पुलिस के पहुँचने से पहले ही फरार ही चुके थे,जैसा कि अक्सर होते आया है।घटना की जाँच में बलिया,बेगूसराय पुलिस पूरी तन्मयता से लगी हुई है। पुख्ता जानकारी पुलिस के हाथ लगते ही वारदात की पूरी जानकारी आप तमाम पाठकों के समक्ष होगी।बलिया थाना से पूछने पर प्राप्त जानकारी के अनुसार नयूज़ प्रेषित करने तक घटना की कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है।कारण घायल पंकज कुमार इलाज के लिये बेगूसराय सदर अस्पताल आ गया है और होटल मालिक के तरफ से अभीतक कोई लिखित प्राथमिकी दर्ज हुई ही नहीं।यह बात थोड़ी पच नहीं रही है कि घायल पंकज इलाज के लिये बेगूसराय सादे अस्पताल आया है परन्तु होटल मालिक तो वहीं है,फिर अभीतक कोई प्राथमिकी दर्ज क्यों नहीं हुई मुद्दा विचारणीय है।मामला क्या है इसकी खुलासा तो अब पुलिस ही कर सकती है,देखना है कि इस फायरिंग घटना का खुलासा कबतक हो पाता है।

कोई टिप्पणी नहीं: