मधुबनी : डी.आर.डी.ए. सभागार में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 सितंबर 2018

मधुबनी : डी.आर.डी.ए. सभागार में हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन

hindi diwas bihar
मधुबनी (डेस्क) 14, सितंबर 18, श्री राजेश्वर प्रसाद,वरीय उपसमाहर्ता ,मधुबनी की अध्यक्षता में शुक्रवार को डीआरडीए स्थित सभागार में हिन्दी विकास परिषद एवं राजभाषा विभाग,मधुबनी के  द्वारा हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन श्री राजेश्वर प्रसाद,वरीय उपसमाहर्ता ,मधुबनी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेष रंजन पांडेय,अध्यक्ष,हिन्दी विकास परिषद,मधुबनी के द्वारा किया गया। मंच का संचालन श्री उदय जायसवाल के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते वरीय उपसमाहर्ता श्री प्रसाद ने कहा कि हिन्दी भाषा सभी भाषाओं में सबसे सहज और सरल है। यह भारत जैसे विषालतम राष्ट्र को एक कोने से दूसरे कोने को जोड़ने और एकजुट रखने का सबसे बेहतर माध्यम है। हिन्दी भाषा सभी भाषाओं में सबसे पारदर्शी भाषा है। इससे अन्य सभी भाषाएं जुड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि हिन्दी भाषा का व्यापक प्रभाव स्वतंत्रता आंदोलन में देखने को मिला। जिसमें लोगों को विभिन्न काव्य रचनाओं और अन्य माध्यमों से जागरूक करने का काम किया गया। उन्होंनें कहा कि न्यायालयों के फैसले की प्रति भी हिन्दी में उपलब्ध हो, एैसी व्यवस्था होनी चाहिए। ताकि लोगों को समझने में आसानी हो सके। कार्यक्रम में वरीय उपसमाहर्ता, श्री प्रसाद द्वारा डाॅ0 रजनीवाला अग्रवाल,पूर्व प्राचार्य,महिला काॅलेज,मधुबनी एवं श्री कार्तिक कुमार,संवाददाता को पाग-दोपट्टा से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में साहित्यकारों द्वारा काव्य पाठ भी किया गया। इस अवसर पर प्रो. जे.पी. सिंह,श्री उदय जायसवाल,डाॅ. रजनीवाला अग्रवाल,प्रो. नरेन्द्र नारायण सिंह निराला,श्री जयोति रमण झा, श्रीमानेश्वर मनुज, श्री धर्मेन्द्र कुमार,श्री भोलानंद झा, श्रीरामेश्वरनिशांत , श्री अरविंद प्रसाद, श्रीमती रानी झा,श्री पंकज सत्यम समेत दर्जनों सहित्यकार एवं बुद्धिजीवीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: