झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 सितंबर 2018

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितंबर

षहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा चैक पर दही-हांडी फोड़ प्रतियोगिता आज
  • ढोल-धमाकों और पूजन के साथ बांधी गई 35 फिट ऊंची दही-हांडी

jhabua news
झाबुआ। श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर 3 सितंबर की रात्रि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी षहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा चैक पर ऐतिहासिक दही-हांडी मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। आयोजन से एक दिन पूर्व 2 सितंबर को आयोजक श्री कृष्ण जन्मोत्सव समिति द्वारा राजवाड़ा पर ढोल-धमाकों और जयघोष के साथ करीब 35 फिट ऊंची दही हांडी बांधी गई। यह जानकारी देते हुए आयोजक समिति के मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी ने बताया कि राजवाड़ा चैक पर दही हांडी प्रतियोगिता 3 सितंबर को रात्रि 9 बजे से षुरू होगी। प्रतियोगित में प्रवेष षुल्क 250 रू. रखा गया है। विजेता टीम को 11 हजार रू. एवं षील्ड समिति की ओर से प्रदान प्रदान की जाएगी। इससे पूर्व रात्रि 7 बजे से षानदार हास्य कार्यक्रम की प्रारंभ हो जाएगा। जिसमें इंदौर से पधारे लाफटर चैलेंज षो के कलाकार द्वारा उपस्थित लोगों को हास्य रचनाओं, कविताओं और कहानियों के माध्यम से जमकर गुदगुदाया जाएगा।

जयघोष के साथ बांधी गई मटकी
रविवार को दोपहर 11 बजे मुर्हुत मे राजवाड़ा पर दही-हांडी की पूजन पं. जेमिनी षुक्ला एवं पिताश्री द्वारा विधि-विधान से संपन्न करवाई गई। मटकी के दोनो ओर रंग-बिरंगी डेकोरेटड पन्नीयां एवं ब्लूनस बांधे गए। बाद समिति अध्यक्ष कमलेष पटेल, उपाध्यक्ष पंकज जैन मोगरा, कार्यक्रम संयोजक नीरजसिंह राठौर, संरक्षक अजय रामावत, महासचिव चंदर चंदेल, रविराजसिंह राठौर, कोषाध्यक्ष एचसी टेलर, अब्दुल रहीम अब्बू दादा, अजय पंवार, सुधीर कुषवाह, सकल व्यापारी संघ सह-सचिव हरिषभाई षाह लालाभाई आदि द्वारा आलकी के पालकी.... जय कन्हैयालालजी की ...., नंद-घर आनंद भयो .... जय कन्हैयालाल की .... के जयघोष के साथ दही हांडी को ऊपर चढ़ाया गया। इस दौरान ढोल-धमाकों से पूरा राजवाड़ा गूंज उठा। दही-हांडी को रस्सी से दोनो ओर से करीब 35 फिट ऊंचा बांधा गया है। जन्माष्मी पर होने वाले इस विषाल आयोजन को लेकर पूरे षहर सहित आसपास के क्षेत्रों के लोगों में अपार उत्साह का माहौल बना हुआ है।

थोथी घोषणाए खजाना खाली फिर प्रदेश को शिवराज कैसे देंगे खुशहाली रू. सांसद भूरिया

झाबुआ । पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया ने आज स्‍थानीय सर्किट हाउस पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश शासन का कोष मात्र 2000 रूपये का बचा है ऐसे में कर्मचारियों के वेतन वितरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बैरोजगारीए कुपोषणए आर्थिक मंदीए किसानों की समस्‍याएं तथा औद्दोगिक एवं व्‍यापारी क्षेत्र में मंदी का दौर चलते हुए प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी जन आर्शीवाद यात्रा को लेकर प्रदेश के कोने.कोने में करोड़ों की योजनाएं लागू करने की थोथी घोषणा कर रहे हैं। जबकि वस्‍तु स्थिति यह है कि विगत 14 वर्षों से भी अधिक समय से प्रदेश में भाजपा का शासन चल रहा है जिसमें शिवराज सिंह ने मुख्‍यमंत्री के रूप में अपना एक लंबा कार्यकाल निकालते हुए पूर्व में की गई घोषणाओं का क्रियान्‍वयन नहीं हो पा रहा है ऐसी स्थिति में जनआर्शीवाद यात्रा के माध्‍यम से जो घोषणाएं की जा रही है वह मात्र प्रदेश के मतदाताओं को प्रभावित करने के साथ थोथी घोषणाओं का पुलिंदा है। ऐसे में किस तरह से खुशहाली आएगी अपने आप में एक प्रश्‍नवाचक चिन्‍ह है। प्राकृतिक आपदाओं तथा आर्थिक विषमताओं के दोर प्रदेश में स्‍पष्‍ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍यए शिक्षाए कुपोषण तथा रबी एवं खरीफ की फसलों से प्रभावित किसानों तथा भावांतर जैसी योजनाओं का निराकरण करने में शिवराज सिंह तथा उनका मं‍त्रीमंडल पूर्ण रूप से असफल रहा है। श्री भूरिया ने पेटलावद ब्‍लास्‍ट के मुख्‍य आरोपी राजेन्‍द्र कांसवा के जिंदा होने की बात करते हुए कहा कि ब्‍लास्‍ट प्रभावित लोगों को न्‍याय प्राप्‍त नहीं हुआ है और न ही उनको पर्याप्‍त आर्थिक सहायता और रोजगार उपलब्‍ध हो पाया है। कांग्रेस की सरकार प्रदेश में काबिज हुई तो इन सब समस्‍याओं का समाधान प्राथमिक रूप से किया जाएगा वहीं पेटलावद ब्‍लास्‍ट कांड की जांच सीबीआई से कराई जाएगी। आपने इस कांड से संलग्‍न गवाहो का नार्कोटेस्‍ट भी करवाने में सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। तेंदुपत्‍ता के संग्रहण में लगे प्रदेश के 12 लाख मजदूरों को हवाई चप्‍पलें प्रदान की जा रही है वो मानक स्‍तर से कम होने के साथ संक्रमित केमिकलों से प्रभावी है ऐसे में जो चप्‍पल मजदूरों को दी जा रही है वह उनके स्‍वास्‍थ्‍य के प्रतिकूल होकर उनके जीवन के लिए घातक सिद्ध हो रही है। श्री भूरिया ने कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक पर भाजपा के नियंत्रण व नेतृत्‍व में प्रभावित होना बताते हुए कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में तथा विशेषकर झाबुआ जिले में शासकीय मशीनरी का दुरूपयोग वर्ष 2018 से विधानसभा के चुनाव में किए जाने की पूरी.पूरी आशंका से नकारा नहीं जा सकता। मेघनगर के औद्दोगिक क्षेत्र में जलए वायु एवं मानव समाज पर सीधा.सीधा प्रभाव डालने का प्रदुषण व्‍यापक रूप से हो रहा है। इस दिशा में पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव मोहनप्रकाश जी के नेतृत्‍व में प्रभावी रूप से विरोध दर्ज कराया गया और आज भी जिला कांग्रेस तथा कांग्रेस के ससंगठन द्वारा शाषन का इस ओर ध्‍यान आकर्षट किया गया परन्‍तु इस दिशा में मुख्‍यमंत्री द्वारा कोई पहल नहीं की गई। परिणामतरू पशु एवं जनहानि के साथ संक्रमण रोग की संभावनाएं दिन प्रतिदिन प्रबल होती जा रही है। अंत में भूरिया ने केंद्र सरकार द्वारा राफेल घोटाले में मोदी सरकार पर तीव्र प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा अपनी चहेती कंपनी को लाभांवित किया जा रहा है। इस दिशा में कांग्रेस द्वारा देश के चारों ओर आक्रोश व्‍यक्‍त कर निष्‍पक्ष जांच करने के साथ संयुक्‍त संसदीय कमेटी को जांच सुपुर्द करने पर भी जोर दिया। आपने कहा कि विधानसभा चुनाव में कांग्रेस निश्चित रूप से जीत दर्ज करेगी और मतदाताओं का समर्थन भी व्‍यापक रूप से मिल रहा है तो दूसरी ओर प्रदेश में कोई गुटबाजी नहीं है। कमलनाथ जी के नेतृत्‍व में ज्‍योतिरादित्‍य सिंधियाए दिग्विजय सिंहए सुरेश पचौरी तथा प्रदेश के प्रभारी श्री दीपक बाबरिया आदि नेता समन्‍वय बनाकर पूरी संकल्‍प शक्ति के साथ कांग्रेस की जीत दर्ज करवाने में अपना महत्‍वपूर्ण योगदान देंगे। पत्रकार वार्ता में अखिल भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के सदस्‍य डॉण्विक्रांत भूरियाए जिला पंचायत अध्‍यक्ष सुश्री कलावती भूरिया के अतिरिक्‍त प्रवक्‍ता आचार्य नामदेवए हर्ष भट्टए साबीर फिटवेलए प्रकाश रांका भी उपस्थित!

साध्वीश्री के मार्गदर्शन में महोत्सव मनाया गया

jhabua news
झाबुआ ! चातुर्मस के दौरान स्थानीय बावन जिनालय में प्रति रविवार को साध्वीश्री पुनीतप्रज्ञाश्रीजी के मार्गदर्शन में विभिन्न महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बच्चों ने जैन इतिहास के सुपोत्रों का वेश धरकर प्रस्तुति दी। विजेाताओं को पुरस्कार भी वितरित किया गया। जूनियर वर्ग में प्रथम चीनी व स्पर्श रुनवाल ने प्राप्त किया। द्वितीय दर्श मेहता व तृतीय नयांश रही। जबकि सीनियर वर्ग में प्रथम क्रिश रुनवाल रहे। द्वितीय स्थान आगम संघवी व तृतीय वामा.अलभ्य जैन ने प्राप्त किया। बेस्ट ड्रेस सीनियर में दिव्य कोठारी व इशिका राठौड़ को चुना गया। जूनियर में केहुल राठौड़ ने बाजी मारी। अंत में सभी भाग लेने वाले बच्चों व विजेताओं को श्री संघ व चातुर्मास समिति की ओर से पुरुस्कृत किया गया

इन्होंने लिया भाग
श्री संघ के प्रवक्ता डॉण् प्रदीप संघवी ने बताया पलक.खनक संघवी शंख राजा कलावती बनी। प्रानशि संघवी मदन रेखाए ध्रुव रुनवाल वज्र स्वामीए वामा.अलभ्य सेठ सेठानीए हिया भंडारी मुला सेठानी अनाया मेहता भ्रूण हत्याए वीरम मोदी कुमार पालए नयांश धन्ना सेठए नमन कोठारी संगम कुमारए अनाया भारतीय सरस्वती देवीए आगम संघवी जैन श्रावकए पर्व रुनवाल गजसुकुमालए क्रिश रुनवाल इंद्र देवए रिदम कोठारी अमर कुमारए तमन्ना रुनवाल निगोद आरव मेहता शत्रुंजयए माही संघवी श्रेयांस कुमारए चीनी स्पर्श रुनवाल विजय सेठ सेठानीए दर्श मेहता मरीचिए चहेती पगारिया सीताए जिनिशा मेहता श्रद्धा मुथा सुभद्रा व सास रिधम राठौड़ टीवीए केहुल राठौड़ श्रवण कुमारए लक्ष्य घोड़ावत अभक्ष्यए निष्ठा.अवि राठौड़ श्रीपाल मैनाए हित बाठिया शालीभद्रए भवि सघवी मुमुक्षुए दिव्य कोठारी इशिका राठौड़ परमाधमी देव व नरक का जीवए चैत्य मुथा श्रवणए मोक्षा सकलेचा परी व निवि धालीवाल साध्वीश्री का वेश धरा।

प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष द्वारा झाबुआ जिले के लिए ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्षों के नामों की घोषणा
सांसद भूरिया ने नियुक्ति पत्र देकर किया सम्‍मान
jhabua news
झाबुआ । प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ जी द्वारा झाबुआ जिले के 13 ब्‍लॉकध्उपब्‍लॉक के लिए अध्‍यक्षों की नियुक्ति पत्र जिला कांग्रेस कमेटी झाबुआ के अध्‍यक्ष निर्मल मेहता के माध्‍यम से भेजें है। आज स्‍थानीय सर्किट हाउस पर क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया एवं जिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने नवनियुक्‍त ब्‍लॉक कांग्रेस अध्‍यक्षों को हार पहना कर नियुक्ति पत्र सोंपे। इस अवसर पर झाबुआ ब्‍लॉक से हेमचंद्र डामोरए क्‍लयाणपुरा उपब्‍लॉक से शंकरसिंह भूरियाए थांदला ब्‍लॉक से गेंदाल डामोरए काकनवानी उपब्‍लॉक से रमेश भटेवराए पेटलावद ब्‍लॉक से नरेन्‍द्रपालसिंह सलुनियाए झकनावदा उपब्‍लॉक से अकमालसिंह डामोरए मेघनगर ब्‍लॉक से यामीन शेखए मदरानी उपब्‍लॉक से गौरसिंह भूरियाए राणापुर ब्‍लॉक से कैलाश डामोरए राणापुर उपब्‍लॉक से निहालचंद्र पडियारए रामा ब्‍लॉक से फतेसिंह भाभरए उपब्‍लॉक रामा से रतनसिंह डामोरए खवासा ब्‍लॉक से भूरसिंह सिंगाड़ एवं सारंगी ब्‍लॉक से अग्निनारायणसिंह को अध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया। सांसद भूरिया ने इस अवसर पर सभी अध्‍यक्षों को बधाई देते हुए उन्‍हें कहा कि आपका यह दायितव है कि आप अपने ब्‍लॉक के अंतर्गत आने वाली बूथ समितिए सेक्‍टर समिति एवं मण्‍डलम समितियों से समन्‍वय स्‍थापित करें और उनसे नियमित संपर्क एवं संवाद करते रहें। आप अपनी ब्‍लॉक कमेटी का गठन भी कर भी 10 दिवस में उसकी सूची जिला कांग्रेस के माध्‍यम से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें तथा मध्‍यप्रदेश कांग्रेस कमेटी एवं जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा समय.समय पर प्रेषित किए जाने वाले निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। आशा है आप अपने दायित्‍व का निर्वहन पूरी लगनए निष्‍ठा एवं कांग्रेस पार्टी के प्रति समर्पण भाव से करेंगें। और आगामी चुनाव में अपने क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी को भारी बहुमत से विजय बनाएंगे। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्‍यक्ष कलावती भूरियाए वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता रमेश डोषीए चंदु भाई पडियारए हनुमंतसिंह डाबडीए हीरालाल डाबीए सुमेरसिंह अजनार पूर्व विधायक वालसिंह मेडाए नगर पालिका अध्‍यक्ष मनुबेन डोडियारए जिला कांग्रेस उपाध्‍यक्ष डॉण्विक्रांत भूरियाए जिला कोषाध्‍यक्ष प्रकाश रांकाए प्रवक्‍ता आचार्य नामदेवए हर्ष भट्टए साबीर फिटवेलए कांग्रेस नेता रूपसिंह डामोरए मालु डोडियारए योगेंद्र लालाए कमलेश पटेलए तेरसिंह भूरियाए बंटु अग्निहोत्रीए गौरव सक्‍सेनाए जीवन ठाकुरए कमरू अजनारए जितेन्‍द्र शाहए विजय भाभर जय मुणिया रिंकु रूनवालए दीपक डोडियार सहित बड़ी संख्‍या में कांग्रेस पदाधिकारीए कार्यकर्ता उपस्थित थे।

’जैन समाजआराधना करने वाले 28 तपस्वियों बहुमान भाजपा महिला जिला प्रभारी श्रीमती सुशीला भाभर ने किया’

’थांदला मेघनगर सिद्धितप और वर्षी तप व उपवास करने वाले तपस्या का चंदन तिलक लगाकर अनुमोदना की गई’
थांदला/मेघनगर -चातुर्मास के दौरान तप-आराधना  करने वाले तपस्वियों का बहुमान भाजपा महिला मोर्चा की जिला प्रभारी श्रीमती सुशीला भाभर के नेतृत्व में मोर्चा नगर मंडल अध्यक्ष नेहा जैन,समाजसेविका मधुबाला चोरडिया एवं थांदला से सुनीता पवार ,आसुका लोढ़ा, सुश्री नहार  के साथ तपस्वियों का बहुमान किया गया । हाल ही में मेघनगर के श्रीमती स्नेहलता वागरेचा परिवार जिन्होंने उपवास में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की थी उनका बहुमान किया गया। वर्षी तप में जयंतीलाल भंडारी ,श्रीमती लता पोरवाल श्रीमती सपना वागरेचा का वंदन अभिनंदन पुष्पमाला ,श्रीफल एवं चंदन की तिलक लगाकर किया गया। तो वहीं सिद्धि तप में मेघनगर के श्री दिलीप कोठारी, श्री राकेश लोढा,श्री शैलेष भंडारी, श्री रजत कावड़िया,श्री राहुल लोढ़ा,श्रीमती सुभद्रा ओरा, श्रीमती प्रेमलता सुवासरा ,श्रीमती अंगूर बाला रुणवाल ,श्रीमती सुनीता मुथा,श्रीमती मधु चोरडिया ,श्रीमती संगीता पावेचा,श्रीमती सिमा भंडारी, समाजसेविका अर्चना कावड़िया , पूजा वागरेचा ,अवनी लुनावत, आदि तपस्वियों का बहुमान भगवान की जय जयकार किया गया।

’थांदला शहर से इस तपस्वियों का किया गया बहुमान’
26 उपवास-श्रीमती सुनीता संजय श्रीमाल, 24 उपवास- कुमारी खुशबु पिता प्रवीण जी पालरेचा सिद्धि तप - श्री विमल जी पिचा एवं धर्मपत्नी हंसा जी सिद्धि तप-श्रीमती रेखा कमल पिचा सिद्धि तप- श्रीकांता उमेश जी लुणावतसिद्धि तप- नीता संजय लोढा आदि तपस्वियों का बहुमान थांदला में भी किया गया।

अब तक 325 लोगों ने धूम्रपान, मांसाहार और षराब छोड़ने का लिया संकल्प, नषा मुक्ति रथ को देखकर हर वर्ग, क्षेत्र एवं समाज हो रहा प्रेरित

jhabua news
झाबुआ। प्रजापिता ब्रह्र्रााकुमारी ईष्वरीय विष्वविद्यालय द्वारा चलाए जा रहे नषा मुक्ति अभियान और नषा मुक्ति रथ की सर्वत्र प्रसंषा हो रहीं है। हर वर्ग, क्षेत्र एवं समाज के लोग इससे प्रेरित होकर नषा छोड़ने का संकल्प ले रहे है। इसके साथ ही उनके द्वारा मांसाहार का भी त्याग किया जा रहा है। रथ 3 सितंबर तक भ्रमण पर रहेगा। नषा मुक्ति अभियान ब्रह्राकुमारी संस्था की बीके जयंती दीदी एवं बीके ज्योति दीदी के मार्गदर्षन में चल रहा है वहीं रथ का संचालन बाहर से पधारे प्रतापभाई एवं विनोदभाई द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही ब्रहा्राकुमारी संस्था से इस कार्य में रमेषभाई, जोगाभाई, रानू बहन, ममता बहन आदि अपनी अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे है। यह रथ जहां भी पहुंचता है, इसके माध्यम से प्रदर्षित नषा मुक्ति फिल्म को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो जाती है। रथ पर लगे बेनर-पोस्टर को देखकर भी लोग नषे के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी प्राप्त कर इससे बचने के उपाय भी जान रहे है।

325 लोगों ने त्यागा नषा
बीके ज्योति दीदी ने बताया कि रथ से प्रेरणा लेकर कई लोग संस्था के गोपालपुरा स्थित केंद्र पर पहुंच रहे है और यहां नषा छोड़ने की होम्योपैथिक दवाई प्राप्त करने के साथ ही मेडिटेषन कर भी अपने जीवन को सुखमय एवं आनंदमय बना रहे है। अभियान के तहत अब तक 325 लोगों द्वारा धूम्रपान, षराब एवं मांसाहार नहीं करने का संकल्प लेकर इसे पूरी तरह से त्याग दिया गया है।

इन स्थानों पर पहुंचा रथ
बीते दिनों में नषा मुक्ति रथ द्वारा पूरे षहर में भ्रमण करने के साथ समीप ग्रामीण क्षेत्र कल्याणुपरा में भ्रमण किया गया, जहां ग्रामीणों को नषा मुक्ति की जानकारी देने से वह काफी प्रेरित हुए। पाॅलिटेक्निक काॅलेज झाबुआ में नषा मुक्ति रथ के पहुंचने पर यहां रथ को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में छात्र एकत्रित हुए और नषा मुक्ति की प्रेरणा लेकर कई छात्रों ने इस दौरान धू्र्रपमान एवं कोई भी नषा नहीं करने का संकल्प लिया। रथ द्वारा हुड़ा क्षेत्र में मुस्लिम समाजजनों को जानकारी देने के साथ जिला पंचायत कार्यालय में अधिकारी-कर्मचारियों को रथ के माध्यम से प्रेरित किया। यहां स्वयं जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जमुना भिड़े ने उपस्थित रहकर नषा मुक्ति रथ की प्रसंषा की एवं इसे आज के समय में काफी उपयोगी बताया।

200 छात्र-छात्राआंे को प्रदान किए गए सर्टिफिकेट, षीघ्र ही कौषल मेला आयोजित करने का लिया गया निर्णय

jhabua news
झाबुआ। सआदत स्किल डेवलपमेंट सेंटर झाबुआ पर षुक्रवार को दोपहर 2.30 बजे स्व-रोजगार प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें कम्प्यूटर रिटेल सेल्स एसोसिएक्ट, सिलाई कटिंग टेलरिंग ट्रेडों में प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले प्रषिक्षणार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कुवैत के प्रसिद्ध समाजसेवी उमर फरगली ने कहा कि भारत सरकार की प्रधानमंत्री कौषल विकास योजना भारत देष की ऐतिहासिक योजना होने के साथ ही षिक्षित युवाओं की बेरोजगारी को दूर करने में निरंतर कारगर साबित हो रहीं है। स्वरोजगार प्रषिक्षण प्राप्त कर युवा हुनर सीखकर अपना भविष्य संवार सकते है एवं खुद का व्यवसाय संचालित कर आजीविका का निर्वहन कर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में सहभागी बनेंगे।

200 छात्र-छात्राओं को प्रदान किए सर्टिफिकेट
इस अवसर पर सेंटर संचालक साबिर फिटवेल ने रोजगार-स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए टिप्स दिए, साथ ही षीघ्र ही कौषल मेला आयोजित करने का निर्णय लिया गया। डायरेक्टर सलमान षेख एवं राष्ट्रीय आजीविका मिषन प्रभारी अनिषा राजसिंह ने भी उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए उन्हें रोजगार संबंधी आवष्यक जानकारियां दी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री कौषल विकास, राष्ट्रीय षहरी आजीविका मिषन योजना अंतर्गत विभिन्न ट्रेडो में प्रषिक्षण प्राप्त करने वाले 200 छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सेंटर संचालक साबिर फिटवेल ने किया एवं आभार रिजवान षेख ने माना।

मौसमी बीमारियो से सतर्क रहे
         
झाबुआ । मौसमी बीमारियों जैसे उल्टी-दस्त, डायरिया, बुखार एवं अन्य गंभीर बीमारियों से संक्रमण का खतरा होता है। जिले के आम जन से अपील की गई है बीमारियों से बचाव हेतु पीने के पानी को उबाल कर उपयोग करें एवं ताजा भोजन ही करें, बाजार में मिलने वाले खुले भोज्य पदार्थो का सेवन न करें, अच्छे तरह से हाथ धोकर ही भोजन का सेवन करें। घर के आस-पास पानी का जमाब न होने दे। उल्टी-दस्त, बुखार आदि होने पर ग्राम आरोग्य केन्द्र में आषा कार्यकर्ता को तत्काल सूचना देवें एवं गंभीर स्थित में निःषुल्क 108 वाहन से निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर ईलाज करायें।

जिले को 8,88,000 लीटर केरोसिन आवंटित

झाबुआ । खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा जिले के डीलरवार मेसर्स एम.आर.देसाई, झाबुआ को 144000 लीटर, मेसर्स एल.के. मेहता पेटलावद को 132000 लीटर तथा मेसर्स एस.आर. मिश्रा झाबुआ को 168000 लीटर इस प्रकार कुल 888000 लीटर केरोसीन का आवंटन माह सितंबर 2018 हेतु जारी किया गया है। खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के समग्र पोर्टल की वेबसाईड ीजजचरूध्ध्देिंण्ेंउंहतंण्हवअण्पद पर उपलब्ध उचित मूल्य दुकानवार/निकायवार/ उपलब्ध केरोसीन आवंटन के आधार पर थोक केरोसीन डीलरवार, सेमी केरोसीन डीलरवार पुर्नरांवटन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना द्वारा किया गया है। केरोसीन वितरण शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र में अन्त्योदय परिवार, को 4 लीटर एवं प्राथमिकता परिवार को 2 लीटर समान रूप से कलेक्टर द्वारा निर्धारित दर अनुसार किया जायेगा। जारी पुर्नरावंटन आदेशानुसार झाबुआ ब्लाक की दुकानो के लिए 99542 लीटर, रामा ब्लाक के लिये 74898 लीटर, रानापुर ब्लाक के लिये 77034 लीटर, मेघनगर ब्लाक के लिए 74170 लीटर, थांदला ब्लाक के लिए 84016 लीटर, पेटलावद ब्लाक के लिए 108066 लीटर केरोसीन माह सितंबर 2018 के लिये आवंटित किया गया है।

दिनेष को 4 लाख आर्थिक सहायता स्वीकृत

झाबुआ । झाबुआ जिले के मेघनगर तहसील के ग्राम भीमकुण्ड में रहने वाली अकुली पिता दिनेष की बजरंग सागर तालाब मे नहाते समय पानी मे डूबने से मृत्यु हो जाने पर मृतक अकुली के वैध वारिस उसके पिता दिनेष पिता पारसिंह, निवासी भीमकुण्ड को रूपयें 4 लाख की आर्थिक सहायता राशि एसीडीएम मेघनगर द्वारा स्वीकृत की गई है। स्वीकृत राशि मृतक के वैध वारिस दिनेष निवासी भीमकुण्ड को बैंक मे खाते में ई-पेमेन्ट द्वारा भूगतान की जाएगी।

जिला पुनर्वास केंद्र पर रिक्त पदो की पूर्ति हेतु आवेदन 10 सितंबर तक आमंत्रित
       
झाबुआ । निःषक्त व्यक्तियो के समग्र एवं स्थायी पुनर्वास तथा सेवाओ के प्रदाय हेतु जिला पुनर्वास केंद्र हेतु आवष्यक सेटअप पदो की संविदा नियुक्ति पर एक वर्ष हेतु नियुक्ति के लिये क्लीनिकल साइक्लोजिस्ट/साइक्लोजिस्ट 1 पद, सीनियर प्रोस्थेटिस्ट/आर्थोटेस्ट 1 पद, सीनियर स्पीच थेरापिस्ट/आॅडियोलाॅजिस्ट 1 पद, मोविलिटी इंस्ट्रक्टर 1 पद की पूर्ति हेतु पात्र आवेदको से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवष्यक अर्हता/योग्यता संबंधी जानकारी जिले की एन.आई.सी. द्वारा विकसित वेबसाईट ूूूण्रींइनंण्दपबण्पद अथवा कार्यालय उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःषक्तजन कल्याण विभाग तथा कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के नोटिस बोर्ड पर भी अवलोकन किया जा सकता है। आवेदन पत्र जिला विकलांग पुनर्वास कंेद्र कल्याणपुरा रोड रंगपुरा पोस्ट एवं जिला झाबुआ को 10 सिंतबर सोमवार को सायं 5 बजे तक प्राप्त किये जायेंगे।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय सोशल मीडिया पर उपलब्ध, सोशल मीडिया पर भी मिलेगी निर्वाचन संबंधी सूचनायें

झाबुआ । विधानसभा निर्वाचन-2018 की सूचनाएं और समाचार सोशल मीडिया पर भी उपलब्ध कराये जाएंगे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ट्वीटर, फेसबुक, यूट्यूब पर उपलब्ध रहेगा। इससे निर्वाचन संबंधी सूचनाएं सोशल मीडिया के माध्यम से भी आम लोगों को मिल सकेंगी।युवा मतदाताओं को निर्वाचन संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिये फेसबुक पर बमवउच ेअममच के नाम से, साथ ही ट्वीटर और यू-ट्यूब पर बमवउच म्समबजपवद 2018 के नाम से अकाउंट बनाये गये हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, कटवाने एवं संशोधन करवाने संबंधित जानकारी भी सोशल मीडिया अकाउंट से प्राप्त की जा सकेगी। निर्वाचन में ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएट मशीन के उपयोग की जानकारी और दिव्यांग मतदाताओं के लिये निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का भी प्रचार-प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाएगा। कोई भी मतदाता अपने एपीक संबंधी जानकारी के लिये डच्ढेचंबमझ म्च्प्ब्ढ-ैचंबम-झम्च्प्ब् छन्डठम्त् टाईप कर 51969 पर भेज कर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, मतदान केन्द्र और मतदाता के नाम की जानकारी प्राप्त कर सकता है। यह सुविधा सभी मोबाईल कम्पनियों द्वारा दी जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग ने बी.एल.ओ के कार्यो के नियमित मूल्यांकन के लिये 10 बी.एल.ओ पर एक सुपरवाईजर नियुक्त करने के निर्देश दिये हैं। बी.एल.ओ. सुपरवाईजर क्लास-2 स्तर का अधिकारी होगा, जिसे 12 हजार रूपये वार्षिक मानदेय दिया जायेगा। प्रदेश में 65 हजार 340 मतदान केन्द्र है जिनमें 10 मतदान केन्द्र पर एक सुपरवाईजर नियुक्त किये जाएंगे।

किसी का आई.डी. पासवर्ड चुराने पर हो सकती है तीन साल की सजा
       
झाबुआ । नवीन तकनीकों से जितनी सुविधाएँ बढ़ी हैं, उतने खतरे भी बढ़े हैं। इंटरनेट का उपयोग करते समय सावधानी बरतें। किसी भी व्यक्ति का आई.डी. पासवर्ड चुराने पर तीन साल की सजा हो सकती है। इसी तरह आपकी पेनड्राइव से किसी के कम्प्यूटर का डेटा नष्ट हुआ तो 5 करोड़ रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। निजी जानकारी का पासवर्ड नहीं बनायें-जन्म-तिथि आदि निजी जानकारी को पासवर्ड में उपयोग नहीं करें। पासवर्ड बड़ा बनायें। सेक्यूरिटी प्रश्न का उत्तर गलत लिखें। सभी खातों का पासवर्ड अलग रखें। उन्होंने कहा कि फ्री गाने और फिल्में डाउनलोड करने से बचें। इससे वायरस आ सकते हैं। काम करने के बाद कम्प्यूटर लॉग आउट जरूर करें। सोशल साइट में अश्लील सामग्री भेजना, फारवर्ड करना, धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले संदेश भेजना और किसी की फेक प्रोफाइल बनाना अपराध है। अनजाने व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें-किसी भी अनजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार नहीं करें। जो काम रियल लाइफ में नहीं करते वह काम वर्चुअल लाइफ में कदापि नहीं करें। पर्सनल फोटो फेसबुक और वाटसएप जैसी सोशल साइट में नहीं डालें। किसी का ऑनलाइन पीछा करना भी सायबर क्राइम है। फेसबुक प्रोफाइल में मोबाइल नम्बर और घर का पता नहीं डालें।

‘पर्यटन पर्व’ के मौके पर दिये जायेंगे टूरिज्‍म अवार्ड, अंतिम तिथि बढ़ाकर 5 सितम्‍बर की गई
        
झाबुआ । प्रदेश में सभी जिलों में 27 अगस्‍त से 27 सितम्‍बर के बीच ‘पर्यटन पर्व’ मनाया जायेगा। इस दौरान प्रदेश में जन-सहभागिता से स्‍थानीय परम्‍परा, संस्‍कृति के अनुरूप स्‍थानीय स्‍तर पर कार्यक्रम किये जायेंगे। इस क्रम में मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड द्वारा विगत दो वर्षों 2015-16 एवं 2016-17 से पर्यटन के क्षेत्र में प्रदेश को सबसे लोकप्रिय पर्यटन राज्‍य बनाने के लिए इससे जुड़े लोगों को सम्‍मानित करने के उद्देश्‍य से ‘मध्‍यप्रदेश पर्यटन उत्‍कृष्‍टता पुरस्‍कार’ दिये जा रहे हैं। इस वर्ष 2017-18 में भी पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने वाली विभिन्‍न संस्‍थाओं/व्‍यक्तियों से ‘मध्‍यप्रदेश टूरिज्‍म अवार्ड’ के लिए 36 अलग-अलग श्रेणियों में ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 5 सितम्‍बर तक बढ़ायी गई है। अब ऑनलाइन आवेदन 5 सितम्‍बर शाम 5 बजे तक किये जा सकते हैं। यह अवार्ड पर्यटन पर्व 27 अगस्‍त से 27 सितम्‍बर के दौरान दिये जायेंगे।

विद्यार्थियों की समस्याओं के निराकरण के लिये होंगे समाधान शिविर, विश्वविद्यालय में 5 से 7 सितम्बर तक लगेंगे शिविर
        
झाबुआ । प्रदेश के सभी विश्वविद्यालय में 5 से 7 सितम्बर तक समाधान शिविर लगाये जायेंगे। शिविरों में प्रदेश के महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत एवं पासआउट विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम समय पर घोषित नहीं होना, विद्यार्थियों की मूल अंक सूची, अंकसूची में त्रुटि सुधार, माईग्रेशन प्रमाण-पत्र, नामांकन प्रमाण-पत्र, उपाधि प्रमाण-पत्र और पात्रता प्रमाण-पत्र संबंधी प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया जायेगा। उच्च शिक्षा विभाग ने सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिवों को निर्देश जारी कर दिये हैं। समाधान शिविर प्रत्येक विश्वविद्यालय के परिसर/हाल में सुबह 11 से शाम 5 बजे तक होंगे। शिविर में पूर्व शिविर की लम्बित शिकायतों के साथ शिविर में प्राप्त शिकायतों पर उसी दिन कार्यवाही की जायेगी। ऐसी शिकायतें, जिनका निराकरण उस दिन किया जाना संभव नहीं होगा, के बारे में कुलसचिव द्वारा संबंधित विद्यार्थी को एक सप्ताह में निराकरण करने की लिखित सूचना दी जायेगी। अग्रणी महाविद्यालयों के प्राचार्यों का दायित्व भी सुनिश्चित किया गया है। शासकीय, अशासकीय एवं अनुदान प्राप्त सभी महाविद्यालय के प्राचार्य अपने क्षेत्र में विद्यार्थियों के लम्बित प्रकरणों की जानकारी एकत्रित कर एकजाई करेंगे। एकजाई सूची अतिरिक्त संचालक को सौंपेगे। अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य एकजाई सूची के साथ इस आशय का प्रमाण-पत्र अतिरिक्त संचालक को प्रस्तुत करेंगे कि उनके क्षेत्र में विद्यार्थियों से संबंधित प्ररकण लम्बित नहीं है। अतिरिक्त संचालक का दायित्व होगा कि वे अपने क्षेत्र के सभी अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य से सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरण सहित विद्यार्थियों की लम्बित शिकायतों की सूची/प्रकरण प्रमाण-पत्र सहित अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। प्राप्त सूची 5 सितम्बर से पहले संबंधित कुलसचिव को सौंपे और अपने क्षेत्र के विद्यार्थियों से संबंधित कोई भी शिकायत लम्बित नहीं होने का प्रमाण-पत्र अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य के आधार पर विभाग को आवश्यक रूप से भेजें। शिविर की सूचना सभी महाविद्यालयों में प्राचार्य, अग्रणी प्राचार्य, अतिरिक्त संचालक एवं कुलसचिव द्वारा कार्यालय के सूचना-पटल पर चस्पा की जायेगी। शिविर की जानकारी निर्धारित प्रोफार्मा में 10 सितम्बर को कुलसचिव एवं अतिरिक्त संचालक के संयुक्त हस्ताक्षर से भेजने के निर्देश भी दिये गये हैं।

स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक 04 सितंबर को
        
झाबुआ । आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 हेतु स्टैण्डिंग कमेटी की बैठक का आयोजन 04 सितंबर 2018 को प्रातः 10.15 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे कलेक्टर महोदय की अध्यक्षता मे किया जाएगा।

किसान इल्लियो, रससूचक एवं पीला मोजेक रोग से फसलो की निगरानी रखे

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ द्वारा किसानो को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में तापमान सामान्य रहने व वर्षा 37.0 मि.मी. होने की संभावना है इसे देखते हुए किसान खेतो मे रूक रहे अतिरिक्त वर्षा जल को निकालने हेतु उचित दूरी पर जलनिकास नाली बनाये। लगातार बादलयुक्त मौसम व वर्षा को देखते हुए खरीफ फसलो मे सोयाबीन की फसल मे पत्ती खाने वाले इल्लियो, रससूचक कीट एवं पीला मोजेक रोग के नियंत्रण के लिये पूर्व मिश्रित कीटनाषक बीटा सायफ्लूथ्रीन एवं इमिडाक्लोप्रीड 350 मि.ली./हे. अथवा थायमिथाॅक्सम एवं लेम्बडा सायहेलोथ्रीन 125 मि.ली./हे. की दर से छिडकाव करे।

कोई टिप्पणी नहीं: