सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 सितंबर 2018

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 02 सितंबर

श्रीमती उषा सक्सेना बैंक अध्यक्ष द्वारा किया वृक्षारोपण ।

sehore-news
सीहोर । श्रीमती उषा सक्सेना मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर द्वारा सम्बोधित करते हुए कहाकि आर्थिक विकास का माध्यम है सहकारिता । जैसे दुग्ध समिति के माध्यम से आप दुग्ध विक्रय, गोपालन कर रहे हैं। इससे महिलाओं का अधिक योगदान रहता है। इसी तरह आप ग्रामों में आप संगठन के माध्यम सहकारिता का रूप दे कर कई कार्य कर सकते हैं आपके परिवार में संगठन एकता है । पुरा गावं एकता से रहे,बड़ी से बड़ी समस्याऐं हल होंगी । एकता में ही शक्ति है और पर्यावरण सुधार के लिए पोलोथिन का उपयोग न करें । अपने—अपने खेतों पर एक—एक वृक्ष अवश्य लगाईये और उसकी देखभाल करें ताकि बड़ा होकर छायाँ और फल दे सके । इस अवसर पर उपस्थित विशेष अतिथि श्री राजेश गौर अध्यक्ष कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत सीहोर, श्रीमती अरूणा हर्षे, श्रीमती प्रेमलता राठौर महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा सीहोर, श्रीमती प्रीती सक्सेना पार्षद, श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सम्बोधित किया गया । इस अवसर पर ग्राम की माताऐं बहनें एवं श्री रामनारायण पाटीदार, सुरेश पांगरी सरपंच, कैलाश प्रसाद, काम्ता प्रसाद, घनश्याम, गुल मोहम्मद, हरीराम, सुरेश, श्री महेश चौधरी प्रबंधक प्रा. कृषि साख समिति निपानियाकलॉ, श्री धरमसिंह गौर सचिव दुग्ध समिति रोला, श्री रमेश बारिया शाखा प्रबंधक, चाँदसिंह मेवाड़ा जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सीहोर द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा किया गया इसी तारतम्य में ग्राम । तत्पश्चात् ग्राम शेखपुरा में महिला सहकारी संगोष्ठी में उपस्थित महिलाओं की समस्याऐं सुनी और समस्याओं के निराकरण में सहयोग करने तथा भजन मंडल को ढोलक, मंजीरा देने की घोषणा की गई । श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ द्वारा सम्बोधित करते हुए कहाकि आप जो एकता के साथ बैठी, वही सहकारिता है। सहकारिता में सबका साथ सबका विकास होता है। एक सब के लिए सब एक के लिए ही सहकारिता है। इस अवसर पर ग्राम शेखपुरा में श्रीमती राधा गौर द्वारा अतिथियों का साल द्वारा सम्मान किया । श्रीमती मिश्रीबाई, श्रीमती रामकुवंर बाई, श्री चैन गीर अध्यक्ष, श्री अशोक कुमार गौर सचिव दुग्ध समिति शेखपुरा द्वारा पुष्पगुच्छ द्वारा स्वागत किया ।

राफेल घोटाले में जेपीसी की मांग को लेकर युवा कांग्रेस का जोरदार प्रदर्शन

sehore news
सीहोर/ केंद्र की सरकार ने राफेल विमान खरीदी की डील अपने चाहिते अनिल अम्बानी की नई नई कंपनी से तीन गुना कीमत में कर डाली और प्रधानमन्त्री सहीत पूरी की पूरी सरकार अपने आप को पाक साफ़ बताने में लगी हुई  है जबकि देश में पहले से अनुभवी कंपनी मोजूद है लगभग 520 करोड़ रुपये की लागत का राफेल विमान 1500 करोड़ में ख़रीदा गया देश भर में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष राहुल गाँधी की अगुवाई में युवा कांग्रेस राफेल विमान खरीदी मामले पर जेपीसी बनाने की मांग कर रही है । आज जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजीव गुजराती के नेतृत्व में और जिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष राहुल यादव और वरिष्ट नेता राजेन्द्र वर्मा की विशेष उपस्थिति में राफेल डील में हुए करीब एक लाख तीस हज़ार करोड़ रुपये के घोटाले के विरोध में सीहोर जिला युवा कांग्रेस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के विरोध में जम कर नारेबाजी करते में पुतला दहन किया । युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती ने कहा है की राफेल डील मामले में जेपीसी बनाई जाकर निष्पक्ष जाँच कराई जानी चाहिए ताकि इस सौदे की हकीकत देश के सामने आ सके । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से पार्षद विवेक राठौर, मुन्नवर खान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष मीरा रायकवार, केके गुप्ता, राहुल ठाकुर, लोकेन्द्र वर्मा, गुड्डू बेल्डर, तुलसी राठौर, पंकज शर्मा, मुस्तुफा अंजुम, देवेन्द्र ठाकुर, अनुराग सोनू परिहार, दीपक सिसोदिया, सर्वेश व्यास, आदित्य उपाध्याय, राहुल गोस्वामी, सिराज खान, यश यादव, मोहित किंगर ,विनीत त्यागी, सूर्यांश जादोन, फैसल अली, अनुभव सेन, दानिश अंसारी, बिर्जेश पाटीदार, शावेज़ सिद्दीकी, फेज़ अहमद, गजराज परमार, मनीष मेवाडा,तनिष त्यागी, विरत यादव, मयंक विश्वकर्मा, मयंक जाट, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

कृषि साख समिति ग्राम खाईखेड़ा , दुग्ध सहकारी समिति छापरी में श्रीमती उषा सक्सेना द्वारा वृक्षारोपण किया 

sehore news
सीहोर। दिनांक 02.09.2018 जिला सहकारी संघ मर्यादित सीहोर, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति, प्राथमिक दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्यादित खाईखेड़ा द्वारा आयोजित महिला सहकारी संगोष्ठी में कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती उषा सक्सेना अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सीहोर द्वारा सम्बोधन करते हुए कहाकि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए घर से बाहर निकलना होगा, महिलाएं संगठित होकर समूह के माध्यम से रोजगार प्राप्त करें । शासन द्वारा पंजीकृत समूह को आर्थिक सहयोग दिया जाता है । आप अपने बच्चों को संस्कारवान बनाए, शिक्षा में बालिकाओं को बालकों के बराबर आगे बढ़ाए, बेटी है तो कल है। शासन द्वारा बच्चों की शिक्षा पर पंजीकृत असंगठित मजदूर वर्ग के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है उनका लाभ लें । जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति के माध्यम से आपकी सेवा के लिए संचालित हैं, आपकी अपनी संस्था है । माता—बहनें अपने कार्य के लिए समिति में स्वयं जावें, सभी खेतीहर किसान बहनें संस्था की सदस्य हैं तथा अपने—अपने खेतों पर पर्यावरण के सुधार हेतु एक—एक वृक्ष अवश्य लगायें । श्री धरमसिंह वर्मा अध्यक्ष जिला सहकारी संघ सीहोर द्वारा अध्यक्षता करते हुए कहाकि समाज के आर्थिक विकास में माताओं—बहनों का महत्वपूर्ण योगदान है जिस हेतु आपको जागृत होना होगा । बेटी को शिक्षा अवश्य दिलाएं ताकि वह संस्कारित होकर अपने परिवार के साथ—साथ ससुराल पक्ष को भी सुसंस्कारित कर सके । सास अपनी बहुओं को बेटी समान समझें जिससे घर में प्यार रहेगा, और सभी सुखी रहेंगे साथ ही बच्चों में अच्छे संस्कार आयेंगे। जिला सहकारी संघ द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु ग्रामीण स्तर पर महिला सहकारी संगोष्ठी का आयोजन इसी उद्देश्य से किया जा रहा है। विशेष अतिथि श्रीमती प्रेमलता राठौर जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा सीहोर, श्रीमती प्रीती सक्सेना पाषर्द सीहोर, श्री तेजसिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा सम्बोधित किया गया । ग्राम खाईखेड़ा में श्रीमती मेवाबाई सरपंच, हरनाथ सिंह अध्यक्ष सेवा संस्था, बाबूलाल दांगी पूर्व सरपंच, गोविन्ददास बैरागी, राधेश्याम, प्रेमनारायण साहू समिति प्रबधंक, रामदयाल ठाकुर दुग्ध समिति सचिव, ग्राम छापरी में बलवन्त सिंह पूर्व सरपंच, संग्राम सिंह सरपंच प्रतिनिधि, ज्ञानसिंह पूर्व सरपंच, कालूराम मेवाड़ा, केदार सिंह, धमेन्द्र मेवाड़ा सचिव दुग्ध समिति, द्वारा स्वागत किया गया । मुख्य अतिथि द्वारा खाईखेड़ा संस्था एवं छतरी दुग्ध समिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं से कराया और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी माता—बहनों की दी गई ।

कोई टिप्पणी नहीं: