बेगूसराय : भारतेन्दु जयन्ती पर आयोजित हिन्दी के पितामह पर परिचर्चा और काव्य गोष्ठी। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 9 सितंबर 2018

बेगूसराय : भारतेन्दु जयन्ती पर आयोजित हिन्दी के पितामह पर परिचर्चा और काव्य गोष्ठी।

kavi-goshthi-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार) आधुनिक हिन्दी साहित्य के पितामह व हिंदी आधुनिकता के रचनाकार भारतेंदु हरिश्चंद्र जी के  जन्म दिवस के शुभ अवसर पर द फैक्ट स्पेस द्वारा आयोजित,परिचर्चा और काव्य गोष्ठी।इसके प्रायोजक द फैक्ट स्पेस।व्यवश्थापक इसके स्पेश के वरिष्ठ रंगकर्मी अभिजीत कुमार "मुन्ना" प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भारतेंदु  जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।परिचर्चा का मुख्य विषय भारतेन्दु की हिन्दी साहित्य,अभिनय और नाटक।उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने मतानुसार उपर्युक्त विषयों पर अपना अपना विचार उन्हीं के कृतियों को केन्द्र में रखते हुए  पैचर्चा को आगे बढ़ाते हुए काव्य गोष्ठी तक पहुँचे। काव्य गोष्ठी और परिचर्चा के पूर्व एकदम प्राचीनतम रिवाजों को बदलते हुए बिल्कुल नवीनीकरण ढंग से मंच का उद्घाटन साहित्यिक मंच की गरमा को नजर में रखते हुए गायन से मंच का उद्घाटन चन्दन के द्वाराकिया गया चन्दन जो कि इसी संस्था स्पेस के कलाकार हैं।गायन में इनको साथ दे रहे थे हारमोनियम पर अमरेश कुमार,नाल और तबला पर संयुक्त बड़न कर रहे दीपक कुमार,कोरश में साथ दे रहे थे संदीप और अभिजीत।इनके साथ अन्य साथी कलाकारिओं में उपस्थित थे:-मो•रहमान,चन्दन कश्यप,सोनू कुमार आदि।मुख्य अतिथि सह कार्यकर्मों की अध्यक्षता कर रहे चमथा उच्च विद्यालय के प्राचार्य एवं आर्य भट्ट शिक्षण संस्थान के संस्थापक अशोक कुमार "अमर"फ़िल्म जट जटिन के निर्माता सह रंगकर्मी डॉ•अनिल पतंग,वरिष्ठ कवि दीनानाथ सुमित्र, काव्य गोष्ठी मंच के संचालन कर रहे संत महावीरा किंडंगार्टरन के प्रचार सह जुझारु कवि प्रफुल्ल चन्द्र मिश्रा,वहीं साहित्यिक मंच के संचालन कर रहे रंगकर्मी सह युवा कवि अभिजीत कुमार "मुन्ना" ज्योतिषाचार्य सह कवि अरुण शाण्डिल्य,कुमार विश्वास के अंदाज में काव्य पाठ कर रहे विशाल कुमार,गायक रूपेश कुमार,गायक सह कवि संजीव शाही आदि के साथ  आयोजन को सफालता प्रदान करनेवाले सैकड़ों दर्शक अपनी गरिमामयी उपस्थित दर्ज करायी। इस कार्यक्रम में जिले के  तमाम गगणमान्यों की उपस्थिति आयोजन को सफल बनायें। आदरणीय भारतेंदु हरिश्चंद्र जी का हिंदी पत्रकारिता नाट्य व काव्य के क्षेत्र में भी बहुमूल्य योगदान रहा है। उन्होंने "हरिश्चंद्र पत्रिका" "कविवचन सुधा" व "बाल बिवोधनी" जैसी पत्रिकाओं का संपादन भी किया।भारतेन्दु एक उत्कृष्ट कवि, सशक्त व्यंगकार, सफल नाटककार, जागरूक पत्रकार, के साथ-साथ एक ओजस्वी गद्यकार भी थे!!

कोई टिप्पणी नहीं: