बेगूसराय : श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 4 सितंबर 2018

बेगूसराय : श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता।

kushti-on-krishnashtamai-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार)  आज श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष में जहाँ मेला तो लगती ही है,परन्तु यहाँ वनद्वार बेगूसराय में श्री चन्द्रमोहन कुमार के प्रयास से कुश्ती प्रतियोग्यता का भी भव्य आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एकता फाउण्डेशन एवं श्रीरामजानकी प्रॉडक्शन और लव यू दुल्हिन के निर्माता रजनीकान्त पाठक जी ने स्थानीय पहलवानों की ओर से प्रतिद्वंदी पहलवान से हाथ मिलाकर कुश्ती का उद्घाटन, कर कुश्ती का शुभारम्भ किया।इससे पहले आयोजन कर्ता चन्द्रमोहन कुमार ने रजनीकान्त पाठक को पुष्प माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ततपश्चात कुश्ती का शुभारम्भ किया गया।इस प्ररियोगिता में स्थानीय पहलवान के अलावा गोरखपुर, बनारस,पण्डारख और खगड़िया जिले से आये पहलवानों ने भाग लिया।अन्य अतिथियों में सेवा निवृत मिथलेश बाबू,भाजपा मण्डल के अध्यक्ष प्रदीप पाठक, एकता फाउण्डेशन के जिला संयोजक मनोज कुमार,नीमा चाँदपुरा के थाना प्रभारी संतोष शर्मा आदि गणमान्यजन उपस्थित थे।यहाँ के अखाड़े की कुस्तीयों का आनन्द लेने इन अतिथियों,उद्घाटन कर्ता पाठक जी के साथ लाखों की सँख्या में जनसैलाब देखने को मिला।

कोई टिप्पणी नहीं: