बेगूसराय : बरकरार रहे मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह अपने मेयर के चेयर पर। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 सितंबर 2018

बेगूसराय : बरकरार रहे मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह अपने मेयर के चेयर पर।

mayer-upendra-defend-chair-begusaray
बेगूसराय (अरुण कुमार), एक तरफ भारत बन्द तो दूसरे तरफ जीत का जश्न।जी हाँ पूर्व मेयर संजय कुमार ने वर्तमान मेयर के खिलाफ कुछ पार्षदो को अपने साथ मिलाकर या कुछ पार्षद पूर्व मेयर संजय कुमार से मिलकर वर्तमान मेयर उपेन्द्र प्रसाद सिंह के खिलाफ गुटबन्दी कर उनकी कुर्शी छीनना चाहा तो आज आपसी बैठक कर पूर्व और वर्तमान मेयर के विश्वासमत की चुनाव प्रक्रिया हुई तो वर्तमान मेयर 26 और पूर्व मेयर 16 वोट लाकर मेयर का ताज जिनके सिर पर शोभायमान थी उन्हीं के सिर शोभायमान रही।ये जीत उपेन्द्र प्रसाद सिंह की जीत नहीं है,ये जीत उनके कर्तव्यनिष्ठा की जीत है,ये जीत उनकी उदारता,आपसी समानताऔर सद्भावना की जीत है।यह भी सच है कि इनके जाने के बाद बेगूसराय को फिर इनके जैसा मेयर मिलना संभव ही नहीं।आज पूरा नगर एक तरफ s c/s t एक्ट के संशोधन में भारत बन्द का आह्वान किया तो एक तरफ नगर के सभी पार्षदों ने अपने कर्तव्य परायण महापौर के गले में जीत की हार पहनाकर अपने खुशियों का इजहार किया।महापौर उपेन्द्र प्रसाद सिंह  आपने ऊपर आए अविश्वास प्रस्ताव पर जीत दर्ज कर असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में उभरे हरदिल अजीज बेगूसराय के लोकप्रिय मेयर श्री उपेन्द्र प्रसाद सिंह जी को सभी पार्षदों ने अपने अपने तरफ से हार्दीक बधाई दिया कि कर्म और सहयोग में हमेशा विश्वास करने वालों के समक्ष घृणा,ईष्या और छल कपट की राजनीति करनेवाले कभी टिक नही सकते।

कोई टिप्पणी नहीं: